
नजीबाबाद के ही एक नामचीन हास्पिटल में हंगामा तब खड़ा हो गया, जब एक बच्ची की मौत हो गई।
बिजनौर। नजीबाबाद के ही एक नामचीन हास्पिटल में हंगामा तब खड़ा हो गया, जब एक बच्ची की मौत हो गई। मासूम बच्ची की मौत पर परिजनों ने हॉस्पिटल के डाक्टर पर आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन लगाने से ही बच्ची की मौत हुई। जिसके बाद हंगामा हो गया। मामला मारपीट पर उतर आया। इस दौरान हॉस्पिटल के कुछ स्टॉफ ने मिलकर परिजनों को खूब पीटा। जिसमें एक बुजूर्ग महिला का सिर फूट गया व कई घायल हो गए। परिजनों ने इस मामले अभी तहरीर नहीं दी है।
राज हॉस्पिटल में एक नवजात बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। इस पर गुस्साए डॉक्टर व स्टाफ ने परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। थाने में तहरीर दी गई है। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव रमनपुरा निवासी रामपाल ने शनिवार तड़के अपनी आठ वर्षीय पोती को जजी रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान ही बच्ची के परिजन और स्टाफ आपस में उलझ गया। आरोपी की डॉक्टर और स्टाफ ने परिजनों को जमकर पीटा।
