ताजा खबर

जम्मू की साइबर सैल की टीम ने इंश्योरेंस के नाम पर लोगों से ठगी करके अपने बैंक खातों में रुपये डलवाने वाले गैंग का दबोचा

Desk

बिजनौर। जम्मू की साइबर सैल की टीम ने इंश्योरेंस के नाम पर लोगों से ठगी करके अपने बैंक खातों में रुपये डलवाने वाले गैंग का दबोचा है। गैग का सरगना फरार हैं। गैंग अब तक लोगों से 70 लाख रुपये अपने खातों में डलवा चुका हैं। जम्मू की साइबर सैल टीम प्रभारी मनोज गुप्ता की अगुवाई में बिजनौर पहुंची। शहर कोतवाली में तैनात दरोगा जर्रार हुसैन व सिपाही अरविंद कुमार को साथ लेकर बैराज मार्ग पर पैट्रोल पंप के पास से गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया। पकडे़े गरए सदस्यों में मंडावर थाने के गांव गोपालपुर निवासी गुलशेर, गांव दयालवाला निवासी विकास व दिलशाद को दबोच लिया। इनके पास से बैंक की पास बुक व एटीएम बरामद किए हैं। जम्मू की साइबर सैल ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। वहां से अपने साथ दिल्ली ले गई है। गैंग का सरगना हिमांशु दिल्ली में बताया जा रहा है। जम्मू की साइबर सैल काफी दिनों से गैंग की तलाश में जुटी थी।

Report :- Desk
Posted Date :- 27-02-2021