
जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत लिंगानुपात सुधार के कार्यक्रम होंगे।
बिजनौर। जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत लिंगानुपात सुधार के कार्यक्रम होंगे। इसके लिए सबसे कम लिंगानुपात वाली ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुड्डा- गुड्डी बोर्ड लगेंगे। बोर्ड पर हर माह जन्म लेने वाले बालक -बालिकाओं के नाम लिखे जाएंगे। प्रशासन ने लिंगानुपात सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रशासन ने अब लोगों जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों में तेजी ला दी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सबसे कम लिंगानुपात वाली ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुड्डा -गुड्डी बोर्ड लगाए जाएंगे। बताया कि योजना में जिले के 11 ब्लॉक में सबसे कम लिंगानुपात वाली 100 ग्राम पंचायतों का चयन कर लिया गया है। इनके आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुड्डा गुड्डी बोर्ड लगाने का शुभारंभ शनिवार को डीएम रमाकांत पांडेय ने नजीबाबाद ब्लॉक की पंचायत सबलगढ़ पंचायत से कर दिया है। इस दौरान सीडीओ केपी सिंह, उपनिदेशक कृषि अवधेश मिश्र मौजूद रहे हैं।
