ताजा खबर

जिले में केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए गठित टीम ने शुक्रवार को दो स्थलों का निरीक्षण किया।

Desk

बिजनौर। जिले में केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए गठित टीम ने शुक्रवार को दो स्थलों का निरीक्षण किया। टीम ने डीआइओएस व तहसीलदार नजीबाबाद के साथ राजकीय कन्या बेसिक प्राइमरी स्कूल एवं ग्राम स्वाहेड़ी में प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया। राजकीय कन्या बेसिक प्राइमरी स्कूल का अस्थाई रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों ने बिल्डिग आदि का निरीक्षण किया।जिले में केंद्रीय विद्यालय खुलना प्रस्तावित है। केंद्रीय विद्यालय खुलने की लंबे समय से मांग चल रही है। विद्यालय खुलने से जनपद में शिक्षा का स्तर उठेगा। पहले भी कई बार विद्यालय खुलने की मांग पर भूमि चिन्हित होने का कार्य किया गया। केंद्र की ओर से गठित टीम में शामिल ज्वाइंट कमिश्नर शिक्षा, प्राचार्य केवी मेरठ, प्राचार्य केवी मुरादाबाद ने राजकीय कन्या बेसिक प्राइमरी स्कूल बिजनौर (नार्मल विद्यालय) में अस्थाई रूप से खोलने के लिए कई बिदुओं पर निरीक्षण किया। इसके उपरांत टीम ने ग्राम स्वाहेड़ी में प्रस्तावित जमीन का भी निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि टीम ने दोनों स्थलों का निरीक्षण किया है और वह अपनी आख्या शासन को सौपेंगे। इस मौके पर डीआइओएस राजेश कुमार, नगर शिक्षा अधिकारी विश्व जीत राठी आदि उपस्थित रहे।

Report :- Desk
Posted Date :- 20-02-2021