ताजा खबर

सीएचसी में अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई।

Desk

बिजनौर। सीएचसी में अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई। अफजलगढ़ में 141 और नहटौर में 90 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें नगर पालिका के ईओे कौशल कुमार सहित नहटौर के कोतवाल ने भी वैक्सीन लगवाई। नगर पालिका व पुलिस विभाग के कुल 231 कर्मचारियों को वैक्सीन लगी।
सीएचसी अफजलगढ़ में शुक्रवार को नौवें चरण में ईओ कौशल कुमार ने वैक्सीनेशन वार्ड में पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई। उनके साथ पालिका कर्मियों ने भी टीका लगवाया। टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण, आईडेंटिफिकेशन सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की गईं। वैक्सीन के बाद आधे घंटे के लिए आब्जरवेशन रूम में रखा गया। सीएचसी प्रभारी डा. सर्वेश निराला ने बताया कि सबसे पहले ईओ कौशल कुमार को टीका लगाया गया। शुक्रवार को 206 लोगों का टीकाकरण किया जाना था, लेकिन मौके पर पहुंचे 141 लोगों को टीके लगाए गए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मैसेज आता है, वे टीकाकरण स्थल पर अवश्य पहुंचकर टीका लगवाएं। टीकाकरण में संजीव अग्रवाल, ब्रजमोहन, रोबिन अग्रवाल, डा. केदार राणा, अरुण कुमार, मनोज शर्मा, पेज कुमार, नीरज कुमार, रोहिताश सिंह आदि मौजूद रहे।

Report :- Desk
Posted Date :- 20-02-2021