ताजा खबर

खबरों का कहर दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली: टिकरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा का बयान, मुजफ्फरनगर में किसानों की पिटाई का मामला, किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश, BJP कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हो, टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने पोस्टर लगाए, किसानों को धरनास्थल खाली करने की चेतावनी।

➡दिल्ली- लाल किला हिंसा मामले में 2 और गिरफ्तारी, मोहिंदर, मनदीप को पुलिस ने जम्मू से पकड़ा, मोहिंदर सिंह जम्मू के चाठा का रहने वाला है।

➡दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, हर सेक्टर को मजबूत करना जरूरी, किसी भी स्थिति के लिए देश तैयार रहे, कोरोना महामारी ने हमें सबक दिया, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है।

➡दिल्ली- अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की, CBI की गिरफ्तारी से बचने के लिए डाली थी याचिका।

➡दिल्ली- दीप सिद्धू को 2 बजे कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, 2 बजे तीस हजारी कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, 7 दिन पुलिस रिमांड खत्म होने पर पेश करेगी पुलिस।

➡दिल्ली- देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे, महाराष्ट्र 81% केस के साथ पहले नंबर पर, केरल और पंजाब की कोरोना ने बढ़ाई चिंता, कुल मरीजों की 74% संख्या महाराष्ट्र,केरल से, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मामले बढ़े हैं, पंजाब और जम्मू कश्मीर में मामले बढ़ रहे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखा, 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा, पत्र लिखकर कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग, दिल्ली में कल कोरोना के 128 नए मरीज मिले, दिल्ली में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई।

➡दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोले पीएल पुनिया, पेट्रोल-डीजल के दाम सरकार लगातार बढ़ा रही है, गलत नीति की वजह से दाम बढ़ रहे हैं, मुजफ्फरनगर में किसानों की पिटाई का मामला, बीजेपी वाले किसानों से मारपीट कर रहे।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट- आमदनी घट रही है, तनख़्वाह कट रही है, खायें क्या, बचाएं क्या।

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों पर ट्वीट, जनता को सताना सर्वथा गलत,अनुचित, जनता बेरोजगारी,महंगाई से त्रस्त है, टैक्स की मनमानी वृद्धि हो रही है।

➡लखनऊ- पेट्रोल की कीमत लखनऊ में 26 पैसे बढ़ी, डीजल की कीमत में 38 पैसे का इजाफा, लखनऊ में डीजल 81.69 रुपए प्रति लीटर, पेट्रोल की कीमत 89.11 रुपए प्रति लीटर।

➡लखनऊ- विधान सभा की कार्यवाही शुरू हुई, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, विधान सभा में प्रश्नकाल शुरू हुआ, जौनपुर में युवक की पिटाई से मौत मामला, नियम 311 में मामला सुनने की मांग की।

➡लखनऊ- विधान परिषद में बोले मुख्यमंत्री योगी, खेल मैदान के लिए जमीन आरक्षित की, हजारों गांव में खेल मैदान के लिए जमीन, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को लेकर संवेदनशील, गांव में लगातार काम किया जा रहा है।

➡लखनऊ- विधान परिषद में प्रश्नकाल समाप्त, नियम 39 के तहत शुरू होगी अब चर्चा।

➡लखनऊ: पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 3.50 लाख रुपए,तमंचा और बाइक बरामद, रायबरेली के बछरावां थाने में दर्ज है केस, निगोहां पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ा।

➡लखनऊ- विधान सभा में बोले नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले रामगोविंद चौधरी,अभिभाषण,बजट तय समय से लेट नहीं होना चाहिए, राज्यपाल नियत समय से साढ़े सात मिनट देर पहुंचीं।

➡बस्ती- वाल्टरगंज में पलटा एथेनाल से भरा टैंकर, पुलिस,सीओ सदर,आबकारी टीम पहुंची, क्रेन मंगवाकर निकलने का चल रहा प्रयास, 25 हजार लीटर टैंकर में लोड थी एथेनाल गैस, 14 लाख के करीब मानी जा रही अनुमति लागत, गाड़ियों की आवाजाही पर लगाई गई रोक, धीमी गति से अभी भी हो रहा गैस का रिसव, वाल्टरगंज के कुर्सियां गांव के पास का मामला।

➡शाहजहांपुर- छात्रा के जली हालत में मिलने का मामला, अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया, जलाने,जान से मारने के प्रयास का केस दर्ज, डिग्री कॉलेज के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद का कॉलेज, पहले भी कई तरह की चर्चा में रहा ये कॉलेज, तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ की घटना।

➡लखीमपुर- 4 छात्राओं के संदिग्ध हालत में लापता का मामला, 15 घन्टे बाद भी चारों का पता नहीं चल सका, कई के सीसीटीवी में देखी गई थीं छात्रा, सीतापुर जाने की लोकेशन के बाद पता नहीं लगा, शहर के इंटर कॉलेज की पढ़ने वाली हैं चारों दोस्त।

➡सुल्तानपुर- अपना दल एस के नेता को गुंडों ने जमकर पीटा, पुरानी रंजिश को लेकर रात में पिटाई की गई, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, लंभुआ विधानसभा अध्यक्ष हैं उमेश वर्मा, लंभुआ कोतवाली के कैथापुर गांव का मामला।

➡अम्बेडकरनगर- टाण्डा नगरपालिका चेयरमैन की हुई मौत, नसीम रेहाना की इलाज के दौरान हुई मौत, कुछ महीनों से बीमार चल रहीं थी नसीम रेहाना, लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस, टाण्डा नगरपालिका क्षेत्र में शोक की लहर।

➡बाराबंकी- होमगार्ड ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, गमछे से लटका शव पुलिस ने किया बरामद, गुलहरिया के महुलारा का निवासी है मृतक होमगार्ड, कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामसनेहीघाट के गुलहरिया महुलारा का मामला।

➡कानपुर- गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, भीषण आग में सारा सामान जलकर राख, गोविन्द नगर के दबौली वेस्ट में लगी आग।

➡आगरा- यमुना के जंगल से लकड़ी का अवैध कटान, कटान के बाद ईंट-भट्ठों पर खपाई लकड़ियां, सूचना पर भी वन विभाग कार्रवाई नहीं करता, आगरा में बाह के यमुना जंगल का मामला।

➡आगरा- आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, खंदौली टोल से किया शराब का जखीरा बरामद, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार,एक लक्जरी कार बरामद, लक्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी।

➡बदायूं- ट्रक में अचानक लगी आग,मची अफरातफरी, ट्रक में आग लगने से यातायात हुआ बंन्द, ड्राइवर और क्लीनर हादसे में बाल-बाल बचे, ट्रक में भरी हुई थी खाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल, सूचना पर पहुंची पुलिस,दमकल ने पाया काबू, थाना फैजगंज क्षेत्र ओरछी के पास की घटना।

➡अलीगढ़- जमीन विवाद में 2 पक्षों में जमकर संघर्ष, महिलाओं समेत करीब आधा लोग हुए घायल, घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, घायल पक्ष ने थाने पर दी लिखित शिकायत, थाना विजयगढ़ इलाके के गांव कुरहला की घटना।

➡बुलंदशहर- भतीजों ने चाचा पर फावड़े किया हमला, लाठी डंडों से किया हमला, सीसीटीवी में कैद, पिटाई से गम्भीर रूप से घायल हुए चाचा, पुलिस ने चाचा को कराया अस्पताल में भर्ती, देहात के जीटी रोड झाझर मोड़ की बताई जा रही घटना।

➡अमरोहा- बावनखेड़ी नरसंहार में शबनम की जिंदगी पर सुनवाई, सेशन कोर्ट में हत्याकांड को लेकर आज सुनवाई होगी, कोर्ट से रिपोर्ट रामपुर और मथुरा जेल को भेजी जाएगी, डेथ वारंट जारी होते ही शबनम को दी जाएगी फांसी, अमरोहा के बावनखेड़ी की रहने वाली है शबनम।

➡बिजनौर- कोरोना टीके के बाद महिला की हालत बिगड़ी, चक्कर, सांस फूलने जैसी आई दिक्कत, होमगार्ड में तैनात महिला अस्पताल में भर्ती, थाना धामपुर इलाके का मामला।

➡एटा- डॉक्टरों की लापरवाही से गई बुजुर्ग की जान, डॉक्टरों की अनुपस्थिति में कंपाउंडर ने किया इलाज, गलत दवा लगाने से हुई बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अलीगंज के श्री कृष्णा देवी हॉस्पिटल का मामला।

➡बिजनौर- युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, सिर से सटाकर मारी अपने गोली, घरेलू कलह की वजह से की खुदकुशी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चांदपुर के गांवड़ी इलाके का मामला।

➡प्रतापगढ़- जमीन विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट, पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पिटाई का वीडियो 6 फरवरी का बताया जा रहा, घटना के कई दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा, पट्टी कोतवाली के कस्बे के मामला।

➡मुजफ्फरनगर- BJP नेताओं,किसानों के बीच मारपीट मामला, शोरम में चौधरी नरेश टिकैत का बयान, मारपीट में घायल किसानों से की बात, RLD के नेता नहीं,पीड़ित किसान हैं, 2 घंटे बाद ऐतिहासिक चौपाल पर पंचायत, RLD सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह मुख्य अतिथि होंगे, शोरम में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात हुई, शाहपुर  के शोरम में किसानों की पिटाई हुई थी।

➡वाराणसी- आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, आज वाराणसी में 27 पैसे बढ़े पेट्रोल के दाम, 89 रुपए 64 पैसे पहुंचा पेट्रोल का दाम।

➡कौशांबी: गैंगरेप का मुख्य आरोपी अस्पताल से भागा, प्रयागराज के SRN अस्पताल से भागा आरोपी, मुठभेड़ में घायल होने के बाद से ही भर्ती था, पुलिस कस्टडी से फरार हुआ गैंगरेप का आरोपी, 3 दिन पहले सराय अकिल में हुआ था गैंगरेप, पुलिस ने आरोपी के घायल होने का दावा किया था, पुलिस कस्टडी से घायल आरोपी अस्पताल से भागा, जिसे मुठभेड़ में घायल कर पकड़ा वो भाग निकला।

➡बाराबंकी: 2 दुकानों का शटर तोड़कर हजारों की चोरी, दोनों दुकानों से कुल 70 हजार की नगदी चोरी, डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस, जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहा की घटना।

➡बाराबंकी: होमगार्ड ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, गमछे से लटका शव पुलिस ने किया बरामद, कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामसनेहीघाट के गुलहरिया महुलारा का मामला।

➡अलीगढ़: जमीन विवाद में 2 पक्षों में जमकर संघर्ष, महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल, घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, घायल पक्ष ने थाने पर दी लिखित शिकायत, थाना विजयगढ़ इलाके के कुरहला की घटना।

➡जौनपुर- बालू से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, सड़क हादसे में एक की मौत 3 लोग घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मड़ियाहूं के ऊंचनीकला गांव में हुआ हादसा। 

➡आगरा- रामलीला ग्राउंड में अवैध कब्जे का विरोध, जबरन कब्जे को लेकर किया गया विरोध, एसडीएम के सामने ही हुई जमकर नोकझोंक, गुंडे ईंट पत्थर लेकर छतों पर मौजूद, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पिनाहट क्षेत्र की रामलीला मैदान का मामला।

➡हरदोई- हरदोई और सीतापुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी, आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीमों मारा छापा, अतरौली के मढ़िया,भीखपुर,ऐमा गांव में छापा, नदी के किनारे 110 लीटर अवैध शराब बरामद, अवैध शराब सहित एक दर्जन भट्ठी हुई बरामद, 2800 किलोग्राम लहन को कराया गया नष्ट, महिला को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार, मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

➡संभल- सड़क हादसे में एक की दर्दनाक मौत, दूसरे गंभीर घायल का चल रहा इलाज, पुलिस ने घायल को कराया था भर्ती, वाहन ने बाइक सवार को मारी थी टक्कर, थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला। 

➡झांसी: महंगाई को लेकर आम जनता परेशान, आए दिन महंगाई को लेकर हो रहा प्रदर्शन, पेट्रोल 88 79, डीजल के दाम 80.29 रुपए, महंगाई से आम जनता,किसान परेशान हैं। 

➡बस्ती- कृषि कानून के खिलाफ किसान पंचायत शुरू, रुधौली में किसान पंचायत का आयोजन आज, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी करेंगे संबोधित, पूर्वांचल में भी किसान आंदोलन की उठ रही चिंगारी, किसान लगातार रुधौली में हो रहे इकट्ठा, रुधौली थाना के बखिरा रोड पर होगी पंचायत।

➡हमीरपुर- रोडवेज बस सवारी का शव मिलने से हड़कम्प, हमीरपुर डिपो की बस में सवारी का शव मिला, कौशाम्बी से बस में बैठा था यात्रा करने के लिए, बस की सवारियों वाली सीट के नीचे मिला शव, सदर बस स्टैंड परिसर का मामला।

➡बदायूं- संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने युवक के शव पोस्टमार्टम को भेजा, गांव के बाहर फांसी लगाकर की आत्महत्या, थाना कादरचौक के कादरचौक गांव की घटना।

➡बलरामपुर: पशुपालक से 25 हजार रूपये की लूट, हथियार बन्द बदमाशों ने दिया अंजाम, नकदी और मोबाइल छीन कर बदमाश फरार, सादुल्ला नगर इलाके की घटना।

➡कन्नौज: गुजरात में रह रही विवाहिता की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर के अलाउददीनपुर की रहने वाली थी।

➡ललितपुर: निर्दोष युवक ने 20 साल काटी जेल, दुष्कर्म के आरोप में युवक ने जेल काटी, हाईकोर्ट ने आरोपी युवक को माना निर्दोष, युवक ने जेल से की थी हाईकोर्ट में अपील, युवक पर नहीं साबित हुआ दुराचार का आरोप, मेडिकल रिपोर्ट में जबरदस्ती के साक्ष्य नहीं।

➡एटा- किडनैप लड़के का जैकेट,आधार कार्ड मिला, जैकेट,आधार कार्ड मिलने से परिजनों मे कोहराम, मामले में पुलिस ने नहीं किया था मामला दर्ज, नामजद लोगों पर जता रहे थे अपहरण की आशंका, थाने के चक्कर लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं, एटा अलीगंज रोड जिसुखपुर गांव रोड जाम किया, बागवाला थाना क्षेत्र के नगला भम्भा का मामला।

➡हापुड़: मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई फ़ायरिंग, पुलिस के सामने जमकर हुई मारपीट, पब्लिक के लोगों ने गाड़ी में की तोड़फोड़, हापुड़ कोतवाली के मिनाक्षी रोड का मामला। 

➡मेरठ: कॉलेज के अंदर छात्र से मारपीट, साथी युवक ने की छात्र से मारपीट, मारपीट में छात्र घायल, तहरीर दी, पुलिस ने घायल छात्र को उपचार को भेजा, किठौर के फतेहपुर के एक कॉलेज की घटना। 

➡नोएडा: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुची नोएडा, DND पर कार्यकर्ताओं ने किया प्रियंका का स्वागत, DND पर महिला कार्यकर्ताओं से भी मिली प्रियंका, मथुरा जाते समय रुकी DND पर रुकी प्रियंका गांधी, मीडिया से बिना बात करे मथुरा की तरफ रवाना।

➡मेरठ: बीजेपी विधायक की प्रताड़ना  का मामला, प्रताड़ना से परेशान वकील के आत्महत्या मामला, हजारों की संख्या में वकीलों का पैदल मार्च, कचहरी से एडीजी दफ्तर तक पैदल मार्च, विधायक दिनेश खटीक की गिरफ्तारी की मांग, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से वकील नाराज, कचहरी नानक चंद सभागार में दिया ज्ञापन, हजारों संख्या में बैनर पोस्टर लेकर कर रहे मार्च।

➡झांसी: दो पक्षों में झड़प का वीडियो हुआ वायरल, मामूली बात को लेकर गुंडों ने पीटा था, पीड़ित के घर जा कर महिलाओं से हाथापाई, हाथापाई का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप। 

➡कानपुर: दर्जनों वार्ड बॉय को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, कोरोना काल में भर्ती हुए थे दर्जनों वार्ड बॉय, काम कराने के बाद कई लोगों को निकाला, हैलट अस्पताल में प्रदर्शन करने को मजबूर कर्मी, बजट न होने का हवाला देकर काम से हटाया, हैलट प्रबंधन ने कर्मचारियों को काम से हटाया।

➡गाज़ियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर पगड़ी संभाल दिवस मनाया जाएगा, यह दिन चाचा अजीत सिंह की याद में मनाएंगे, स्वामी सहजानंद सरस्वती की याद में मनाया जाएगा, किसान आत्मसम्मान का इज़हार कर पगड़ी पहनेंगे, आज दोपहर 12:30 बजे होगा कार्यक्रम।

➡बरेली: आज होगा रोजगार महाकुंभ मेले का आयोजन, रोजगार मुहैया कराने के लिए बरेली कॉलेज में चयन, देश की 40 कंपनियां महाकुंभ मेले में होगी शामिल, पांच हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार, मेले के माध्यम से दिया जायेगा रोजगार।

➡कन्नौज: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, अनियंत्रित एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलटी, एंबुलेंस सवार तीन सिपाही गंभीर घायल, बीमार कैदी को PGI लखनऊ ले जा रहे थे, सिपाहियों को मेडिकल कालेज में कराया भर्ती, तिर्वा के पचौर पास एक्सप्रेस वे पर हादसा।

➡जौनपुर: बालू से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, चपेट में आने से बाइक सवार 2 की मौत 1 घायल, घायल महिला की हालत नाजुक वाराणसी रेफर, मड़ियाहूं के ऊंचनीकला गांव में हुआ हादसा।

➡मेरठ: एडीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे वकील, 5 लोगों का डेलिगेशन एडीजी से मिलने पहुंचा, विधायक और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, मांग के लेकर एडीजी दफ्तर पर धरने पर बैठे।

➡बस्ती: 50 हजार का इनामी हामिद अशरफ अरेस्ट, रेलवे ई टिकट हैकर का मास्टरमाइंड अरेस्ट, सॉफ्टवेयर बनाकर रेलवे की साइट हैक करता था, 1.55 लाख नगद पुलिस ने किया बरामद, कई राज्यों में फैला रखा था ई टिकट हैक का जाल, बैंगलोर एयर पोर्ट से हुई हामिद की गिरफ्तारी, 50 करोड़ से अधिक की बना चुकी है संपत्ति।

➡लखीमपुर: चार छात्राओं के लापता होने का मामला, बरामदगी के लिए पुलिस की 6 टीमें लगी, सीओ सदर को तलाश के लिए लखनऊ भेजा, पुलिस सर्विलांस टीम को भी लगाया गया, सीतापुर के बाद छात्राओं की लोकेशन नहीं मिली, शहर के इंटर कॉलेज की हैं सभी छात्राएं।

➡लखीमपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला, महिला के शव पर गोली के निशान भी मिले, पति को पुलिस ने हिरासत में लिया, फूलबेहड़ थानाक्षेत्र का मामला।

➡शाहजहांपुर: 2 बच्चियों के साथ हुई घटना का मामला, गंभीर घायल बच्ची को बरेली किया रेफर, एक बच्ची की निर्मम हत्या हो चुकी है, मदरसे में पढ़ने को गई थी बच्चियां, थाना कांट क्षेत्र का था मामला।

➡संतकबीरनगर: राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी का बयान, किसान महापंचायत का आगाज बस्ती से होगा, महापंचायत करना, किसानों को जागरुक करना, जिससे किसान कृषि कानून को समझ सकें, बजट से किसानों को बड़ी उम्मीद थी, बजट में किसानों का ध्यान नहीं रखा गया।

--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 23-02-2021