ताजा खबर

बिग ब्रेकिंग दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली- देश में किसान आयोग बनाने की मांग में याचिका, मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई, आर्थिक,कानूनी अधिकार के लिए आयोग की मांग, आयोग बनाने की मांग को लेकर SC में याचिका दाखिल।

➡दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, FDI को लेकर भारत में अच्छा माहौल, आज निवेशकों में उत्साह और बढ़ी, ‘111 ट्रिलियन की इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रहे’, प्राइवेट सेक्टर नई तकनीकि लाते हैं, टैक्स सिस्टम को आसान बनाया जा रहा, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए राज्यों में स्पर्धा’, देश में रोजगार और निवेश बढ़ेगा, भारत में नए अवसरों का खुला आसमान, देश की विकास यात्रा में नया अध्याय जुड़ेगा, निजीकरण को लेकर पीएम मोदी का बयान, सरकार का काम उद्योगों का समर्थन करना, सरकार का काम कारोबार करना नहीं है, पारदर्शिता बढ़ाई जा रही है। 

➡दिल्ली-AIIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया का बयान- कोरोना के दोनों टीके बहुत महंगे नहीं, भारत बायोटेक,सीरम संस्थान के टीके महंगे नहीं, हर कोई कोरोना के टीके वहन करने में सक्षम होगा, नया स्ट्रेन अधिक संक्रामक नहीं लगता।

➡लखनऊ- कोरोना वायरस का असर स्कूलों में दिखा, लामार्ट्स स्कूल में 6 स्टाफ पॉजिटिव पाए गए, CMO और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी पहुंचे स्कूल, स्कूल में दिशा निर्देश के बाद अलर्ट जारी किया, संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की होगी जांच।

➡लखनऊ: असलहा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार के मुंगेर का निवासी है गुड्डू , एसटीएफ ने प्रयागराज से किया अरेस्ट, 4 पिस्टल और 8 मैग्जीन बरामद की।

➡लखनऊ- प्रदेश में कल 1,20,131 सैम्पल की जांच की, अब तक 3,07,89,576 सैम्पल की जांच हुई, पिछले 24 घंटे में 131 नए कोरोना केस मिले, प्रदेश में 2,190 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, अब तक 5,92,192 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज।

➡लखनऊ: लाखों की ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, अमेरिकन कंपनी से 42 लाख ठगे थे, मास्क सप्लाई के नाम पर की थी ठगी, कोरोनाकाल में मास्क के नाम पर की ठगी, अमेरिकन डिवाइसेज कंपनी से की थी ठगी, हजरतगंज पुलिस ने अभयराज को किया अरेस्ट।

➡लखनऊ: कमर्शियल प्लाट और दुकानों को लेकर बैठक, एलडीए वीसी अधिकारियों के साथ कर रहे बैठक, कमर्शियल संपत्तियों को लेकर हो रही बैठक। 

➡लखनऊ: लव जिहाद पर विधेयक विधानसभा में पास हुआ, धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2021 पास, धर्म संपरिवर्तन विधेयक विधानसभा में पास, विधेयक को विधान परिषद भेजा गया, यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 पास।  

➡कानपुर- गुमशुदा 4 किशोरी और 2 युवतियां बरामद, चकेरी पुलिस ने चलाया 72 घंटे का अभियान, लड़कियों को भगाने के 4 आरोपी भी अरेस्ट, अलग-अलग जिलों से किशोरियां,युवती बरामद।

➡कानपुर देहात: महिला की गोली मारकर हत्या से सनसनीम, पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, पारिवारिक कलह में पत्नी की हत्या की, अवैध तमंचा से गोली मारकर हत्या की, हत्याकर तमंचा के साथ थाने पहुंचा पति , शिवली के शंकरनगर मोहल्ले की घटना। 

➡कानपुर- नशे में धुत महिला ने मचाया उत्पात, नशेबाज महिला का वीडियो हुआ वायरल, आए दिन राहगीरों को करती है परेशान, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, महिला ने पुलिस को जमकर छकाया, बिल्हौर थाने के डुडवा जमौली का मामला.

➡बुलंदशहर: गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल, एक ही परिवार के 5 लोगों को सकुशल बचाया, वीडियो में गंगा में डूबते दिख रहे 5 लोग, नरोरा गंगाघाट का बताया जा रहा है वीडियो।

➡प्रयागराज: प्रतियोगी छात्रों और पुलिस में हुई झड़प, पुलिस ने कई छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा , दर्जनों छात्रों को हिरासत में भी लिया गया, सिविल लाइन में प्रदर्शन के दौरान झड़प , खाली पदों पर भर्ती विज्ञापन की है मांग।

➡ललितपुर: कच्ची शराब बनाने बाले अडडे पर छापा, 3 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया, 250 लीटर अबैध शराब को जप्त किया, 1 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मड़ावरा की तिसगना मंडी के कबूतरा डेरा का मामला।

➡बुलंदशहर: मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों में सड़क पर जमकर चले लात घूंसे, मारपीट में दोनों पक्ष की महिलाएं भी शामिल, सैलून का सामना बेचने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बुलंदशहर के रामघाट का बताया जा रहा वीडियो। 

➡गोंडा: सरकारी स्कूल में दवाई जलाए जाने का मामला, खबर चलने से बौखलाए अध्यापक ने दी धमकी, पत्रकार को फोन कर सुनाई खरी-खोटी, खबर चलाने पर अंजाम बुरा होने की धमकी, स्कूल में भेजी जाती एक्सपायरी दवाई-अध्यापक, बच्चों को खिलाते ही तबीयत बिगड़ जाती है, तबीयत बिगड़ने पर डंडा लेकर पहुंचते हैं गार्जियन, गाली देकर पूछते हैं कौन सी दवा दिए हो, सांसद के स्कूल में होता सबसे ज्यादा गलत काम, वायरल ऑडियो पर बीएसए ने साधी चुप्पी, बेसिक शिक्षा मंत्री और शासन में हुई शिकायत। 

➡मेरठ: घर में घुसकर महिला की हत्या का मामला, परिजनों,ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम, पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है परिजन, मुआवजे, गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम, कल सरधना थाना क्षेत्र में हुई थी हत्या।

➡नोएडा: झारखंड के पूर्व गवर्नर प्रभात कुमार का ईमेल हैक, ई मेल हैक कर हैकरों ने कई लोगों से मांगे रुपए, हैकर ईमेल के ज़रिए कई लोगों से ले चुके रुपए, आईटी एक्ट में सेक्टर 39 में दर्ज हुआ मुकदमा।

➡कानपुर: गंगा में मछली पकड़ रहे मछुआरों पर शिकंजा, बैराज से 4 लोगों की पुलिस ने गिरफ्तार किया, पकड़े गए लोगों से 50 किलो मछली बरामद की, पुलिस ने दो नावों को भी लिया कब्जे में। 

➡बुलंदशहर: 1100 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने पकड़ी, होली, चुनाव के लिए लाई गई थी शराब, अरुणाचल प्रदेश की शराब पुलिस ने पकड़ी, पुलिस,आबकारी टीम को देखकर आरोपी भागे, एक आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार, बुलंदशहर के गुलावठी में की छापेमारी।

➡वाराणसी: सपा सुप्रीमो अखिलेश का वाराणसी दौरा, 27 फरवरी को वाराणसी जाएंगे अखिलेश, संत रविदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल।

➡आगरा: चंबल बीहड़ में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू, जैतपुर थाने के चंबल बीहड़ की घटना।

➡बदायूं: बीएसए का घेराव कर ऑफिस में जमकर हंगामा, कनिष्ठ सहायक के पदस्थापित करने पर हंगामा, पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया , हंगामे को देखकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स, BSA ऑफिस में तैनात है कनिष्ठ सहायक अमित , एक समाज के लोगों पर हंगामा करने का आरोप , मुझे कुछ होता है तो कनिष्क सहायक इसके जिम्मेदार-BSA। 

➡बिजनौर: गेहूं की फसल पर किसान ने चलाया ट्रैक्टर, 5 बीघे गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, सर्किल रेट, कृषि कानून से थी नाराजगी, नहटौर थाने के खजुराजट इलाके का मामला। 

➡मुजफ्फरनगर: भोपा थाने में हाथ जोड़कर अपराधी का सरेंडर, गौ तस्कर ने शपथ पत्र देकर अपराध से की तौबा, पुलिस के ऑपरेशन क्लीन से अपराधियों में हड़कंप, हत्या,गोकशी के 8 मुकदमे है गौतस्कर पोदी पर, मुजफ्फरनगर के भोपा थाने का मामला।

➡कानपुर: पिंटू सेंगर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी मकबूल की सुल्तानपुर से गिरफ्तारी, अवैध असलहे के साथ पुलिस ने पकड़ा, चकेरी पुलिस मकबूल को कानपुर लाएगी।

➡जौनपुर: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आगमन कल, 11.20 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे अखिलेश, पूर्व विधायक स्व.ज्वालाप्रसाद के घर जाएंगे , मृतक कृष्णा यादव के परिजनों से भी मिलेंगे। 

➡सोनभद्र: भ्रष्टाचार को लेकर 23 सभासद धरने पर , अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे सभासद, EO, अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप, राबर्ट्सगंज नगर पालिका का मामला।

➡सीतापुर: युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास, युवक ने कुल्हाड़ी से खुद का गला काटा, गला काटने से युवक की हालत गंभीर, परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र का मामला।

➡आगरा: रुपए के लेनदेन में दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , महिला ने चप्पलों से की जमकर पिटाई, डौकी थाना क्षेत्र के हौद का मामला।
 
➡अम्बेडकरनगर- तेज रफ्तार पिकप ने बाइक में मारी टक्कर, सड़क हादसे में पिता, बेटी की दर्दनाक मौत, हादसे में परिवार के 2 अन्य लोग भी घायल, आलापुर थाना क्षेत्र के इंदईपुर में हुआ हादसा।

➡बस्ती- कल से पूर्वांचल में किसान पंचायत की शुरुआत, मुंडेरवा में किसान महापंचायत का आयोजन कल, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत लेंगे हिस्सा, कई जनपदों के किसान महापंचायत में लेंगे हिस्सा, कृषि कानून के खिलाफ बुलाई गई महापंचायत, मुंडेरवा में उमड़ेगा किसानों का जनसैलाब, पुलिस प्रशासन कार्यक्रम स्थल पर पैनी नजर.

➡बांदा- बदमाशों ने घर में घुसकर की डकैती, 3 लोगों को बंधक बनाकर की लूटपाट, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, मरका थाने के मऊ गांव का मामला।

➡लखीमपुर खीरी- नहरो में गन्दा शीरा युक्त पानी छोड़ा जा रहा, प्राइवेट क्रेशर नहरो में गन्दा पानी छोड़ रहे हैं, गणेश,बालाजी, बजरंग शुगर मिलों से आ रहा दूषित पानी, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार बने मौन, निघासन के पलिया रोड पर बनी है तीनों क्रेशर।

➡शामली- किवाना में किसानों की महापंचायत सैंकड़ों की संख्या में किसान पंचायत में पहुंचे, मलिक खाप के चौधरी हरिकिशन भी मौजूद, पंचायत में कृषि कानून को लेकर चर्चा जारी, किवाना के मंदिर प्रांगण में चल रही पंचायत।

➡आगरा: भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान, केंद्र सरकार को बताया देश का लुटेरा, 'सरकार का तख्ता पलट करेंगे किसान', 'सरकार को झुकाकर मानेगा किसान', आंदोलन में बना नया समाज- टिकैत, 'अब किसान समाज के नाम से पहचान', '40 लाख ट्रैक्टरों से दिल्ली में होगा प्रदर्शन', 'जब तक कानून वापसी नहीं घर वापसी नहीं।

➡मथुरा- संदिग्ध परिस्थितियों में 2 छात्राएं लापता, 11वीं, 12वीं की 2 छात्राएं हुई लापता, कल स्कूल से लौटते समय हुई लापता, छात्राओं के परिजन पहुंचे वृंदावन कोतवाली, छात्राओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज, स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप।

➡बलिया- चलती बाइक पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, करंट लगने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत,3 युवकों की मौत से गांव में पसरा मातम, बैरिया थाने के लालझरी में दर्दनाक हादसा।

➡सिद्धार्थनगर- तीन दिवसीय होगा कपिलवस्तु महोत्सव, 15 मार्च से 17 मार्च तक चलेगा महोत्सव, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी होंगी शामिल, मैथिली ठाकुर समेत कई दिग्गज पहुंचेंगे।

➡प्रयागराज- निषाद समुदाय के लिए कांग्रेस की पदयात्रा, 1 मार्च से 20 मार्च तक नदी अधिकार यात्रा, प्रयागराज के बसवार गांव से निकलेगी यात्रा, बलिया के मांझी घाट तक जाएगी पदयात्रा।

➡आगरा-अवैध शराब की भट्टियों पर कार्रवाई, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब बनाने के उपकरण हुए बरामद, लहन, कास्टिक सोडा, यूरिया किया बरामद, फतेहाबाद कस्बे के अर्जुन नगर का मामला।

➡अमरोहा- में युवती का हाई प्रोफाइल ड्रामा, युवक पर शादी का झांसा देने का आरोप, शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया, विदेश से लौटे युवक के घर पहुंची युवती, अमरोहा के बछरायूं थाना क्षेत्र का मामला.

➡बलिया: बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत, चलती बाइक पर गिरा जर्जर विद्युत तार, करंट लगने से तीनों युवकों की हुई मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, दर्जनों शिकायतों के बाद नहीं बदले तार, बैरिया थाने के लालझरी में दर्दनाक घटना।

➡शाहजहांपुर: बच्चियों के साथ हैवानियत का मामला, रेप में विफल होने पर की गई थी हत्या, दूसरी बच्ची को घायल किया गया था, आरोपी अनिल उर्फ चमेली गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद, थाना कांट क्षेत्र की घटना।

------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 24-02-2021