ताजा खबर

सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, अब खुला दूध नहीं बिकेगा-टिकैत, इस तरह के कानून आ रहे हैं, पहले कंपनी को बेचो, फिर वो पैकेट में बेचेगी, गांव से 20-30 रुपये लीटर दूध बिकेगा, जनता को मिलेगा 80-90 रुपये लीटर। 

➡दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं,कम हुआ है- राहुल, पेट्रोल 100 रुपए/लीटर है – राहुल, सरकार आपकी जेब खाली कर रही – राहुल, ‘मित्रों को देने का महान काम मुफ्त में कर रही’. 

➡लखनऊ: राज्य पोषण मिशन की लापरवाही पड़ सकती है भारी, प्रदेश के सवा करोड़ बच्चों पर पड़ सकता असर, बिना आधार कार्ड के रुक सकता है बच्चों का पोषाहार, लापरवाही से आधार की किट की खरीद अब 
तक नहीं, केंद्र सरकार से किट खरीद के लिए मिल चुका है बजट , 31 मार्च के बाद लागू होनी है पोषाहार वितरण की व्यवस्था, आधार कार्ड आधारित लागू होनी है वितरण व्यवस्था।

➡लखनऊ: कुकरैल में सैकड़ों एकड़ में टाइगर सफारी की तैयारी, कुकरैल के टाइगर सफारी दहाड़ेंगे बाघ, सीएम से मंजूरी के बाद योजन को मिलेगी रफ्तार, लखनऊ के टाइगर सफारी में होगी विशेष इंतजाम, वन्य जीव 
अस्पताल ऑपरेशन की व्यवस्था होगी, थियेटर पैथोलॉजी लैब जैसी होगी हाईटेक व्यवस्थाएं, बीमार पशुवों के बैरक हरियाली सुविधा युक्त नेचर ट्रेल्स।

➡लखनऊ: सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज की , गांवों के विवाद,उम्मीदवारों का ब्यौरा जुटाएगी पुलिस, चुनाव को लेकर निर्वाचन आयुक्त समीक्षा बैठक करेंगे, आज की बैठक वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये 
की जाएगी, गांव स्तर पर तैयार किया जाएगा रजिस्टर तैयार।

➡लखनऊ: सीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक शुरू, सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग, सुरेश खन्ना सहित तमाम मंत्री बैठक में मौजूद , बजट के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा जारी। 

➡लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ प्रेसवार्ता करेंगे, 12.30 बजे तिलक हॉल में पीसी करेंगे CM, विधान भवन के तिलक हॉल में प्रेसवार्ता करेंगे।

➡लखनऊ: एक बार फिर 60 रुपए के पार पहुंचा प्याज, कई खुदरा बाजारों में कीमत 70 रुपए/किलो, 2 दिन में 970 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल, लखनऊ में फुटकर में 10 फीसदी कीमत बढ़ी।

➡लखनऊ: चुनावी वर्ष में विधायक निधि बहाल करने की उम्मीद, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए मिलेगी सहमति, विधायक निधि को मिलेगी सिद्धांतिक सहमति, लगभग 3 करोड़ रुपए विधायक निधि देने का प्रस्ताव, 
ग्राम्य विकास विभाग ने सरकार को दिया है प्रस्ताव, इसी बजट सत्र में घोषणा होने के उम्मीद, कोरोना काल में स्थगित कर दी गई थी विधायक निधि।

➡लखनऊ: यूपी का 2021-22 का बजट आज होगा प्रस्तुत, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज बजट प्रस्तुत करेंगे, सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट प्रस्तुत होगा, दोपहर 1 बजे सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

➡लखनऊ : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया पूजा-पाठ, बजट बैग लेकर वित्त मंत्री ने की पूजा.

➡वाराणसी: काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव मामला, प्रत्याशी के नामांकन का मामला पहुंचा HC, कुलपति ,अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, छात्र ने सभी पर लगाया गंभीर आरोप, सभी पर जातिवादी टिप्पणी का 
आरोप लगाया।

➡मिर्जापुर: जिले की गुंजन ने किया नाम रोशन, हैदराबाद में फैशन प्रतियोगिता का आयोजन, गुंजन ने "VPR मिशेज इंडिया" का खिताब जीता, चुनार तहसील के गौरा गांव की हैं गुंजन।

➡अयोध्या: महिला का जला हुआ शव मिलने का मामला, 14 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं, महिला की शिनाख्त तक नहीं कर सकी पुलिस, कुमारगंज थाने के रामगंज इलाके का मामला।

➡बरेली: बरेली पुलिस ने स्मैक तस्कर को पकड़ा, एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, पकड़े गए युवक के पास से स्मैक बरामद , फतेहगंज पश्चिमी थाना इलाके का मामला।

➡बरेली: जिले में क्लास 8 की छात्रा का अपहरण, पिता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार , दूसरे समुदाय के युवक पर अपहरण का आरोप, पहले भी छात्रा से कर चुका है छेड़छाड़, बरेली के फरीदपुर इलाके का 
मामला।

➡बरेली: युवती को अगवा कर दुष्कर्म की घटना, वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी, शादी का झांसा देकर युवती से सम्बंध बनाए, बाद में युवक ने दूसरी लड़की से शादी की, शादी के बाद प्रेमिका को उठा ले गया युवक, इज्जतनगर में पुलिस ने मामला दर्ज किया।

➡पीलीभीत: दबिश देने गई पुलिस गलत घर में घुसी, घरों की तलाशी के नाम पर अभद्रता की, घर की महिलाओं,ग्रामीणों से अभद्रता की, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की, जहानाबाद पुलिस की गुंडई के खिलाफ आक्रोश।

➡बदायूं: बीएलओ और सुपरवाइजर की शिकायत की गई, मतदाता पुनरीक्षण कार्य में मनमानी का आरोप, परियोजना निदेशक ने जांच टीम का गठन किया, बीडीओ के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम गठित, इस्लामनगर के चंदोई गांव का मामला।

➡बागपत: बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चांदीनगर के गौना सहवानपुर के जंगल में हत्या। 

➡उन्नाव: सड़क हादसे में 2 की मौत, दो घायल, कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत, कार सवार एक युवक की मौत, दो घायल , कोतवाली नगर के मगरवारा कस्बे की घटना।

➡वाराणसी: बजट पेश होने से पहले सड़क पर उतरे व्यापारी, सरकार से व्यापारियों ने लगाई गुहार , जीएसटी संकट को दूर करने की लगाई गुहार , लगातार GST के नियमों के बदलाव से हैं परेशान। 

➡गोरखपुर: असलहा प्रदर्शन का वीडियो हुआ वायरल, हिंसा की नीयत से युवक ने बुलार्ई भीड़, बांसगांव क्षेत्र में भीड़ बुलाने का वीडियो वायरल, वीडियो वायरल होने से पुलिस में मचा हड़कंप, वीडियो वायरल कर आरोपी युवक हुआ फरार, कई थानो की पुलिस युवक की करती रही तलाश, पुलिस ने आरोपी के 2 दोस्तों को उठाया, गीडा क्षेत्र का रहने वाला है युवक। 

➡रामपुर: खनन माफियाओं और किसानों में चली गोली, पुलिस जमीन के विवाद में फायरिंग बता रही, तहसीलदार ने जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ा, बिलासपुर कोतवाली इलाके में चली गोली।

➡अमरोहा: शादी के दौरान दुल्हन के पिता से लूट, 4 लाख कैश भरा बैग लूटकर बदमाश फरार, बैग लूटते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद, गजरौला के निजी बैंकट हॉल का मामला।

➡ललितपुर: जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पुलिया, नगर पालिका ने कराया था पुलिया निर्माण, ट्रक का भार नहीं सह सकी पुलिया, सदर कोतवाली के सिविल लाइन का मामला।

➡लखीमपुर खीरी: 25 फरवरी को किसान महापंचायत बुलाई गई, महापंचायत को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी , धारा-144 और कोविड का दिया हवाला, संपूर्णानगर में बुलाई गई है किसान महापंचायत।

➡हापुड़: युवती पर एसिड अटैक का मामला , परिवार के लोगों ने किया हाईवे जाम , आरोपी युवक को मौके पर लाने की मांग, पुलिस और परिवार के लोगों में हुई बहस , थाना सिम्भावली के हाईवे का मामला। 

➡लखीमपुर खीरी: 2 दिन पहले ट्रामा सेंटर का हुआ उद्घाटन , उधार के डॉक्टर, स्टाफ से ट्रामा सेंटर संचालन, मशीनें लगाई लेकिन ऑपरेटरों की तैनाती नहीं, जल्दबाजी पड़ सकती है मरीजों पर भारी , ओयल इलाके में शुरू किया गया ट्रामा सेंटर।

➡रामपुर: सरकारी कार्ये में बाधा डालने पर केस, 4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, नहर विभाग की जमीन पर किया कब्जा, सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, अधिकारियों के विरोध करने पर की थी बदसलूकी, बिलासपुर कोतवाली में दर्ज हुई केस।

➡रामपुर: खनन माफियाओं और किसानों में चली गोली, पुलिस जमीन के विवाद में फायरिंग बता रही, तरहसीलदार ने जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ा, बिलासपुर कोतवाली इलाके में चली गोली।

➡ललितपुर: समलैंगिक का मामला आया सामने,2 चचेरी बहनों को आपस में हुआ प्यार, अपने प्यार के लिए घर से भागी दोनों किशोरियां, दोनों को पुलिस पकड़ कर लाया गया कोतवाली, किशोरियों ने परिजनों पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने तहरीर के आधार पर लिखा मुकदमा, सदर कोतवाली आजादपुरा का मामला।

➡हापुड़: हाईवे किनारे युवक का शव मिलने का मामला , लूट के बाद युवक की गोली मारकर की हत्या , कार लूट के बाद युवक की गोली मारकर हत्या , हत्या कर शव सड़क किनारे फेंककर बदमाश फरार , थाना हाफिजपुर के हाईवे का मामला।

➡ललितपुर: फर्जी अभिलेख बनवाकर पाई सेना में नौकरी, थानाध्यक्ष ने जालसाज पर दर्ज कराई FIR, बुलंदशहर के नरसेना के युवक ने किया फर्जीवाड़ा, सौजना थाने में आरोपी राहुल पर मुकदमा दर्ज। 

➡कुशीनगर: पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने दी चेतावनी, टोल बूथ को उखाड़ कर फेंकने की चेतावनी, कुशीनगर के लोगों से जबरन वसूली का आरोप
100 रूपए जबरन वसूलने का आरोप, कुशीनगर के लोगों से टोल वसूलने पर चेतावनी, 20 किमी की परिधि के लोगों को मिलती है छूट, नियमों के खिलाफ टोल वसूली का किया विरोध, मुजहना टोल प्लाजा पर वसूला 
जा रहा गलत टोल.

➡बुलंदशहर: बीबीनगर में आज होगी किसान महापंचायत, भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत करेंगे शिरकत, भाकियू, आरएलडी कार्यकर्ता होंगे शामिल।

➡अम्बेडकरनगर: पुलिस की पशु चोरों के साथ मुठभेड़, पशु चोर गैंग का एक सदस्य को लगी गोली, मुठभेड़ के दौरान सिपाही को भी लगी गोली, तमंचा,कारतूस,बाइक बरामद एक साथी फरार, इसी गैंग के 2 सदस्य 
कल हुए थे गिरफ्तार, जलालपुर के जैनापुर बाजार के पास मुठभेड़।

➡गोंडा: पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईजी राकेश सिंह के निर्देश पर चला अभियान , मंडल में 268 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित, मंडल में 23480 लोगों के पास असलहे हैं, 985 लाइसेंस धारकों की हो चुकी मौत, 561 लाइसेंस धारी जिले से बाहर रह रहें, गोंडा में 168, बहराइच के 20 लाइसेंस सस्पेंड, बलरामपुर 62,श्रावस्ती के 18 लाइसेंस निलंबित, चुनाव से पहले जमा कराए थे 1631 असलहे, कारतूस बेचने वाली दुकानों का सत्यापन शुरू।


------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 22-02-2021