ताजा खबर

अब की सुपरफास्ट बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली: राज्यों में चुनाव को लेकर बैठक, तारीखों की घोषणा से पहले अहम बैठक, चुनाव आयोग की आज होगी बैठक, 5 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव, अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में चुनाव, तमिलनाडु, केरल, असम में चुनाव, केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव होना हैं।

➡दिल्ली: दिल्ली हिंसा के आरोपी ने किया फेसबुक लाइव, लक्खा सिधाना ने फिर किया फेसबुक लाइव, पंजाब में बैठकर दिल्ली पुलिस को चैलेंज किया, अगर पुलिस की गिरफ्त में आ गया, तो बात अलग है, लेकिन जब तक बाहर रहूंगा, लगातार किसान आंदोलन के साथ खड़ा रहूंगा।

➡दिल्ली: बंगाल ड्रग्स केस में बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी नेता राकेश सिंह और उनके बेटे अरेस्ट, पुलिस जांच में हस्तक्षेप पर किया गिरफ्तार, बीजेपी युवा मोर्चा सचिव भी अरेस्ट हुई थी, पामेला गोस्वामी की भी कोकीन के साथ अरेस्टिंग, दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर में गिरफ्तारी।

➡दिल्ली: मुख्तार अंसारी को यूपी लाने पर सुनवाई, पंजाब जेल से यूपी लाने के मामले में सुनवाई, यूपी सरकार की याचिका पर SC में सुनवाई, पिछली सुनवाई में SG ने रखा था पक्ष, मुख्तार की दुर्दांतता की बात कोर्ट में बताई थी, मुख्तार का समर्थन न करने की मांग की थी, पंजाब सरकार मुख्तार को नहीं भेजना चाहती, मुख्तार के लिए लड़ाई लड़ रही पंजाब सरकार।

➡दिल्ली: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, कई राज्यों में बढ़ते कोरोना मामले पर फैसला, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली आने पर दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट, 5 राज्यों से आने वालों को दिखानी होगी रिपोर्ट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दिल्ली आने पर देनी होगी रिपोर्ट, महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ से आने पर रिपोर्ट देने होगी, मध्य प्रदेश और पंजाब से आने पर देनी होगी रिपोर्ट, RT-PCR रिपोर्ट दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी।

➡लखनऊ: फ्रंट लाइन वर्करों के टीकाकरण का अंतिम दिन, अब तक 12 लाख फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन, आज और फ्रंट लाइन वर्करों को लगाया जाएगा टीका, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने जारी किया आदेश।

➡लखनऊ: विधानसभा की कार्रवाई 11 बजे से होगी शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, 12.30 बजे सीएम धन्यवाद दे सकते हैं।

➡लखनऊ: सीएजी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, खर्च का हिसाब नहीं दे पा रहें दर्जनों विभाग, 23832 करोड़ का हिसाब नहीं दे पा रहे विभाग, सीएजी की 2018-19 संबंधित रिपोर्ट में खुलासा, वित्त लेखा खंड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अनुदान राशि 12 महीने में होनी चाहिए खर्च, खर्च का लेखा 18 माह में भेजा जाना चाहिए, प्रमाण पत्र महालेखाकार को भेजा जाना चाहिए।

➡लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों में भारी मनमानी, बच्चों को जूते देने में भारी अनियमितता, टेंडर पाने वाली कंपनी ने की अनियमितता, बिना नाप लिए स्कूलों में जूते की सप्लाई।

➡लखनऊ: बजट से निराश कर्मचारियों ने आंदोलन की दी चेतावनी, बजट में कर्मचारियों को नहीं दी गई राहत, कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जताई नाराजगी, कर्मचारियो की मांग बकाए भुगतान, संस्तुतियो को लागू करने के की घोषणा नहीं, जिसको लेकर कर्मचारी संगठन करेंगे जल्द आंदोलन।

➡लखनऊ: लोकसभा,विधानसभा स्पीकर की याचिका पर सुनवाई, डिप्टी स्पीकर के चुनावी याचिका पर सुनवाई कल, कोर्ट ने अगली सुनवाई पर आदेश जारी किए, वकीलों को निर्देश लेकर पक्ष पेश करने के आदेश, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में 25 फरवरी को सुनवाई, बीजेपी ने राज्यपाल की अनुमति से की पोस्टिंग, अपना डिप्टी स्पीकर बीजेपी ने किया पोस्ट, विधान परिषद में सपा के सदस्य सबसे ज्यादा हैं।

➡लखनऊ: अभ्युदय योजना के तहत अब 10 लाख युवाओं को मिलेगा टैबलेट, सरकार जल्द ही युवाओं को टैब देने की करेगी व्यवस्था, निशुल्क कोचिंग के लिए अब 28 फरवरी तक आन लाइन हो सकेगा आवेदन, सरकार ने टैब पाने वाले छात्रों की पात्रता जल्द करेगी घोषित, 5 से 6 मार्च तक आन लाइन प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात क्लासों में मिलेगा प्रवेश।

➡लखनऊ: मथुरा में एक्सप्रेस-वे पर हादसे का मामला, सीएम योगी ने जताया गहरा दुख, प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश, पीड़ितों की यथासंभव सहायता के दिए निर्देश।

➡लखनऊ: दिनेश लाल निरहुआ डिप्टी सीएम से मिले, डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मिले निरहुआ, 7-कालिदास मार्ग पर हुई शिष्टाचार भेंट।

➡लखनऊ: विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी, राज्यपाल के अभिभाषण पर दे सकते हैं धन्यवाद, सीएम योगी 12:30 बजे दे सकते हैं धन्यवाद, विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन विधेयक पारित होगा, इसके अलावा तीन और विधेयक पारित कराए जाएंगे, सभी विधेयक विधान सभा पटल पर रखे जा चुके हैं, पटल पर 18 फरवरी को ही रखे जा चुके हैं विधेयक।

➡लखनऊ: 28 जिलों में MRI मशीन का काम ठंडे बस्ते में, PPE मॉडल पर लगनी थी 28 जिलों में मशीनें, लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल को चुना गया, मशीन लगाने के लिए नए भवन का निर्माण हुआ, ढाई माह से नए भवन में लटका हुआ है ताला, अभी सिर्फ लोहिया अस्पताल में लगी है मशीन, 2500 रूपए में मरीजों का होता है MRI, गरीब मरीजों के लिए लाई गई योजना ठंडे बस्ते में।

➡लखनऊ: 55500 मदरसा शिक्षकों को वेतन नहीं, 55 महीने से शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, ग्रेजुएट शिक्षकों का वेतन 6 हजार रूपए, बीएड किए शिक्षकों को वेतन 12 हजार रूपए, विशेष विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को वेतन नहीं, मदरसा शिक्षकों के संघ ने की सरकार से मांग, शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने की मांग की।

➡गोरखपुर: भ्रष्टाचार मामले में उप श्रमायुक्त निलम्बित, उप श्रमायुक्त असित कुमार सिंह निलंबित, पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित, गैर कानूनी तरीके से अवैध वसूली की शिकायत, अवैध तरीके से रुपए कमाने के दोषी पाए गए, लक्ष्मीकांतम डेवलपर्स प्रा.ली. सेस निर्धारण में दोषी।

➡बरेली: वन विभाग की लापरवाही से हिरण की मौत, वाहन की टक्कर से घायल हो गया था हिरण, बिथरी वन दरोगा ने फरीदपुर क्षेत्र बताते मना किया, सीमा विवाद के चलते हिरण ने तड़पकर तोड़ा दम, बिना पोस्टमार्टम कराए वन कर्मियों ने किया दफन, भुता के राजपुरी नवादा के ग्रामीणों ने दी सूचना।

➡गोरखपुर: छात्रा से रेप के आरोप में निदेशक पर केस, पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक पर केस, SPM इंस्टीट्यूट पैरामेडिकल के निदेशक पर केस, निदेशक शंभु शरण गुप्ता पर केस दर्ज हुआ, छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज, शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप, पीपीगंज पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी, पीपीगंज के गोलिगंज में है पैरामेडिकल कॉलेज।

➡संभल: खनन इंस्पेक्टर ने अवैध खनन पर मारा छापा, छापे में एक ट्रैक्टर अवैध बालू भरा बरामद, खनन कर रहे लोग मौके से हुए फरार, बरामद ट्रैक्टर कोतवाली में किया सीज, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला। 

➡बरेली: जिले में लव जिहाद का एक और मामला, कलावा और माथे पर टीका लगाकर फंसाया, जयपुर ले जाकर युवती से जबरन दुष्कर्म, जानकारी होने पर युवती भागकर लौटी बरेली, युवती पर बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव, युवती के पिता की तहरीर पर केस दर्ज हुआ, नवाबगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।

➡गाजियाबाद: स्ट्रीट लाइट बदलने में 32 करोड़ का घोटाला, ऑडिट में खुलासा होने पर हुई जानकारी, व्हाइट प्लेकार्ड कंपनी को दिया फायदा, नियमों में बदलाव कर दिया गया फायदा, बिना इस्टीमेट के टेंडर दिया गया,  फिर पेमेंट बिना किसी आधार के हुआ, बड़े घोटाले में फसेंगे कई अफसर, नगर निगम में स्ट्रीट लाइट बदलने का मामला।

➡बरेली: जिले में लव जिहाद का एक और मामला, कलावा और माथे पर टीका लगाकर फंसाया, जयपुर ले जाकर युवती से जबरन दुष्कर्म, जानकारी होने पर युवती भागकर लौटी बरेली, युवती पर बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव, युवती के पिता की तहरीर पर केस दर्ज हुआ, नवाबगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।

➡चंदौली: एसपी ने लापरवाहों पर की सख्त कार्रवाई, भ्रमण, चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर लापरवाही, बलुआ थानाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह लाइनहाजिर, हेड कांस्टेबल राम कृपाल यादव को किया निलंबित, पंचायत चुनावों को देखते हुए एसपी का भ्रमण। 

➡झांसी: पानी की समस्या को लेकर जनता परेशान, कई वार्डों में पानी को लेकर आ रहीं दिक्कतें, शहर क्षेत्र के बड़गांव गेट बहार में पानी की समस्या।

➡बदायूं: मण्डलायुक्त रणवीर प्रसाद आज बदायूं में, निरीक्षण के साथ ही करेंगे समीक्षा बैठक, दो दिवसीय दौरे से लापरवाह अफसरों में हड़कंप।

➡बागपत: 12वीं कक्षा के छात्र विकास की हत्या का मामला, 3 दिन बाद भी विकास के हत्यारों का पता नहीं, मामले में गोना पुलिस ने कई जगह दी दबिश, दबिश के बाद भी पुलिस को नहीं मिली कामयाबी, पिता ने अज्ञात बदमाशों पर दर्ज कराया था मुकदमा, चांदीनगर थाना के गौना सहवानपुर गांव का मामला।

➡बांदा: लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही, अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से बंदरबांट, मानक के विपरीत कमासिन मरका मार्ग का निर्माण, मैनुअल तरीके से मटेरियल तैयार किया जा रहा, कार्य की प्रगति धीमी होने से आ रहीं दिक्कतें, आधा दर्जन से अधिक गांव हो रहे प्रभावित, जनपद के कमासिन मरका मार्ग का मामला। 

➡बांदा: जिले में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, जिम्मेदार अधिकारियों की कार्रवाई सीमित, सिर्फ ओवरलोड ट्रकों तक सीमित है कार्रवाई, बालू खदान पर नहीं जाती अधिकारियों की नजर, बालू माफियाओं का सफेदपोशों का संरक्षण। 

➡प्रयागराज: प्रयागराज में 19 कोरोना संक्रमित मिले, बिशप जॉनसन स्कूल में 9 संक्रमित मिले, सेंट जोसेफ स्कूल में 4 संक्रमित मिले, संक्रमितों में शिक्षक और कर्मचारी भी शामिल, सेंट जोसेफ के प्रिंसिपल,वाइस प्रिंसिपल संक्रमित, नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने दी जानकारी।

➡आगरा: 12 वर्षीय बच्ची ने बाह का नाम किया रोशन, मथुरा में नेशनल स्पोर्ट्स मीट में लिया गोल्ड मेडल, 3000 मीटर दौड़ में लिया प्रथम स्थान, थाईलैंड में दमखम दिखाएगी बाह की अंबिका।

➡बाराबंकी: भारतीय किसान यूनियन की आज महापंचायत, नरेश टिकैत सहित कई नेता होंगे शामिल, कृषि कानूनों के विरोध में करेंगे महापंचायत, नवाबगंज के हरख चौराहे पर होगी महापंचायत।

➡ग्रेटर नोएडा: ईंट से हमलाकर महिला की बेरहमी से हत्या, महिला के सिर पर ईंट से किए कई वार, उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, अस्पताल में महिला की तड़पकर हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दनकौर क्षेत्र के चपरगढ़ गांव का मामला।

➡हापुड़: विद्युत कर्मचारी के साथ मारपीट और हाथापाई, विद्युत चेकिंग करने गया था विद्युत कर्मचारी, मारपीट और हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल, धौलाना क्षेत्र के निधावली का मामला।

➡गोरखपुर: शार्ट सर्किट से कार में लगी भीषण आग, आग लगने से कार आग का गोला बनी, कार सवार 2 लोगों ने कूद कर बचाई जान, सूचना पर पहुंच पुलिस ने आग पर पाया काबू, खोराबार क्षेत्र के कुष्मी कोठी के पास का मामला।

➡गोरखपुर: चौरी चौरा पुलिस को मिली सफलता, दुष्कर्म करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी कन्हैया यादव को किया गिरफ्तार, मुखबिर की सीचना चौरी चौरा पुलिस ने पकड़ा।

➡सुल्तानपुर: एक साथ चार दुकानों में चोरी से हड़कम्प, ताला तोड़कर लाखों की चोरी का अनुमान, मोबाइल,किराना,कपड़े अन्य सामान दुकान से चोरी, बल्दीराय थानाक्षेत्र के पारा बाजार की घटना।

➡अलीगढ़: फूल डेकोरेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भाई को कॉल करके जान का खतरा बताया था, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गांधीपार्क के नौरंगाबाद छावनी की घटना।

➡हाथरस: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज हाथरस दौरा, जिला प्रशासन ने तैयारियों को पूर्ण किया, आज 11 बजे रिजर्व पुलिस लाइन पंहुचेगी। 

➡गोरखपुर: रिटायर प्रोफेसर,दो दरोगा समेत 7 पर केस दर्ज, जालसाजी,  आपराधिक साजिश रचने का केस, कैंट पुलिस कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया केस, सिद्धार्थनगर में चौकी इंचार्ज अमित चतुर्वेदी पर केस, दारोगा अजीत चतुर्वेदी, समेत कई अज्ञात पर केस दर्ज, कैंट के बेतियाहाता के महेंद्र श्रीवास्तव ने दर्ज कराया। 

➡रायबरेली: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल युवक का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, सदर क्षेत्र के जीजीआईसी के पास की घटना।

➡झांसी- प्रदेश की अभ्युदय योजना में बड़ा चूक, छात्रों ने यूपीएससी में कराया था पंजीकरण, छात्रों का आईआईटी में किया गया पंजीकरण, UPSC की तैयारी वाले IIT की कर रहें तैयारी, मजबूरन IIT की पढ़ाई करने को मजबूर छात्र, छात्रों की शिकायत पर नहीं हो रही सुनवाई, 20 छात्रों के पंजीकरण में की गई गड़बड़ी।

➡बिजनौर: गुलदार की दहशत से खौफजदा ग्रामीण, जंगल में महिला पर गुलदार ने किया था हमला, वन विभाग ने पिंजरा और ट्रैप कैमरा लगाया, गुलदार के खौफ से किसानों ने जंगल जाना छोड़ा, अफजलगढ़ के भागीजोत इलाके का मामला।

➡जौनपुर: संदिग्ध हालत में किशोरी घर से लापता, रात में सोते समय किशोरी हुई गायब, परिजन अपहरण की जता रहें आशंका, पुलिस ने अपहरण का दर्ज किया मुकदमा, खुटहन थाना क्षेत्र का मामला.

➡आगरा: नए कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत, किरावली में भाकियू की महापंचायत आज, भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत होंगे शामिल, मिनी ग्रामीण स्टेडियम में प्रस्तावित है महापंचायत, जिला प्रशासन से महापंचायत की अनुमति नहीं।

➡कासगंज: डीएम के निर्देश पर शराब के खिलाफ अभियान, जिले में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया, सदर कोतवाली क्षेत्र में चलाया गया अभियान, आबकारी और पुलिस विभाग ने चलाया अभियान, 120 लीटर कच्ची शराब,7 कुंतल लहन किया नष्ट, सदर के नदी किनारे,पवसरा गांव में चला अभियान।

➡लखीमपुर: चार छात्राओं के लापता होने का मामला, चारों छात्राओं की पुलिस को लोकेशन मिली, दूसरे राज्य में चारों के होने के संकेत मिले, बरामदगी के लिए पुलिस टीम रवाना की गई, 2 दिन पहले स्कूल न जाकर गायब हुई थी, शहर के इंटर कॉलेज की है छात्राएं।

--------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 24-02-2021