
खबरों का कहर दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली: पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस का बहुमत नहीं, बहुमत खोने के बाद मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया, सीएम वी.नारायणसामी ने दिया इस्तीफा, सीएम ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
➡दिल्ली: राहुल गांधी ने किया प्रतिमा का अनावरण, महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, जोसेफ स्कूल वायनाड में किया अनावरण।
➡दिल्ली: राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मीटिंग में बोले पीएम, कोई असंतुष्ट तो देश अच्छे से नहीं चला सकते, सबके साथ विकास के रास्ते पर चला जा सकता है, हमारी जिम्मेदारी है कि उनको संतुष्ट करें, इसके लिए जमीन पर काम करने की जरूरत होती है, कल पदाधिकारियों की मीटिंग में बोले थे पीएम।
➡दिल्ली: टूल किट मामले में दिशा रवि की पेशी, पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, पुलिस ने 5 दिन की कस्टडी की मांग की।
➡लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेसवार्ता, बजट पेश होने के बाद CM की प्रेसवार्ता, यूपी का पहला पेपरलेस बजट रहा, वित्त मंत्री और उनकी टीम का आभार, आज ई-कैबिनेट की बैठक की गई थी, हर घर को नल,बिजली,सड़क की सौगात, हर हाथ को काम देने का संकल्प, आत्मनिर्भर यूपी के अनुरूप बजट है, हर वर्ग का बजट में ख्याल रखा गया, 5.50 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट, लोक कल्याणकारी बजट पेश किया गया, विकास का संकल्प लेकर हम आगे बढ़े, ये बजट विकास में मील का पत्थर, किसान,युवा,महिला सभी को प्राथमिकता, समावेशी बजट वित्त मंत्री ने पेश किया, 2017-18 का बजट किसानों को समर्पित था, 2018-19 का बजट औद्योगिक विकास को, 2019-20 का बजट में नारी शक्ति को समर्पित, 2020-21 का बजट युवाओं को समर्पित था, 2021-22 का बजट हर घर बिजली गांव में पानी, महिला स्वयं सहायता समूहों को 200 करोड़, हर मंडल में सैनिक स्कूल बनाया जाएगा, छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा की गई, हर मंडल में राज्य विवि का निर्माण होगा, 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माण होगा, कन्या सुमंगला से बेटियों को लाभ मिलेगा, संस्कृत स्कूलों में फूडिंग,लॉजिंग की व्यवस्था, मेरठ में खेल विवि का निर्माण होगा, हर परिवार को एक शौचालय का लक्ष्य, औद्योगिक विकास में हम नंबर 2, औद्योगिक विकास में हम आगे बढ़े, हर क्षेत्र में हम लगातार सुधार कर रहे।
➡लखनऊ: विधानसभा के सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, आत्मदाह की घटनाओं को रोकने के लिए तैयारी, विधानसभा के सामने पुलिसकर्मी तैनात किए गए, प्वाइंट की चौकसी बढ़ाने के लिए दिया गया बूथ, एडीसीपी ने पुलिस बूथ की व्यवस्था की।
➡लखनऊ- पुलिस ने शातिर टप्पेबाज को अरेस्ट किया, 4.50 लाख की रकम पुलिस ने बरामद की, बैंकों में रेकी कर लोगों को शिकार बनाता था, मड़ियांव पुलिस ने टप्पेबाज को अरेस्ट किया।
➡लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, बजट को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, किसानों की आय बढ़ाने का संकल्प, आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना, इस योजना में 100 करोड़ बजट का प्रावधान, किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा होगी, मुफ्त पानी के लिए 700 करोड़ का प्रावधान, अयोध्या एयरपोर्ट का नाम श्रीराम के नाम पर, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा होगा, एयरपोर्ट निर्माण के लिए 101 करोड़ का प्रावधान, 27 हजार 598 करोड़ की नई योजनाएं, 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में।
➡लखनऊ: 5 दिन से लापता बच्चा बरामद हुआ, सर्विलांस टीम ने बरामद किया बच्चा, मासूम से पूछताछ में जुटी टीम, मोहनलालगंज के फत्तेखेड़ा गांव से बरामद।
➡लखनऊ: बजट को लेकर बोले रामगोविंद चौधरी, 4 बजट सत्र से कोई विकास कार्य नहीं दिखा, पेट्रोलियम कीमतों को लेकर रोडमैप नहीं, पेपरलेस के साथ ये बजट रोजगार लेस है, किसानों का कितना बकाया,बताया ही नहीं, धोखा देने वाला बजट है, पेपरलेस व्यवस्था में बहुत परेशानी हुई, आईपैड में 30 मिनट बाद बजट लोड हुआ, सरकार हटेगी तो महंगाई काबू में आएगी।
➡लखनऊ: बीएसपी नेता लालजी वर्मा का बयान, बजट को लेकर बोले लालजी वर्मा, यूपी सरकार का निराशाजनक बजट, बड़ा आकार दिखाकर जनता से धोखा, लालजी वर्मा ने बजट को धोखा बताया।
➡लखनऊ: ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने किया लॉन्च, सोशल मीडिया चेयरमैन रोहन गुप्ता मौजूद, कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए वेबसाइट, प्रदेश अध्यक्ष ने टोल फ्री नम्बर किया जारी।
➡लखनऊ: AICC सोशल मीडिया चेयरमैन रोहन गुप्ता का बयान, सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर केस दर्ज होता है, महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है, किसानों की आवाज दबाई जा रही है।
➡लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान, आंदोलनों पर दमन की राजनीति हुई, विपक्ष सरकार की तानाशाही झेल रहा, नौजवान रोजगार को लेकर परेशान है, सोशल मीडिया से तमाम मुद्दों को उठाएंगे।
➡लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, बजट को लेकर बोलीं BSP सुप्रीमो मायावती, ये बजट केंद्र सरकार के बजट की तरह, बजट में वादे,हसीन सपने दिखाने का प्रयास, बेरोजगारों को निराश करने वाला बजट, वादे के अनुसार काम संतोषजनक नहीं, किसानों के मामले में बजट अति-निराशाजनक।
➡लखनऊ: बजट को लेकर बोले अजय कुमार लल्लू, युवाओं के साथ विश्वासघात किया, गरीबों,वंचितों,शोषितों के लिए योजना नहीं, ब्रांडिंग के अलावा काम नहीं हो रहा, धान की कोई रिकॉर्ड खरीदारी नहीं हुई, लाठी के अलावा किसान को खाद नहीं मिली, 24 में 22 भर्तियां अटकी पड़ी हैं, कुपोषण का शिकार सबसे अधिक यूपी, ऊंट के मुंह मे जीरा रहा है ये बजट।
➡लखनऊ: कानूनगो जेपी सिंह घूस लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ पकड़े, 15 हजार की घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट, मोहनलालगंज तहसील में है तैनाती।
➡मुजफ्फरनगर: सपा का महंगाई के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन, पेट्रोल-डीजल,सिलेंडर पर बढ़ती महंगाई का विरोध, राज्यपाल के नाम सौंपा एसडीएम को ज्ञापन।
➡बिजनौर: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी, नजीबाबाद के आदर्शनगर इलाके का मामला।
➡गाजियाबाद: प्रॉपर्टी डीलर रविंद्र सिंह ने किया सुसाइड, अपने ऑफिस में प्रॉपर्टी डीलर ने दी जान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी में सुसाइड।
➡प्रयागराज: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे प्रयागराज, पूर्व सांसद सलीम शेरवानी के आवास पहुंचे, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अखिलेश, थोड़ी देर में पत्रकारों से भी रूबरू होंगे, सपा कार्यकताओं का हुजूम उमड़ा।
➡वाराणसी: राम मंदिर के नाम पर डीएम से ठगी, ठगी करने वाला युवक झारखंड से अरेस्ट, अमेठी का रहने वाला है आरोपी जालसाज, सीएम का ओएसडी बन डीएम से की ठगी, DM कौशलराज शर्मा से ट्रांसफर कराए रुपए, अपने खाते में 1 लाख रुपए ट्रांसफर कराए, गोंडा और कौशांबी के एसपी से भी मांगा चंदा, शक होने पर शिकायत सीएम योगी तक पहुंची, सीएम योगी ने तत्काल गिरफ्तारी के दिए निर्देश, यूपी एसटीएफ ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
➡चित्रकूट: संदिग्ध हालत में 3 घरों में लगी आग, ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुटे रहे, 3 घंटे बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी, गृहस्थी का रखा सामान जलकर हुआ खाक, रैपुरा थाना क्षेत्र के देउंधा गांव की घटना।
➡अमेठी: स्मृति ईरानी ने जमीन की रजिस्ट्री कराई, उप निबन्धक कार्यालय में हुई रजिस्ट्री, डीएम,एसपी,सीडीओ मौके पर रहे मौजूद।
➡कानपुर: ट्राली में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, ट्रॉली सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल, कई किमी लंबा जाम लगा, राहत बचाव कार्य जारी, बिल्हौर के हरनू गांव के बताए जा रहे सभी घायल, बिल्हौर के लालपुर क्रासिंग के पास हादसा।
➡अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान, मुझे गर्व है कि अमेठी का विकास हुआ, अमेठी को 30 साल बाद मेडिकल कॉलेज मिला, अमेठी में कई बाईपास बने, मेरा सौभाग्य है कि मुझे अमेठी के लोगों ने चुना, अमेठी के लिए काम करने का मौका मिला, अमेठी में सैनिक स्कूल बनवाए, अमेठी की जनता का सवाल था, कोई सांसद यहां रहकर काम नहीं किया, आज मेरा ये सौभाग्य है, मुझे यहां अपना घर बनाने का मौका मिला, आज तक मैं किराए के मकान में रह रही थी, लेकिन अब अपना घर बनवाकर रहूंगी, अमेठी के लोगों के पास उपलब्ध रहूंगी।
➡प्रयागराज: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, सपा ने हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया, चुनाव नजदीक आने पर सत्ता पक्ष भी टूटेगा, बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष के लोग सपा में आएंगे, राम पूजन पटेल का निधन दुखद, सरकार ने झूठे वादे किए थे, यह योगी का अंतिम बजट है, अब खेल खत्म पैसा हजम, बजट में गरीबों, किसानों से धोखा, बीजेपी सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही, बीजेपी से सवाल पूछना चाहिए, महंगाई लगातार बढ़ रही है, आज किसान परेशान है, मंडियों के बिना किसानों का भला नहीं हो सकता, पेट्रोल-डीजल का फायदा कहां जा रहा है, सरकारें सब कुछ बेचने में लगी हैं, मां गंगा को धोखा देने वाले लोग, किसके सगे हो सकते हैं, बिल्डिंगों पर बुल्डोजर चलाना गलत, बहानेबाजी से गिराए जा रहे हैं मकान।
➡प्रयागराज: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, सपा ने हर वर्ग के लोगों को जोड़ा, सत्ता पक्ष के लोग सपा में शामिल होंगे, सरकार ने झूठे वायदे किये थे, यूपी सरकार बजट पर बोले अखिलेश यादव, एक बार फिर से किसानों को धोखा दिया, उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही सरकार, फसल की MSP नहीं दे पाई सरकार, आज किसान के सामने संकट,किसान परेशान,डीजल-पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, डीजल-पेट्रोल का मुनाफा कहां जा रहा, गंगा साफ नहीं हुई बजट साफ हो गया।
➡एटा: संपत्ति विवाद में भाई ने मारी भाई को गोली, तमंचे की नोक पर बड़े भाई ने कराई थी रजिस्ट्री, बड़े भाई ने जमीन कराई थी अपने नाम, कहासुनी के बाद आज मारी छोटे भाई को गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, डॉक्टर ने घायल युवक को किया हायर सेंटर रेफर, कोतवाली नगर क्षेत्र के चौचा बनगांव का मामला।
➡गाजियाबाद: यूपी के बजट पर सांसद संजय सिंह का बयान, बजट 2021-22 लफ्फाजी का बजट है, चिकित्सा के लिए 950 करोड़ का बजट, लेकिन पिछले 4 सालों में कुछ नहीं हुआ, कोरोना काल में भ्रष्टाचार किया गया, आज का बजट निराशा का बजट है, सीएम योगी को केरल का चुनाव की चिंता है, यूपी में जूते मोजे के पैसे खाये जा रहे है, रोजगार के लिए क्या काम किया जा रहा, बजट में नए उद्योगों का जिक्र नहीं, पश्चिमी यूपी में किसान नाराज है, गन्ना किसानों का 10 हजार करोड़ बकाया है।
➡कानपुर: ग्रामीणों से भरी ट्राली में वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, बिल्हौर के हिरनू गांव के हैं ट्रॉली सवार लोग, हादसे की वजह से कई किमी लंबा जाम लगा, बिल्हौर के लालपुर क्रासिंग के पास हादसा।
➡आजमगढ़: भ्रष्टाचार का अड्डा बना सीएमओ कार्यालय, सीएमओ कार्यालय का बाबू घूस लेते गिरफ्तार, 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की गोरखपुर टीम ने की गिरफ्तारी, क्लिनिक के रिन्यूवल के नाम पर घूसखोरी।
➡मेरठ: AAP प्रदेश अध्यक्ष की मेरठ में प्रेसवार्ता, कई नेताओं को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कराई, 50 लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई, अरविंद केजरीवाल की होने वाली पंचायत की तैयारी, महापंचायत को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
➡आगरा: प्राथमिक विद्यालय के ग्रुप में अश्लील वीडियो, बच्चों को ग्रुप में दी जाती है ऑनलाइन शिक्षा, पढ़ाई के ग्रुप में अश्लील वीडियो किया शेयर, प्राइमरी कक्षा के बच्चे लेते हैं ऑनलाइन शिक्षा, डौकी थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल का मामला।
➡संभल: यूपी बोर्ड परीक्षा की घोषित तिथि का विरोध, मुस्लिम छात्र/छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन, रमजान माह में परीक्षा कराने का किया विरोध, संभल तहसील में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
➡प्रतापगढ़: CBCID इंस्पेक्टर को पड़ोसी से जान का खतरा, दबंग पड़ोसी भी दो बार कर चुका है हमला, इंस्पेक्टर के बेटे की दो बार कर चुका पिटाई, कोतवाली में शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं, लखनऊ में तैनात हैं इंस्पेक्टर रामकुमार, प्रयागराज के माघ मेला में लगी है ड्यूटी, नगर कोतवाली के जोगापुर का मामला।
➡आगरा: भागवत के पंडाल में महिला की चेन चोरी, आरती और प्रसाद बांटने की भीड़ में चोरी, पीड़ित महिला ने यूपी 112 पर दी सूचना, सदर क्षेत्र के रोहता बाग का मामला।
➡जालौन: सौभाग्य योजना में गड़बड़झाले का मामला, मीटर लगने होने के बाद भी काटा चालान, बिजली चोरी का काटा गया चालान, हिन्दू युवा वाहिनी ने डीएम से की शिकायत।
➡उन्नाव: लखनऊ से कानपुर तक ट्रेनें रोकी गई, मालगाड़ी बेपटरी होने से ट्रेन थमी, डाउन लाइन पर मालगाड़ी डिरेल हुई, RPF और GRP मौके के लिए रवाना हुई, रेलवे कर्मचारियों की टीम भी पहुंची, मगरवारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा।
➡अलीगढ़: एसएसपी ऑफिस के बाहर युवती ने खाया जहर, युवती को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, डॉक्टरों ने जेएन मेडिकल कॉलेज किया रेफर, जहर खाने के कारणों का नहीं लगा पता।
➡वायनाड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रैक्टर चलाया, ट्रैक्टर चलाकर किसान आंदोलन का समर्थन।
➡अमेठी: जमीन रजिस्ट्री के बाद स्मृति ईरानी ने पी चाय, स्मृति ईरानी ने कुल्हड़ में पी चाय।
➡कन्नौज: पक्षी विहार में हो रहा पक्षियों का शिकार, शिकारी विदेशी पक्षियों का कर रहे शिकार, ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागे शिकारी, 2 पक्षियों को मृत छोड़कर हुए फरार, इंदरगढ़ के लाख बहोसी पक्षी विहार का मामला।
➡जालौन: सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर की गुंडई, मरीज के तीमारदार के साथ की बदसलूकी, सीएचसी के डॉक्टर मुकेश राजपूत पर आरोप, पीड़ित ने की जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत, जिलाधिकारी जालौन से भी की मामले की शिकायत।
➡आगरा: अवैध निर्माण हटाने पर लोगों ने लगाया जाम, सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कर रही प्रदर्शन, लोहामंडी के पचकुइयां रोड पुल के पास कार्रवाई।
➡इटावा: युवक ने घर के अंदर लगाई फांसी,मौत, 2 दिन पहले युवक को पड़ोसी ने पीटा था, गांव में परचून की दुकान चलाता था मृतक, भरथना क्षेत्र के ग्राम बेर का मामला।
➡अमरोहा: महंगाई को लेकर सपाइयों का धरना, सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल के बढ़ते दाम का विरोध, पूर्व मंत्री कमाल अख्तर ने BJP पर साधा निशाना, सैकड़ों की संख्या में सपाइयों ने किया विरोध।
➡महराजगंज: वन विभाग टीम ने की छापेमारी, पश्चिमी टोला गुदरीपुर में छापेमारी, कई घरों से अवैध लकड़ियां बरामद, फरेंदा रेंज के गुदरीपुर में छापेमारी।
➡सुल्तानपुर: 2 स्कूली छात्राएं जहरखुरानी का शिकार, लोगों में छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया, गंभीर हालत में लखनऊ किया गया रेफर, लड्डू में जहरीला पदार्थ खिलाया गया, कुड़वार थाने के रायतासील का मामला।
➡कन्नौज: पुलिस ने किया रंजीत हत्याकांड का खुलासा, धोखे में गोली चलने से हुई थी रंजीत की मौत, चाचा ने अज्ञात पर दर्ज कराया था मुकदमा, छिबरामऊ थाने के अकबरपुर का था मामला।
➡अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं RGI पीटी, शिक्षा, समावेशी विकास प्रोग्राम में पहुंचीं, ऑनलाइन अध्यापन प्रोग्राम का उद्घाटन।
➡बिजनौर: सड़क हादसे में युवक की मौत पर हंगामा, सैकड़ों ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई, नूरपुर थाने के मुरादाबाद मार्ग की घटना।
➡महोबा: वकील मुकेश पाठक के सुसाइड का मामला, बार काउंसिल सदस्य अरुण त्रिपाठी महोबा में, वकीलों के साथ आंदोलन पर बनाई रणनीति, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की करेंगे मांग, जिला अधिवक्ता समिति कार्यालय का मामला।
➡भदोही: 20 फरवरी को युवती हत्या का खुलासा, पति ने ही की थी पत्नी की निर्मम हत्या, 3 लोगों के साथ मिलकर की थी हत्या, रस्सी से गला दबाकर की गई थी हत्या, हत्या के बाद शव को खेत में फेंका था, पति समेत 4 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, कोइरौना थाने के दरवासी में मिला था शव।
➡कन्नौज: कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे गैंगस्टर की हत्या, गैंगेस्टर की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या, गांव के ही 2 लोगों पर हत्या का आरोप, पुलिस फोर्स, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली के तहसीपुर गांव का मामला।
➡मुरादाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, अपार्टमेंट की चौथी मंजिल गिरा था युवक, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पाकबड़ा के सुपरटेक अपार्टमेंट की घटना।
➡प्रतापगढ़: महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पेट्रोल,डीजल,गैस की बढ़ती कीमतों पर प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, कलेक्ट्रेट परिषद में दिया ज्ञापन।
➡बागपत: सरेबाजार दुकानदारों में जमकर हुई मारपीट, करीब एक दर्जन दुकानदार गम्भीर घायल, बीच बाजार में जमकर चले लाठी-डंडे, दुकानदारों के तांडव का वीडियो वायरल, बीच बाजार में दंगल से मची अफरा तफरी, बड़ौत कोतवाली की अतिथि मार्केट का मामला।
➡हापुड़: भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत का बयान, मंत्री संजीव बालियान के विरोध पर बोले, हमें ये डर पहले ही था, हमने मना किया था माहौल खराब है, राजनाथ सिंह को बहुत तजुर्बा है, राजनाथ सिंह पर किसानों को विश्वास है, किसानों से बातचीत में आगे आएं, संजीव बालियान इस्तीफा देकर किसानों से मिले, भाजपा सरकार में इस समय खलबली है, इस तरह का माहौल हुआ 100 सांसद टूटेंगे।
➡मुजफ्फरनगर: बढ़ती महंगाई पर क्रांति सेना का अनोखा प्रदर्शन, महिलाओं,पुरुषों ने किया सड़क पर अनोखा प्रदर्शन, मिट्टी के चूल्हे पर महिलाओं ने बनाया खाना, स्कूटी को रिक्शा में रखकर किया प्रदर्शन, शिव चौक पर किया गया अनोखा प्रदर्शन।
➡हरदोई: सर्राफा कारोबारी से लूट का खुलासा, कारोबारी ने खुद रची थी फर्जी कहानी, लाखों की लूट की सूचना पुलिस को दी थी, कासिमपुर थाना क्षेत्र का था मामला।
➡प्रतापगढ़: महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पेट्रोल,डीजल,गैस की बढ़ती कीमतों पर प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, कलेक्ट्रेट परिसर में दिया ज्ञापन।
➡बुलंदशहर - भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत महापंचायत में पहुंचे, बीबीनगर में हो रही है किसानों की महापंचायत, नरेश टिकैत की महापंचायत में उमड़ा जनशैलाब।
➡उन्नाव- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पहुंचे उन्नाव, रास्ते में रुककर कार्यकर्ताओं से ली जानकारी, पीड़ित किशोरी से मिलने कानपुर के लिए रवाना, कानपुर के रीजेंसी अस्पताल के लिए रवाना, पीड़ित परिजनों से भी कानपुर में करेंगे मुलाकात।
➡बुलंदशहर: भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत महापंचायत में पहुंचे, बीबीनगर में हो रही है किसानों की महापंचायत।
---------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------
