ताजा खबर

नेशनल हाईवे पर खनन से भरे ओवरलोड डम्पर से एक व्यक्ति को कुचला।
Desk
नजीबाबाद (मण्डावली)थाना क्षेत्र के ग्राम मीरमपुर बेगा नेशनल हाईवे पर खनन से भरे ओवरलोड डम्पर से एक व्यक्ति को कुचला। साईकिल सवार(19 वर्ष)के युवक की दर्दनाक मौत।मृतक ग्राम काटपुर निवासी नीरज पुत्र रामवतार बताया जा रहा है।मोके पर पहुँचे मण्डावली थानाध्यक्ष, डम्पर को अपने कब्जे में लिया।ओवरलोड खनन से भरे डम्पर ने कुचल, युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया।
Report :- Desk
Posted Date :- 27-02-2021
