ताजा खबर

बिग ब्रेकिंग दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली- दिशा रवि को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा, पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा, टूलकिट केस में पुलिस ने दिशा को आरोपी बनाया, निकिता,शांतनु से आमने-सामने पूछताछ करेगी पुलिस।

➡लखनऊ- घूस लेते कानूनगो रंगेहाथ गिरफ्तार, मोहनलालगंज तहसील कानूनगो जयप्रकाश गिरफ्तार, 15 हजार की घूस लेते जेपी श्रीवास्तव गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को जेल भेजा।

➡लखनऊ- दहेज प्रताड़ना की शिकार महिला पहुंची थाने, शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, पीड़ित महिला ने इंस्पेक्टर पर लगाए आरोप‘, SHO ने गाना सुनाकर फिल्म का नाम पूछा’, ‘चाकू से घायल महिला का थाने में बना मजाक, ’लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली का मामला।

➡लखनऊ- 17 लाख 39 हजार की युवक से ठगी की गई, युवक से फोन पर ऑनलाइन फ्रॉड किया गया, पीड़ित अनुज विश्वकर्मा ने थाने में तहरीर दी, बीकेटी थाने में युवक ने पुलिस को तहरीर दी.

➡मेरठ: कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडे पहुंचे मेरठ, सुभारती यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पहुंचे, नाभिकीय चिकित्सा सेंटर का करेंगे शुभारंभ, यूपी में पहली बार नाभिकीय मेडिकल सेंटर।

➡मुजफ्फरनगर: भाजपा नेताओं,किसानों में जमकर मारपीट, मारपीट ने कई किसान गंभीर घायल हुए, संजीव बालियान की मौजूदगी में मारपीट, गांव में खाप चौधरियों से बैठक हो रही थी, बीजेपी नेताओं और चौधरियों की मीटिंग, शोरम की ऐतिहासिक चौपाल में मारपीट।

➡मेरठ: झूठी शान में बहन के पति की हत्या मामला, 4 लोगों पर हत्या का दर्ज हुआ मुकदमा, मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी कोशिन्द्र,अमित,अंकित,रोहित पर मुकदमा, किठौर थाना क्षेत्र के गेसूपुर गांव का था मामला।

➡गोरखपुर-पंचायत चुनावों को लेकर हुई अहम बैठक, डीएम,एसएसपी समेत कई अफसर रहे मौजूद, संवेदनशील बूथों की जांच के निर्देश दिए गए, चुनावों में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक हुई, लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने के निर्देश दिए, सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में हुई बैठक.

➡अमेठी-केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान- आज जमीन की रजिस्ट्री कराई है, यहां के लोग निर्माण कब होगा तय करेंगे, मैंने यहां घर बनवाने का वादा पूरा किया, यहां पीएम और सीएम ने विकास किया है, अमेठी को मेडिकल कॉलेज मिला.

➡शाहजहांपुर- धोखाधड़ी मामले में 6 बैक मित्र गिरफ्तार, सरकारी योजनाओं में करते थे धोखाधड़ी, लाभार्थियों के बैंक खाते हड़पते थे धनराशि, फर्जी फिंगर प्रिंट बनाकर निकालते थे रुपए, 400 बैंक पासबुक,बायोमैट्रिक मशीन बरामद, SOG, जलालाबाद पुलिस का ज्वॉइंट ऑपरेशन।

➡उन्नाव- PQRS  मशीन के पहिये पटरी से उतरे, अप ट्रैक पर ट्रेन का संचालन शुरू, डाउन ट्रैक अभी भी बाधित, रूट बहाल के लिए रेलवे की टीमें जुटीं, DRM  भी घटनास्थल पर पहुंचे, मगरवारा रेलवे स्टेशन की घटना।

➡आगरा- ग्राम पंचायत की जमीन कब्जाने का आरोप, गुंडई के बल पर नींव खोदकर कब्जा किया गया, ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, थाना बाह क्षेत्र के एमनपुरा गांव का मामला।

➡मेरठ-कौशल विकास मंत्री महेंद्रनाथ पांडे का बयान- यूपी बजट के लिए सीएम योगी को बधाई, लघु,मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने वाला बजट, 1 ट्रिलियन इकोनॉमी पूरा करने वाला बजट, कौशल विकास के क्षेत्र में युवाओं को अवसर।

➡कानपुर- कचहरी में 2 पक्षों में आमने-सामने फायरिंग, रिवॉल्वर और पिस्टल से की गई फायरिंग, अचानक फायरिंग से कचहरी परिसर में हड़कंप, कोतवाली पुलिस मौके पर कर रही है पड़ताल।

➡आगरा- BOT के नाम पर नगर निगम को लगाया चूना, नगर निगम के हक पर विज्ञापन एजेंसी का डाका, बीओटी की शर्तों का खुलेआम कर रहे उल्लंघन, यूनिपोल्स के डिजाइन से भी कर ली छेड़छाड़, निगम से धोखा करके 2 फुट का लगा अलग फ्रेम, विज्ञापन एजेंसी को नगर निगम ने भेजा नोटिस।

➡मुजफ्फरनगर- भाजपा नेता, किसानों में मारपीट का मामला, पंचायत के बाद थाने का घेराव करेंगे किसान, सैकड़ों की संख्या में किसान घेराव को निकले, संजीव बालियान के विरोध में बुलाई थी पंचायत, भाजपा नेताओं के गांव में आने पर लगाई नो एंट्री, शाहपुर थाना क्षेत्र के शोरम गांव का मामला।

➡संभल-भारतीय किसान यूनियन असली का ऐलान, भाजपा के लोगों को नहीं बुलाएंगे दावत में, किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष का ऐलान,गांव-गांव भाजपा नो एंट्री के लगाए गए बोर्ड, कृषि कानून को लेकर भाजपा का विरोध।

➡मुजफ्फरनगर- भाजपा नेताओं और किसानों में हुई मारपीट, शोरम गांव में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, संजीव बालियान के सामने किसानों की पिटाई, पुलिस, भाजपा के नेताओं ने किसानों को पीटा, किसानों को घर में घुसकर जमकर पीटा गया, पंचायत के बाद सैकड़ों किसान थाने पहुंचे।

➡मथुरा- संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस कर्मी की मौत, विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर पर हुई मौत, बरसाना थाने में तैनात था मृतक कॉस्टेबल, ड्यूटी के दौरान अचानक हुई खून की उल्टी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

➡आगरा-जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, मरीजों का ब्लड प्रेशर होमगार्ड चेक कर रहा, कोरोना के चलते डॉक्टर दूर से कर रहे परीक्षण, ब्लड प्रेशर मशीन की जिम्मेदारी होमगार्ड को, होमगार्ड का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल।

➡गोंडा- 20 फरवरी को किशोर की मौत का मामला, गला दबाकर की गई थी किशोरी की हत्या, घटना के वक्त अकेली थी मृतक बहन, विरोध करने पर की गई किशोर की हत्या, आरोपी धनलाल से पूछताछ में खुलासा, तरबगंज के उदवंतनगर बरइनपुर का मामला।

➡हापुड़- जमीन के विवाद में परिवार पर हमला, गुंडों ने परिवार के लोगों को जमकर पीटा, गुंडों ने राइफल से कई राउंड फायरिंग की, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, बाबूगढ़ थाने के कोटाहरनाथपुर का मामला।

➡अंबेडकरनगर- DM ने जलालपुर तहसील का किया निरीक्षण, क्षेत्र से पहुंच रहीं थी अधिक शिकायतें, गंदगी मिलने पर जारी किया नोटिस, SDM,तहसीलदार को सुधार करने को कहा.

➡अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान, RGIPT पहली बार नेशनल रैंकिंग में, शोध में मदद के लिए श्रीलंका बुलाया जा रहा।

➡कुशीनगर: कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की बैलगाड़ी यात्रा, महंगाई और किसानों की समस्या को लेकर विरोध, बैलगाड़ी में बैठकर निकले कांग्रेस के कार्यकर्ता, फाजिलनगर की तुर्कपट्टी में आयोजित हुई जनसभा।


--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 22-02-2021