ताजा खबर

बिग ब्रेकिंग दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली: रेल के बढ़े किराए पर बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, सरकार महंगाई को लेकर संजीदा नहीं है, लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है, LPG सिलेंडर,पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ा, किसानों से सरकार बातचीत नहीं कर रही है।

➡दिल्ली: MP के जिला जज को SC से राहत नहीं मिली, यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में राहत नहीं, SC ने याचिका पर दखल से इनकार किया।

➡लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वकीलों का प्रदर्शन, 3 दिनों से कार्य बहिष्कार,प्रदर्शन कर रहे वकील, क्षेत्र विस्तार की मांग कर रहे लखनऊ के वकील, जीएसटी ट्रिब्यूनल को भी लखनऊ लाने की मांग।

➡लखनऊ: CM योगी ने PM मोदी का आभार व्यक्त किया, अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए 250 करोड़, 250 करोड़ की धनराशि के लिए आभार व्यक्त किया, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का धन्यवाद किया।

➡लखनऊ: लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों का प्रदर्शन, कर्मचारी काला फीता बांधकर कर रहे काम, सरकार से सेवा नियमावली लागू करने की मांग, 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन, मांगों पर विचार नहीं तो 
कार्य बहिष्कार करेंगे।

➡लखनऊ: CM आवास पहुंचे VDO-2018 के अभ्यर्थी, चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की कर रहे मांग, मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी ईको गार्डन भेजे गए।

➡लखनऊ: KGMU पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट में कार्यक्रम, एमएलसी एके शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए, TB संक्रमित बच्चों को टूलकिट,खाद्य सामग्री दी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रोग्राम, कार्यक्रम में 
कई वरिष्ठ डॉक्टर भी रहे मौजूद।

➡लखनऊ: धूमधाम से मनाया जा रहा हजरत अली का जन्मदिन, लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद, जगह-जगह गरीबों के लिए लगाया गया लंगर।

➡लखनऊ: लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स में चोरी की घटना, चोरों ने सेंध लगाकर ज्वैलर्स शॉप में चोरी की, अमीनाबाद पुलिस की रात्रि गश्त की खुली पोल, दीवार में सेंध लगाकर दुकान में चोरी की घटना, रात में 
अधिकारी, पुलिसकर्मी नहीं करते गश्त।

➡लखनऊ: लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स में चोरी मामला, जांच के लिए कमिश्नर और,एसटीएफ पहुंची, फॉरेंसिंग और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर, सीसीटीवी सहित तमाम साक्ष्य की पड़ताल, पड़ोस के खाली मकान की छत से घुसे चोर, चोरों ने दिया चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम।

➡लखनऊ: KGMU के कर्मचारी पर मारपीट के आरोप, प्राइवेट एंबुलेंस चालक ने लगाए आरोप, KGMU के कैजुअलटी के इंचार्ज पर आरोप, अस्पताल से मरीज ले जाने पर मांगी थी घूस, चालक से संविदा चालक ने मांगा था कमीशन, चालक ने कैजुअलटी इंचार्ज से की थी शिकायक, पुलिस से शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई।

➡लखनऊ: लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स में चोरी मामला, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का बयान, पड़ोस के मकान से चोर घुसे थे, गैस कटर से ताले और दरवाजे को काटा, अंदर स्ट्रांग रूम को नुकसान पहुंचाया है, ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान गायब है, मेन तिजोरियों को काटने की कोशिश की है, लेकिन चोर सफल नहीं हुए है, एसटीएफ को भी लगाया गया है, कितना कैश,ज्वैलरी गई अभी साफ नहीं है, जल्द इसका खुलासा होगा, घटना के वक्त सीसीटीवी बन्द थे।

➡लखनऊ: लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स में चोरी मामला, ज्वैलर्स के मालिक अरविंद रस्तोगी का बयान, कल बाजार बंद थी, आज शो रूम खोला गया तो जानकारी हुई, मौके पर गैस कटर और अन्य चीजें मिलीं, एक स्ट्रांग रूम से नकदी,ज्वैलरी चोरी हुई, अभी नही पता कितने की चोरी हुई है, रात में सीसीटीवी हम लोग बन्द कर देते हैं।

➡जयपुर: रॉबर्ड वाड्रा ने भगवान गणेश के दर्शन किए, रॉबर्ड वाड्रा ने राजनीति में आने का एलान किया, मैं राजनीति में आऊंगा, डूंगरी गणेश जी के दरबार में पूजा-अर्चना की। 

➡मेरठ: रोडवेज बस ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, बस चालक बस मौके पर छोड़कर फरार, बस की टक्कर से पुलिस जीप क्षतिग्रस्त, इंचौली थाने के मेरठ-पौड़ी हाइवे पर 
हादसा।

➡प्रयागराज: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू जाएंगे प्रयागराज, एयरपोर्ट से यमुनापार के बसवार जाएंगे अजय लल्लू, प्रभावित मछुआरों से मिलेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, मछुआरों को 10 लाख की मदद का सौंपेंगे चेक, 
कांग्रेस 1 से 20 मार्च तक निकालेगी अधिकार यात्रा।

➡वाराणसी: एयरपोर्ट पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, इन दिनों पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है, कंजूमर को थोड़ी दिक्कत आई है, जैसे-जैसे ठंडी जाएगी दामों में गिरावट होगी, यह एक अंतर्राष्ट्रीय मामला है, डिमांड 
बढ़ने से दामों में बढ़ोतरी हुई।

➡फिरोजाबाद: प्रेम-प्रसंग में घर बुलाकर युवक की हत्या, युवक को कमरे में बंधक बनाकर पीटा था, लाठी-डंडों और बेल्ट से युवक की पिटाई, पिटाई के बाद युवक का सिर गंजा किया, अस्पताल में इलाज के दौरान 
युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रसूलपुर थाने के प्रेमनगर इलाके की घटना।

➡मिर्जापुर: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आगमन, मां विंध्यवाशिनी का दर्शन पूजन करेंगे, 4 बजे आएंगे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, तीर्थ और पुरोहित कराएंगे दर्शन पूजन।

➡गोरखपुर: भू माफियाओं पर ADG जोन अखिल कुमार सख्त, जोन के सभी SSP-SP को दिए सख्त निर्देश, चिन्हित कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश, भूमाफियाओं की अवैध संपति की जाएगी जब्त, भूमाफियाओं 
पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश।

➡झांसी: भारत बंद को लेकर 2 व्यापारी संगठन आमने सामने, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने बाजार बंद कराया, दूसरी ओर झांसी व्यापार मंडल ने दुकानें खुलवाई, दोनों संगठनों में एक दूसरे की खिलाफत बनी हुई है, 
दोनों संगठनों के व्यापारियों में आपस में हुआ मतभेद।

➡महोबा: अन्तर्जनपदीय 3 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तीनों बदमाश, बदमाश अंशु राजपूत पैर में गोली लगने से घायल, अंशु 
राजपूत,विकास राजपूत पर 9-9 मुकदमे दर्ज, 3 अवैध तमंचे, 12 कारतूस, 2 खोखा बरामद, पनवाड़ी थाना क्षेत्र की झांसी रोड पर हुई मुठभेड़।

➡अलीगढ़: 3 मार्च को किसानों की महापंचायत, अखिलेश यादव किसानों को संबोधित करेंगे, टप्पल इंटरचेंज पर किसानों की महापंचायत, सपा नेता,कार्यकर्ता पंचायत की तैयारी में जुटे।

➡हाथरस: पुरानी रंजिश में गुंडों ने युवक को पीटा, पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेजा, कोतवाली हाथरस के जोगिया का मामला।

➡बिजनौर: जनसेवा केंद्र में लाखों की चोरी का मामला, पूछताछ करने गई पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, लाठी- डंडों से पुलिस की जमकर की पिटाई, दारोगा समेत 2 सिपाही गंभीर रूप से घायल, घायलों को कराया 
ज़िला अस्पताल में भर्ती, हफ्ते भर पहले हुई थी 13 लाख की चोरी, कोतवाली देहात के सादात इलाके का मामला।

➡हरदोई: ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ की मारपीट, सिपाही की नेमप्लेट और मोबाइल तोड़ा, हत्या केस में पूछताछ को गई थी पुलिस, महिलाओं समेत 7 नामजद पर मुकदमा, सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस 
दर्ज, हरपालपुर थाने के मिरगांवा गांव की घटना।

➡आगरा: यमुना के जंगल से हरे पेड़ों का कटान जारी, लकड़ी माफिया हरे पेड़ों पर चला रहे आरी, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जा रहे लकड़ियां, वन विभाग अधिकारी, कर्मचारी मौन, ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की 
मांग, बाह थाना क्षेत्र के सुंसार गांव का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा: तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर, हादसे में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, ट्रक में अचानक से लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, दनकौर के यमुना एक्सप्रेसवे की घटना।

➡ललितपुर: ललितपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही, कोर्ट ले जाते बंदी को खिलाई चाट, बंदी का चाट खाते वीडियो वायरल, बंदी का हाथ छोड़कर खिलाई चाट, बंदी खा रहा चाट,सिपाही बातों में लगे, जिला अस्पताल के 
गेट का है वीडियो।

➡मथुरा: कोसी कोटवन बॉर्डर पर पकड़ी अवैश शराब, चेकिंग में शराब का ट्रक छोड़कर चालक फरार, हरियाणा मार्का 500 पेटी शराब बरामद, हरियाणा से यूपी ले जाई जा रही थी शराब, शराब की कीमत 35 लाख बताई 
जा रही है।

➡कौशाम्बी: ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत, पहिए के नीचे दबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, कड़ा धाम थाना क्षेत्र का है मामला।

➡जालौन: 23 साल पहले युवक की हत्या का मामला, पूर्व थानाध्यक्ष को उम्रकैद की सुनाई सजा, विशेष जज डकैती कोर्ट ने सुनाई सजा, कदौरा थाना के ग्राम नाका का था मामला।

➡कानपुर: कानपुर में शादी अनुदान में बड़ा फर्जीवाड़ा, शादी अनुदान में लेखपाल-बाबुओं की मिलीभगत, तहसील में प्राप्त अनुदान आवेदनों में घपला, 2019-20, साल 2020-21 के आवेदनों की जांच, 1700 से अधिक मामलों की होगी जांच, 2 साल में 4 करोड़ का दिया शादी अनुदान, CDO की जांच 198 आवेदकों में 75% फर्जी, एक दम्पति समेत 2 लेखपालों पर FIR दर्ज, डीएम के आदेश पर बनाई गई कमेटी, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच।

➡पीलीभीत: संविदाकर्मी लाइन मैन कर तार की तस्करी, SDO दीपक नेगी की मिलीभगत से तस्करी, लाइनमैन के घर से लाखों का तार बरामद, कई कुंतल एल्यूमीनियम का तार बरामद, टुकड़ों में काटकर जमीन में पाया था तार, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस से गुंडागर्दी करने अमादा हुआ SDO, जहानाबाद इलाके के गौनेरा गांव का मामला। 

➡गाजियाबाद: पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या, गोली लगने से युवक की हुई मौत, बीचबचाव करने में युवक को गोली लगी, मसूरी थाने के कल्लुगढ़ी गांव की घटना।

➡देवरिया: जमीन के विवाद में पट्टीदारों में मारपीट, CCTV में मारपीट की तस्वीरें हुई कैद, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, सदर कोतवाली के चटनी गढ़ही का मामला।

➡प्रयागराज: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू पहुंचे बसवार, नाविकों को सौंपी 10 लाख के चेक की छायाप्रति, प्रभावित नाविकों से भी मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नाविकों की लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ खड़ी, नाविकों के लिए कांग्रेस निकलेगी अधिकार यात्रा।

➡कानपुर: केडीए के दागी इंजीनियरों पर मेहरबानी, जिस जोन में घूस लेते पकड़े गए वहीं फिर तैनाती, कार्रवाई के बाद फिर उसी जोन में तैनाती मिली, 2 दागी इंजीनियरों पर केडीए अफसर मेहरबान, बिल्डर,आम जनता से लाखों की वसूली करते थे।

➡हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा लापता, दलिता भाजपा नेता की बेटी हुई लापता, युवक पर भगा ले जाने का लगा आरोप, घर से स्कूल के लिए निकली थी छात्रा, युवक के खिलाफ SC-ST का केस दर्ज, मल्लावां थाना पुलिस जांच में जुटी।

➡शाहजहांपुर: छात्रा को जलाकर मारने का प्रयास मामला, तिलहर पुलिस ने किया घटना का खुलासा, रेप में विफल होने पर छात्रा को जलाया था, तीन छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़ित छात्रा की दोस्त पिंकी भी गिरफ्तार, 23 को अधजली हालत में मिली थी छात्रा।

➡महोबा: PWD राज्यमंत्री सीपी उपाध्याय पहुंचे महोबा, मृतक मुकेश पाठक के परिजनों से की मुलाकात, 13 फरवरी को वकील ने किया था सुसाइड।

➡कानपुर: 'पर्ल पेट' कंपनी पर परिवहन विभाग मेहरबान, मुम्बई,दिल्ली समेत कई राज्यों में किया फ्रॉड, विवेक नागपाल की पर्ल पेट को दिया काम, पुरानी गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलने का काम, मनमाने रेट पर पर्ल पेट बेच रही नम्बर प्लेट।

➡अलीगढ़: कारोबारी से 5 लाख लूट का खुलासा, 2 अभियुक्तों को पुलिस ने अरेस्ट किया, 5 लाख की जगह एक लाख की थी लूट, 4 लाख रुपए तिजोरी से ही बरामद हुए, लूटी हुई रकम में 50 हजार रुपए बरामद, 1 कार बरामद,SP देहात ने किया खुलासा।

➡जौनपुर: युवक ने चचेरे भाई पर फेंका सुतली बम, जमीनी विवाद को लेकर किया हमला, गंभीर झुलसा युवक अस्पताल में भर्ती, खुटहन क्षेत्र के कपसिया गांव का मामला।

➡मिर्जापुर: सपा सुप्रीमो पहुंचे शक्तेषगढ़ परमहंस आश्रम, अखिलेश ने स्वामी अड़गड़ानंद का आशीर्वाद लिया, 20 मिनट बाद मिर्जापुर के लिए हुए रवाना।

➡जालौन: गुंड़ों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा, सट्टा के मामले में हुआ व्यक्ति से विवाद, उरई के रामजानकीपुरम कॉलोनी का मामला।

➡मुरादाबाद: लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते रची गई थी पूरी साजिश, प्यार की चाह में पति को फंसाने की साजिश, प्रेमी चचेरे देवर के साथ भाभी ने रचा था ड्रामा, घर के जेवरात हड़पने के लिए रची थी साजिश, लूटी गई नगदी के साथ जेवरात बरामद किया, नागफनी के दीवान का बाजार मोती बाग का मामला।

➡देवरिया: लकड़ी के तस्करी के गैंग का खुलासा, एक ट्रक में लदी कीमती लकड़ी बरामद, बिहार राज्य में होनी थी लकड़ी की तस्करी, चार तश्कर अरेस्ट,ट्रक समेत लकड़ी सीज, सलेमपुर के मझौलीराज कस्बे का मामला।

➡कासगंज: एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मृतक पर युवती भगाने का झूठा आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सहावर थाने के कुंवरपुर गांव का मामला।

➡बहराइच: पुलिस चौकी में हुई दारू पार्टी का वीडियो वायरल, दारूबाज वर्दीधारियों ने किया खाकी को शर्मसार, पैग पर पैग मारते दिखे वर्दीधारी पुलिस कर्मी, पुलिसकर्मी राजाबाजार पुलिस चौकी पर हैं तैनात, नानपारा की राजाबाजार चौकी परिसर का मामला।

➡आगरा: गोली लगने से युवक की मौत, कमरे में पार्टी कर रहे थे 2 दोस्त, पिस्टल से चली गोली कनपटी पर लगी, पुलिस को मौके से अवैध पिस्टल बरामद, शमसाबाद रेलवे स्टेशन आवास का मामला।

➡बाराबंकी: दो बाइकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत, बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल, 2 साल की मासूम बच्ची बाल-बाल बची, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, बदोसराय के टिकुरी के पास का मामला।

➡सोनभद्र: दाल की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, देखते ही देखते पूरी अरहर जलकर राख, ग्रामीणों ने भीषण आग पर पाया काबू, राबर्ट्सगंज के सिंधोरा गांव का मामला।

➡बांदा: पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी को किया अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की गिरफ्तारी, अवैध बंदूक और कारतूस भी बरामद किया गया, बबेरू कोतवाली अंतर्गत कस्बे से किया गिरफ्तार।

➡अमेठी: पूर्व प्रधान की हत्या का मामला, पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल, मोहनगंज थाना क्षेत्र का मामला।

➡बुलंदशहर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, आरोपी चालक वाहन समेत हुआ फरार, सिकंदराबाद के NH-91 पर हुआ हादसा।

➡पीलीभीत: थाने के सामने सैक्स रैकेट का मामला, सीओ के आदेश पर आरोपी पर मुकदमा, आरोपी युवक को जेल भेज रही पुलिस, कपड़े की दुकान में चल रहा था गोरखधंधा, थाना बरखेड़ा के सामने का मामला।

➡सुल्तानपुर: दो दिन पूर्व 4 दुकानों में चोरी का मामला, पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 81 मोबाइल, LCD TV, लैपटॉप  हुआ बरामद, चोरी के अन्य सामान भी बरामद हुए, सीसीटीवी में कैद हुई थी चोरी की घटना।

➡सुल्तानपुर: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, घर से चोरी किया गया जेवरात बरामद, जयसिंहपुर के हालापुर तिराहे से गिरफ्तारी।

➡हापुड़: युवक के शव की सूचना से सनसनी, खेत में शव को दबाए जाने की आशंका, पुलिस शव निकालने को खोदवा रही खेत, गढ़ के माणकचौक गंब का मामला।

➡बाराबंकी: घर का लिंटर डालते समय दर्दनाक हादसा, मिक्सर मशीन से दबकर मजदूर की मौत, मिक्सर मशीन के गिरने से हुआ हादसा, मोहम्मदपुर खाला के बल्लोपुर का मामला। 

➡उन्नाव: पत्रकार के पिता ने की आत्महत्या, दारोगा पर प्रताड़ित करने का आरोप, जमीन पर कब्जेदारी का है मामला, दारोगा लगातार कर रहा था परेशान, परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान, दरोगा समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज, अचलगंज क्षेत्र के बेथर गांव का मामला। 

➡महोबा: 2 मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने शराब पीने से मौत की जताई आशंका, महोबा जिला अस्पताल का मामला।

➡सीतापुर: करंट लगने से युवक की मौत, मौत से परिवार में मचा कोहराम, थाना थानगांव इलाके में हुआ हादसा।

➡अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में मंथन, बैठक में समन्वय स्थापित करने पर हुआ मंथन, परिसर के भीतर-बाहर विकास के बीच समन्वय, प्रशासनिक टीम ने दिया एनिमेटेड प्रेजेंटेशन, कॉटेज इंडस्ट्री के माध्यम से मिलेगा रोजगार, ग्रामीणों को मुहैया कराया जाएगा रोजगार, निराश्रित महिलाओं के लिए बनेगा कौशल्या भवन, नींव खुदाई का कार्य 60% पूरा,बाकी मार्च तक होगा पूरा, अप्रैल में मंदिर की नींव भराई का कार्य होगा शुरू।

➡कानपुर देहात: 7 साल की मासूम के साथ हैवानियत, व्यक्ति ने मासूम के साथ किया रेप, खेतो में बेशुद हालात में मिली मासूम, अस्पताल में बच्ची की इलाज जारी, आरोपी व्यकित मौके से हुआ फरार, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, अकबरपुर के रनियां इलाके की घटना।

➡बदायूं: बिजली का तार टूटने से हुआ हादसा, तार टूटने से 2 दुकानों में लगी आग, आग लगने से हजारों का हुआ नुकसान, स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे, वजीरगंज के बिल्सी रोड पर हुआ हादसा।

➡बुलंदशहर: स्क्रैप कारोबारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, गोदाम में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, ससुराल में रहकर स्क्रेप का कारोबार करता था, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, सिकन्द्राबाद क्षेत्र के गुलावठी रोड की घटना।

➡कानपुर: BJP पार्षद खराब करना चाहते शहर का माहौल, मुस्लिम युवक के घर पर किया गया कब्जा, पार्षद प्रशांत शुक्ला और उनके साथी की गुंडई, सत्ता के नशे में चूर गुंडे पार्षद ने किया कब्जा, पीड़ित की सुनवाई नहीं कर रही बिधनू पुलिस।

➡सूरत: सूरत में अरविंद केजरीवाल को रोड शो, सूरत में रोड शो कर रही अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल के रोड शो में भारी भीड़, निकाय चुनावों में सफलता पर रोड शो, सूरत में 7 किलोमीटर लंबा रोड शो जारी, सूरत पालिका में AAP मुख्य विपक्षी पार्टी, मानगढ़ चौक से तक्षिला कॉम्प्लेक्स तक रोड शो।

--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 26-02-2021