ताजा खबर

अब की सुपरफास्ट बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली- राहुल गांधी के बयान पर पार्टी के नेता बटे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उठाए सवाल, कांग्रेस के G23 के कुछ नेताओं की बैठक, गुलाम नबी आज़ाद के घर पर कल बैठक हुई, देश के प्रत्येक मतदाता का सम्मान, चाहे वे कहीं के भी हों सभी का सम्मान।

➡दिल्ली- निर्दलीय विधायक के घर पर IT की रेड,  बलराज कुंडू के घर इनकम टैक्स की रेड, हरियाणा के महम के निर्दलीय विधायक हैं,  गुरुग्राम और दिल्ली के दफ्तर में IT टीमें, रोहतक के सेक्टर 14 स्थित घर पर भी रेड, कुंडू किसानों आंदोलन का भी करते रहे समर्थन, बलराज कुंडू ने सरकार से समर्थन वापस लिया है।

➡दिल्ली- पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा आज, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास।

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह असम के दौरे पर, असम में आज कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा।

➡दिल्ली- पश्चिम बंगाल के दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष, आज बंगाल दौरे पर रहेंगे BJP अध्यक्ष नड्डा, नड्डा शुरू करेंगे ‘लोखो सोनार बांग्ला’ अभियान।

➡लखनऊ- फर्जी शिक्षक को किया गया गिरफ्तार, फर्जी अभिलेखों के सहारे कर रहा था नौकरी, श्रावस्ती से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया, फरार 15 अन्य के खिलाफ बर्खास्तगी का नोटिस, श्रावस्ती BSA ने अंतिम नोटिस जारी किया।

➡लखनऊ- CFI महासचिव रऊफ शरीफ से पूछताछ मामला, रऊफ शरीफ से STF की पूछताछ का मामला, रऊफ के बैंक खाते में आए थे 35 लाख-सूत्र, विभिन्न बैंक खातों,देशों से आई थी ये रकम-सूत्र, लखनऊ से गिरफ्तार बदरुद्दीन,फिरोज से भी संबंध, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए फंडिंग का आरोप।

➡लखनऊ- मुरादनगर के श्मशान घाट हादसा मामला, हादसे की जांच रिपोर्ट एसआईटी को सौंपी, CBRI ने अपनी जांच रिपोर्ट SIT को सौंपी, घटिया निर्माण सामग्री के चलते गिरी थी छत, घटिया निर्माण साम्रगी की बात आ गयी सामने, SIT ने CBRI से तकनीकी सहयोग मांगा था।

➡लखनऊ- सार्वजनिक मार्गों पर बने धर्मस्थलों का मामला, ऐसे धर्म स्थलों को हटाने के लिए क्या किया-HC, HC ने 17 मार्च तक तलब की अनुपालन रिपोर्ट, आदेश के अनुपालन पर तलब की सरकार से रिपोर्ट,  3 जून 2016 को हाईकोर्ट ने दिया था आदेश, सार्वजनिक मार्गों से धर्मस्थल हटाने का आदेश था।

➡लखनऊ- राज्य सरकार ने विकास प्राधिकरण सेवा से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को बड़ी राहत दी,विकास प्राधिकरण के पेंशनधारकों को भी राज्य कर्मियों के समान सातवें वेतनमान के बाराबर पेंशन मिलेगी,करीब 2000 पेंशनधारकों को इसका लाभ मिलेगा, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने शासनादेश जारी किया।

➡लखनऊ- कृषि कानूनों,मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आज करेंगे विरोध प्रदर्शन, उदयगंज डायमंड डेरी से DM कार्यालय तक पैदल मार्च,12 बजे से कांग्रेस कार्यकर्ता निकालेंगे पैदल मार्च।

➡लखनऊ- राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, पंचायत चुनाव को लेकर की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लखनऊ समेत 35 जनपदों की समीक्षा की गई, एक जनपद में एक चरण में चुनाव कराने की तैयारी, निर्वाचन कराए जाने की तैयारी के निर्देश जारी।

➡लखनऊ- ग्राम पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति से जुड़ी खबर, नियुक्ति की वैधता को चुनौती देने वाली जनहित याचिका, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में 3 मार्च को सुनवाई।

➡लखनऊ- स्कूलों में कोरोना केस मिलने पर अलर्ट, कोरोना को लेकर फोकस टेस्टिंग बढ़ाया, अब स्कूल-कॉलेजों में रैंडम सैम्पलिंग होगी, अगले 4 दिनों तक संस्थानों में जांच की जाएगी।

➡लखनऊ- BJP के मोर्चा, प्रकोष्ठों,बोर्डों जल्द नियुक्ति, मोर्चा, प्रकोष्ठों,बोर्डों में अध्यक्षों की नियुक्ति, अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की जल्द होगी घोषणा, BJP प्रदेश अध्यक्ष,संगठन महामंत्री ने की चर्चा।

➡लखनऊ- यूपी में छूटे फ्रंट लाइन वर्करों को लगेगा वैक्सीन, छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को भी लगेगा वैक्सीन, 2 लाख 40 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन, टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं 2731 केंद्र।

➡झांसी- बीजेपी का पार्षद धरने पर बैठा, नगर पालिका समथर में धरना, चेयरमैन,उनके भाई पर गंभीर आरोप, टेंडरों में हेराफेरी करने का आरोप, खुद की हत्या कराने की आशंका जताई।

➡लखीमपुर खीरी- किसान महापंचायत का आयोजन आज, रालोद नेता जयंत चौधरी शामिल होंगे, करीब 12.30 बजे पहुचेंगे जयंत चौधरी, कांग्रेस के कई नेता भी पंचायत में शामिल होंगे, पीलीभीत बार्डर पर हजारों किसान पहुचेंगे, संपूर्णानगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजन।

➡मिर्ज़ापुर- सपा का 3 दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आज से कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर होगा शुरूविंध्य क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश यादव कार्यकर्ताओ को देंगे जीत का मंत्र, आज प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम करेंगे शुरुआत, कल प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे अखिलेश यादव, दो दिन मिर्जापुर में रहेंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश, मंडलस्तरीय सपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।

➡वाराणसी- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का वाराणसी दौरा, वाराणसी में 2 दिवसीय दौरे पर BJP अध्यक्ष, 28 फरवरी को वाराणसी पहुंचेंगे जेपी नड्डा,16 जिलों के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, संगठन के लोगों के साथ 2 दिनों तक मंथन, नवनिर्मित BJP कार्यालय का करेंगे अनावरण, BJP कार्यकर्ता करेंगे जेपी नड्डा का भव्य स्वागत।

➡बरेली- 300 बेड वाले अस्पताल में किया गया खेल, 2 करोड़ के ऑक्सीजन सिस्टम में बड़ा खेल, अस्पताल की ऑडिट जांच में हुआ खुलासा, नियम विपरीत लगाया ऑक्सीजन सिस्टम, सिस्टम लगवाने में विभाग ने की जल्दबाजी, जनरल वार्ड का बजट इमरजेंसी वार्ड में खर्च किया, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी जांच के घेरे में।

➡मेरठ- वकील सुसाइड केस में अड़े वेस्ट के वकील, 1 मार्च तक जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल, डीएम आफिस के सामने जारी रहेगा अनशन, BJP विधायक समेत आरोपियों की गिरफ्तारी हो, आरोपियों में से एक ने की थी आत्महत्या, BJP विधायक की प्रताड़ना से वकील सुसाइड।

➡बाराबंकी- सेठ विशंभर नाथ इंस्टीट्यूट की मनमानी, इंस्टीट्यूट की मनमानी पर भड़के छात्र, परीक्षा में छात्रों को नही दे रहा सेशनल कॉपी, कॉलेज प्रशासन नहीं दे रहा सेशनल कॉपी, स्कॉलर फार्म भी अभी तक नहीं किया फारवर्ड, पुलिस और प्रशासन के मनाने पर माने छात्र, सेठ विशंभरनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी का मामला।

➡नोएडा- पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, 2 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, गोली लगने से एक बदमाश घायल, घायल बदमाश हॉस्पिटल में भर्ती, नोएडा के सेक्टर 54 इलाके में मुठभेड़, दूसरा बदमाश कॉम्बिंग के दौरान अरेस्ट, सेक्टर 24 थाना इलाके की घटना।

➡ग्रेटर नोएडा- यमुना एक्सप्रेस वे पर हो रही दुर्घटनाओं का मामला, यमुना प्राधिकरण ने IRP,IMC पर FIR के दिए आदेश, यमुना एक्सप्रेसवे की जिम्मेदारी IRP,IMC के पास है, दिल्ली IIT के सुझावों को अमल में नहीं लाया गया,  दुर्घटनाओं से बचने के लिए IIT ने दिए थे सुझाव, CEO अरुनवीर सिंह ने FIR के दिए आदेश, बीटा 2 थाने में दर्ज होगा मुकदमा।

➡गाजियाबाद- पुलिस ने अपहृत बच्चों को किया बरामद, कुछ घंटों में ही सकुशल किया बरामद,  कल इंद्रगढ़ी से अपहृत हुये थे दो बच्चे, अपहृत की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, महरौली फाटक से बरामद बच्चे बरामद, अभियुक्त को जेल भेजने की तैयारी।

➡अयोध्या- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे, भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे अयोध्या,  हनुमान गढी,श्री रामलला का कर रहे दर्शन पूजन, 10 बजे हाइवे के निकट राजाराम पैलेस में प्रेसवार्ता, बस्ती में किसान पंचायत में शामिल होने जाएंगे।

➡पीलीभीत- जयंत चौधरी की किसानों के साथ महापंचायत, 12 बजे पीलीभीत पहुंचेगे जयंत चौधरी, कई हजार किसान पंचायत में शामिल होंगे, लाखों किसान इकट्ठा होने की संभावना, लखीमपुर के संपूर्णानगर में होगी महा पंचायत।

➡अलीगढ़-पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, दोनों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, हत्या, लूट, पशु चोरी के मामलों में थे फरार, बुलेट बाइक, तमंचा और कारतूस किया बरामद, थाना लोधा इलाके के राइट पर हुई मुठभेड़।


➡गाजियाबाद- पेट्रोल डीजल,गैस सिलेंडर के दाम बढ़ोतरी मामला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अर्धनग्न होकर प्रदर्शन, प्रदर्शन को नहीं दी गयी है इजाजत, शहर के व्यस्त बाजारों में करेंगे प्रदर्शन।

➡गोरखपुर- ADG ने किया फायर स्टेशन का निरीक्षण, फायर स्टेशन में हाइड्रोलिक प्लेटफार्म देखा, अग्निशमन के वाहनों का रेस्पॉन्स टाइम देखा, सड़क किनारे ठेले और खोमचों वालों से की बात।

➡ललितपुर- छात्रा की मौत को परिजन बता रहे हत्या, प्रेम प्रसंग में छात्रा की मौत की आशंका, आरोपी प्रेमी युवक परिजन समेत फरार, कोतवाली के पिसनारी में मिला था शव।

➡फर्रुखाबाद- मेला रामनगरिया मनोरंजन क्षेत्र में पुलिस गुंडई, पुलिस कर्मी झूला संचालकों को दिखा रहे गुंडई, ड्यूटी छोड़ मनोरंजन क्षेत्र में कर रहे मौज-मस्ती, थाना मेला रामनगरिया क्षेत्र का मामला।

------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 25-02-2021