ताजा खबर

उत्तर प्रदेश का पूरा बजट बिंदुवार.......

Amit Sharma

यूपी बजट। आज सूबे की योगी सरकार का बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने किस क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा कितना बजट दिया गया है, इसकी विस्तृत घोषणा की। आइए बिंदुवार समझते हैं यूपी सरकार का पूरा बजट। कि, आखिर वास्तव में इस बजट में किसे क्या मिला ? --- 

पहला पेपर लेस बजट हुआ पेश -

➡️वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट


➡️बजट 2021-22 विधान सभा में पेश किया


➡️वित्त मंत्री खन्ना ने पेपरलेस बजट पेश किया


➡️वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बजट भाषण


➡️साल 2020 चुनौतियों से भरा रहा- वित्त मंत्री


➡️कोरोना काल में सरकार ने काम किया- वित्त मंत्री


➡️सीएम योगी ने सभी के लिए काम किया- वित्त मंत्री


➡️सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं- वित्त मंत्री
10 लाख 35 हजार नए राशन कार्ड- वित्त मंत्री


➡️यूपी सरकार ने कई इतिहास रचे- वित्त मंत्री


➡️ये एक ऐतिहासिक बजट है- वित्त मंत्री


➡️मनरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया- वित्त मंत्री


➡️12 हजार छात्रों को घर लेकर आए- वित्त मंत्री

➡️40 लाख श्रमिकों को वापस लाए- वित्त मंत्री


➡️कोरोना नियंत्रण को टीम-11 बनाया-वित्त मंत्री


➡️20 लाख किसानों को 1-1 हजार दिए- वित्त मंत्री


➡️कोरोना जांच के लिए 125 लैब बनाए - वित्त मंत्री


➡️कोरोना काल में जनता की मदद की- वित्त मंत्री


➡️सरकारी अस्पतालों में सुविधा बढ़ाई- वित्त मंत्री


➡️बंद परियोजनाओं को शुरू किया गया- वित्त मंत्री

इन योजनाओं के लिए मिला ये बजट --

➡️इस बार 5.50 लाख करोड़ का बजट


➡️यूपी का बजट 5.50 लाख करोड़ रुपए


➡️साल 2021-22 का बजट 5.50 लाख करोड़


➡️अभी तक का यूपी का सबसे बड़ा बजट


➡️योगी सरकार का भारी भरकम बजट


➡️आत्मनिर्भर यूपी हमारा लक्ष्य है- वित्त मंत्री


➡️5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख का बजट

➡️1000 करोड़ अवैध भू-सम्पतियों से वसूली की’


➡️किसान आय दोगुनी करने का लक्ष्य- वित्त मंत्री


➡️प्रदेश की हर महिला को सुरक्षा दे रहे-वित्त मंत्री

➡️कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 करोड़’


➡️पोषण अभियान के लिए 415 करोड़-वित्त मंत्री


➡️महिला शक्ति केंद्रों के लिए 32 करोड़- वित्त मंत्री


➡️अधिवक्ता चैंबर के लिए 20 करोड़- वित्त मंत्री

➡️संस्कृत स्कूलों में फ्री में छात्रावास की व्यवस्था’


➡️गांव में स्टेडियम के लिए 25 करोड़- वित्त मंत्री


➡️बीमा के लिए 600 करोड़ की व्यवस्था- वित्त मंत्री

➡️प्रवासी श्रमिक योजना के लिए 100 करोड़’


वित्त मंत्री ने किया ऐलान --

➡️‘श्रमिक विकास योजना के लिए 12 करोड़’


➡️‘किसानों को सस्ते लोन के लिए 400 करोड़’


➡️आयुष्मान योजना में 1300 करोड़- वित्त मंत्री


➡️‘किसानों को मुफ्त पानी के लिए 600 करोड़’


➡️अधिवक्ता कल्याण के लिए 5 करोड़-वित्त मंत्री


➡️मेरठ स्पोर्ट्स स्टेडियम को 20 करोड़ रुपए-वित्त मंत्री


➡️कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ – वित्त मत्री


➡️वंदना योजना के लिए 320 करोड़ – वित्त मंत्री


➡️बुनियादी ढांचे के लिए 1073 करोड़ – वित्त मंत्री


➡️27597.40 करोड़ की नई योजनाएं – वित्त मंत्री


➡️30 अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज – वित्त मंत्री


➡️9 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण प्रगति पर-वित्त मंत्री


PGI में नई लैब की स्थापना की जाएगी-वित्त मंत्री


➡️‘निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों को 950 करोड़’


➡️‘डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिए 32 करोड़’

➡️‘अटल चिकित्सा विवि के लिए 100 करोड़’


➡️‘केजीएमयू में बीएस-4 लैब बनाई जाएगी’

पेयजल सहित इन योजनाओं को दिया गया इतना पैसा --

➡️‘पेयजल योजना के लिए 15000 करोड़’


➡️2022 तक घर-घर नल से जल- वित्त मंत्री


➡️‘प्रदेश की नहरों के लिए 700 करोड़ रुपए’


➡️जल निकासी के लिए 175 करोड़- वित्त मंत्री


➡️‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 1107 करोड़’


➡️‘राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के लिए 50 करोड़’


➡️‘कानपुर मेट्रो के लिए 597 करोड़ रूपए’


➡️‘आगरा मेट्रो के लिए 478 करोड़ रुपए’


➡️दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर निर्माण

➡️इस परियोजना के लिए 1326 करोड़ रुपए’


➡️‘वाराणसी, गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़’


➡️‘पीएम आवास के लिए 10,029 करोड़ रुपए’


➡️‘अमृत मिशन के लिए 2200 करोड़ रुपए’


➡️‘गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 7200 करोड़ रुपए’


➡️‘भूमि अधिग्रहण के लिए 7200 करोड़ रुपए’


➡️‘अयोध्या में पर्यटन के लिए 100 करोड़ रुपए’


➡️‘वाराणसी में पर्यटन के लिए 100 करोड़ रुपए’


➡️‘सीएम पर्यटन स्थलों के लिए 200 करोड़ रुपए’


➡️‘चित्रकूट में पर्यटन के लिए 20 करोड़ रुपए’

पर्यटन सहित स्वास्थय और अन्य योजनाओं को मिला इतना धन -- 

➡️‘विंध्याचल,नैमिषारण्य के लिए 30 करोड़ रुपए’


➡️‘चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के लिए 15 करोड़’


➡️‘राम मंदिर से अयोध्या धाम रोड को 300 करोड़’


➡️‘अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़’


➡️‘अयोध्या में विकास योजनाओं के लिए 140 करोड़’


➡️जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़- वित्त मंत्री


➡️‘मध्य गंगा नहर परियोजना को 1137 करोड़’


➡️‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को 5395 करोड़’


➡️‘सीएम जन आरोग्य योजना को 142 करोड़’


➡️आरोग्य केन्द्रों के लिए 425 करोड़ – वित्त मंत्री

➡️अटल आवासीय स्कूल के लिए 270 करोड़’


➡️गौशालाओं के लिए 80 करोड़ – वित्त मंत्री


➡️‘पंचायत विकास के लिए 10 करोड़ रुपए’


➡️‘पीएम ग्रामीण सड़क के लिए 5000 करोड़’


➡️स्मार्ट सिटी के लिए 175 करोड़- वित्त मंत्री


➡️‘बुंदेलखंड को 100 करोड़ का स्पेशल पैकेज’


➡️‘पंचायत पुरस्कार के लिए 20 करोड़ रुपए’

स्वच्छता सहित ओवर ब्रिज और विभिन्न योजनाओं के लिए इतना पैसा प्रस्तावित ---

➡️‘स्वच्छ भारत मिशन शहरी के लिए 1400 करोड़’


➡️‘गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को 860 करोड़’


➡️‘PWD की सड़क,पुल के लिए 12,441 करोड़’


➡️‘रेलवे उपरिगामी पुल के लिए 1192 करोड़’


➡️‘पूर्वांचल की विशेष योजनाओं को 300 करोड़’


➡️‘बुंदेलखंड की विशेष योजनाओं को 210 करोड़’


➡️‘सरयू नहर परियोजना को 610 करोड़ रुपए’


➡️‘राजघाट नहर परियोजना को 976 करोड़ रुपए’


➡️‘बेतवा लिंक नहर परियोजना को 104 करोड़’


➡️अभ्युदय योजना के लिए 20 करोड़- वित्त मंत्री


➡️‘रासायनिक उर्वरकों के भंडारण के लिए 150 करोड़’


➡️‘ओडीओपी योजना के लिए 250 करोड़’


➡️‘जेवर एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक सिटी’


➡️बुंदेलखंड के हर जिले में गौ-आश्रय केंद्र-वित्त मंत्री


➡️‘वाराणसी में गोकुलधाम की स्थापना होगी’


➡️‘हर मंडल में सैनिक स्कूल की स्थापना होगी’
--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 22-02-2021