
सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर
➡आगरा- बेकाबू फॉर्च्यूनर कार ने कई वाहनों को रौंदा, नशे में धुत होकर चला रहा था फॉर्च्यूनर कार, पार्टी से आ रहा था नशेबाज डॉक्टर, सड़क,थाने पर चला डॉक्टर का हाईवोल्टेज ड्रामा, पीड़ितों ने डॉक्टर के खिलाफ थाने पर दी तहरीर, सदर थाना क्षेत्र के तारघर के पास की घटना.
➡कानपुर- प्लाट पर बिना नम्बर प्लेट की लावारिस कार मिली, संदिग्ध हालात में फॉर्च्यूनर मिलने से मचा हड़कंप, कार से मोबाइल,दूसरी गाड़ी के दस्तावेज हुए बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी, बर्रा क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे के पास का मामला.
➡अम्बेडकरनग- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से घायल, सिपाही अमित मौर्या के पैर में भी लगी गोली, रामनगर बाजार में छिनैती की घटना में थे आरोपी, 50 हजार कैश,2 तमंचा,मोबाइल किया बरामद, चहोंड़ा शाहपुर गांव के पास बदमाशों से मुठभेड़.
➡बिजनौर- सरकारी प्रचार वाहन को किसानों ने रोका, गांव में घूम रही प्रचार वाहन को घेरा, प्रचार वाहन के चालक को सुनाई खरी खोटी, गाड़ी में मिली पम्पलेट पर नाराजगी जताई, मण्डावर थाने के शहबाजपुर का मामला.
➡ललितपुर- बदमाशों ने जाखलौन के पैट्रोल पम्प पर की लूट, 2 से 3 लाख रुपए लूटने का लगा रहे आरोप, बदमाशों ने सेल्समैन को पीटकर किया घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, जाखलौन के मेहर बाबा फिलिंग स्टेशन का मामला.
➡अलीगढ़- किशोरी ने युवक पर लगाया गंभीर आरोप, युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप, युवती ने मिर्ची पाउडर डालने का आरोप लगाया, घर के बाथरूम में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप, विरोध करने पर युवती से की मारपीट, गांधीपार्क थाना इलाके के कॉलोनी की घटना.
➡कासगंज- 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, गांव के ही युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, खेत में जबरन ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म, तमंचा लहराते हुए धमकी देने का भी आरोप , बीते 2 फरवरी 2021 की बताई जा रही घटना, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप, पीड़िता को थाने से भगाने का भी लगाया आरोप, 20 दिन बाद कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज, पटियाली कोतवाली इलाके का मामला.
➡बिजनौर- सरकारी प्रचार वाहन को किसानों ने रोका, गांव में घूम रहा था सरकारी प्रचार वाहन, प्रचार वाहन के नुमाइंदे को किसानों फटकारा, पम्पलेट पर लिखे नारे से किसान हुए नाराज, किसानों की आय दो गुनी होने का वादा लिखा था, मण्डावर के शहबाज़पुर इलाके का मामला.
➡मुजफ्फरनगर-पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 20 हजार का इनामी बदमाश अरशद गिरफ्तार , पुलिस की फायरिंग में बदमाश को लगी गोली, एक बाइक, एक तमंचा और चार कारतूस बरामद, मुठभेड़ में एक बदमाश फरार,कॉम्बिंग जारी, शहर कोतवाली के काली नदी पुल पर हुई मुठभेड़.
➡शाहजहांपुर- लापता बीए की छात्रा जली हालत में मिली, नग्न हालत में झुलसी हुई खेत में मिली , कॉलेज से गायब हुई थी बीए की छात्रा, पिता कॉलेज के गेट पर करता रहा इंतजार, पुलिस ने छात्रा को अस्पताल में कराया भर्ती, गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रेफर, घटना के बाद पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ की घटना.
➡बाराबंकी- पुलिस और शातिर पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, पशु तस्कर सोनू मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, एक सिपाही भी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, मौके से बदमाश सोनू के 2 साथी अपराधी फरार, बदमाशों से कार और तमंचा मौके से हुआ बरामद, सफदरगंज के मुश्कीनगर रेलवे क्रासिंग की घटना.
➡देवरिया- जिला अस्पताल का हड्डी रोग विभाग में लापरवाही, प्लास्टर का बैंडेज को जमीन रखकर काटा जा रहा, प्लास्टर में प्रयोग होने वाला पानी शौचालय में रखा, कुर्सियों, टेबल में लगा है जंक,विभाग में नहीं है स्ट्रेचर, डॉक्टर कक्ष में गंदगी,छत से टपक रहा है पानी, जिला अस्पताल के हड्डी रोग विभाग का मामला.
➡ललितपुर- कोतवाली के सामने युवक की चपल्लों से पिटाई, पुलिस के सामने महिला ने चपल्लों से पीटा, मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया, ललितपुर के सदर कोतवाली के पास का मामला.
-------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------
