ताजा खबर

हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च

Desk

बिजनौर।हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को होना है। इसकी तैयारियां काफी पहले से की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी प्लानिंग होने लगी है। इसे लेकर शुक्रवार को देहरादून में हरिद्वार कुंभ 2021 के सिलसिले में आयोजित बैठक में बिजनौर पुलिस की ओर से एएसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में खासकर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर मंथन किया। हरिद्वार से बिजनौर की सीमाएं मिली हुई हैं। ऐसे में यहां पर भी विशेष निगरानी बरती जाएगी। खासकर नजीबाबाद में, नजीबाबाद से ही कुंभ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का घेरा शुरू हो जाएगा।कुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को होना है। इसमें बीस दिन ही बाकी बचे हैं। बैठक में शाही स्नान में सुरक्षा को लेकर भी खाका तैयार किया गया। वहीं भीड़ पर नियंत्रण और इनपुट साझा करने की बात हुई। बताते चलें कि इस स्नान पर सिर्फ हरिद्वार में ही भीड़ नहीं रहेगी बल्कि पड़ोसी जिलों में भी वाहनों का दवाब और भीड़ की आवाजाही बढ़ जाएगी। स्नान में कितने लोग पहुंच सकते हैं, यह जानकारी भी कुंभ में लगे अफसरों से साझा की जाएगी।अभी सुरक्षा को लेकर बैठक की गई है। इसके दूसरे दौर की बैठक हरिद्वार में आयोजित की जानी है। इसमें आईजी कुंभ रूट डायवर्जन पर चर्चा करेंगे। बताते चलें कि मेरठ दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को बिजनौर से होकर निकालने की संभावना है। बताया जा रहा है कि नजीबाबाद की ओर से जाने वाले ट्रैफिक को हरिद्वार से कई किलोमीटर पहले रोका जा सकता है। इसके अलावा शाही स्नान के दिन हरिद्वार प्रशासन को यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक की जानकारी भी साझा करनी होगी।रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड पर रहेगी निगरानीकुंभ में सुरक्षा व्यवस्थाएं तो चाक चौबंद रहेंगी ही, इसके अलावा बिजनौर के भी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पुलिस की निगरानी में रहेंगे। जिससे हरिद्वार की तरफ जाने वाले लोगों की भीड़ में संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। इसके लिए थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं दिशा निर्देशों के अनुसार खाका तैयार करने के लिए जल्द ही बैठक भी ली जा सकती है।
-कुंभ में सुरक्षा व्यवस्थाओं और पुलिस से जुड़ी अन्य तैयारियों को लेकर देहरादून में बैठक हुई है। अगली बैठक में डायवर्जन तय किया जाएगा। जिले में डायवर्जन की जिम्मेदारी बिजनौर पुलिस संभालेगी। बार्डर पर भी विशेष चौकसी बरती जानी है।

Report :- Desk
Posted Date :- 20-02-2021