
भारतीय किसान यूनियन तोमर की शुक्रवार को गन्ना समिति परिसर में सोमवार को हुई
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन तोमर की शुक्रवार को गन्ना समिति परिसर में सोमवार को हुई मासिक बैठक में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आंदोलन के दौरान मरे किसानों को शहीद का दर्जा दिलाने एवं मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई।बैठक में जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर ने कहा कि यूनियन दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से आंदोलन में मरे किसानों को शहीद का दर्जा दिलाने और उनके परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों को नजरअंदाज कर तीन कृषि कानून लागू कर दिए। बैठक में सरकार से तीनों कृषि कानून को वापस लिए जाने, गन्ना मूल्य का दाम 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने, डीजल 40 रुपये प्रति लीटर उपलब्ध कराने, 60 साल से अधिक आयु के किसानों को मासिक पेंशन दिलाने, गन्ने की बकाया भुगतान दिलाने, घरेलू गैस की कीमत कम किए जाने की मांग की। बैठक में भूदेव प्रधान, ईश्वर सिंह, चंद्रवीर सिंह, विनय चिकारा, ललित चौहान, डा. अरविद चौहान, विजेंद्र सिंह, रकम सिंह सैनी, छत्रपाल सिंह, संजय सिंह, विशाल बालियान, मांगेराम सैनी, जोगराज सिंह, चंद्रपाल सिंह सहित आदि ने विचार व्यक्त किए।
