ताजा खबर

तहसील में रखे अभिलेखों का गहनता से किया निरीक्षण।

Desk

हापुड़ की धौलाना तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे नवनियुक्त हापुड़ डीएम अनुज सिंह।तहसील में रखे अभिलेखों का गहनता से किया निरीक्षण। नवनियुक्त हापुड़ डीएम ने धौलाना ब्लॉक का भी किया निरीक्षण।निरीक्षण में खामियां मिलने पर दिए सुधार के दिशा निर्देश।निरीक्षण के दौरान ब्लॉक में तैनात कर्मचारियों में रहा हड़कंप।डीएम के निरीक्षण के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली राहत की सांस।तहसील की बदली दशा व दिशा से खुश नजर आये डीएम। तहसील अधिकारी व कर्मचारी को लोगो से सौशल डिस्टेंस बनाये रखने के दिये दिशा-निर्देश।

Report :- Desk
Posted Date :- 28-02-2021