
एसडीएम और सीओ ने नजीबाबाद और मंडावली थाने में रविदास जयंती आयोजन के संबंध में समाज के लोगों की बैठक ली।
एसडीनजीबाबाद। एसडीएम और सीओ ने नजीबाबाद और मंडावली थाने में रविदास जयंती आयोजन के संबंध में समाज के लोगों की बैठक ली। प्रशासनिक अधिकारियों ने झंडा जुलूस में 50 से ज्यादा लोगों के जमा न होने, सामाजिक दूरी बनाने और नई परंपरा शुरू न करने के निर्देश दिए गए।एम बृजेश कुमार सिंह, सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने रविदास जयंती आयोजन के संबंध में बैठक ली। प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रमों और झंडा जुलूस का आयोजन करने के निर्देश दिए। एसडीएम बृजेश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि कोई नई परंपरा शुरू की जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने रविदास जयंती पर शराब आदि पीकर उत्पात मचाने वालों को सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा। बैठक में निर्देश देवी, नरेंद्र रवि सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।
