ताजा खबर

सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡लखनऊ: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता आज, आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे अखिलेश, समाजवादी पार्टी कार्यालय में करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस। 

➡लखनऊ : डिप्टी सीएम केशव मौर्य का प.बंगाल दौरा आज, 3 दिवसीय प.बंगाल दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम , 20,21 और 22 फरवरी को पश्चिम बंगाल दौरा, पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

➡लखनऊ: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन आज, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज होगा कार्यक्रम, राज्यमंत्री अशोक कटारिया मुख्य अतिथि होंगे। 

➡मुजफ्फरनगर: प्रियंका गांधी की महारैली आज , कृषि कानून के खिलाफ महारैली करेंगी प्रियंका , प्रियंका गांधी किसानों को करेंगी सम्बोधित, कांग्रेस के किसान रैली को लेकर प्रशासन अलर्ट, बघरा स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज में रैली, दोपहर 12 बजे प्रियंका गांधी करेंगी संबोधित। 

➡प्रयागराज: संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रयागराज दौरे पर, संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे प्रयागराज, दो दिवसीय दौरे पर हैं मोहन भागवत, आज गंगा समग्र की बैठक में होंगे शामिल, 5 राज्यों से 700 स्वयंसेवकों के साथ बैठक। 

➡देवरिया: रोहित विश्वकर्मा के हौसले को सलाम, दोनों हाथों से जन्म से ही दिव्यांग है रोहित , पैरों से चलाता है कंप्यूटर और मोबाइल , पैरों से ही लिखकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की, रोहित विश्वकर्मा ने कंप्यूटर का भी किया कोर्स, बरियारपुर नगर पंचायत में कार्यरत है रोहित , संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। 

➡गाजियाबाद: जीडीए की 157वीं बोर्ड बैठक आज, कमिश्नर अनिता मेश्राम की अध्यक्षता बैठक, आज 11.30 बजे से शुरू होगी बैठक, कई अहम पर प्रस्तावों पर होगी चर्चा। 

➡झांसी: बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग , पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल , वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका था , अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य बदमाश फरार, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती , सदर बाजार,नवाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बड़ागांव क्षेत्र के भगवतपुरा हाईवे की घटना। 

➡कानपुर: डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, 2 लोगों की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, नशेंबाजी को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद , कई राउंड अवैध असलहों से की फायरिंग, डीआईजी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर , हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की कॉबिंग , नवाबगंज क्षेत्र के उजियारी पुरवा की घटना।

➡जालौन: विद्युत विभाग की लापरवाही से जानवरों की मौत, भेड़ों,बकरियों पर टूटकर गिरी हाईटेंशन लाइन, हाईटेंशन लाइन से 16 भेड़ों,3 बकरियों की मौत, सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम,पुलिस फोर्स, कोंच कोतवाली के लौना रोड स्थित बगीचे की घटना। 

➡इटावा: कन्नौज के सौरिख से बच्चे के अपरहण का मामला, बकेवर में तैनात महिला कांस्टेबल को किया सस्पेंड , लापता बच्चा महिला कांस्टेबल को मिली थी , कांस्टेबल ने संबंधित थाने में नहीं दी थी सूचना, जानकारी देने की जगह अपने निवास ले गई थी, इटावा एसएसपी,कन्नौज एसपी पहुंचे कानपुर , इटावा,कन्नौज पुलिस ने बच्चे को किया बरामद , लापरवाही बरतने पर कांस्टेबल को किया सस्पेंड। 

➡इटावा: अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की मौत, पढ़ाई के सिलसिले से कानपुर से इटावा जा रहे थे, दोनों मृतक युवक इटावा के रहने वाले थे, इकदिल क्षेत्र के फुफई पुल के पास की घटना। 

➡ग्रेटर नोएडा: कोर्ट के आदेश पर 4 गुंडों पर केस दर्ज , दलित युवक को पीटने का मुकदमा दर्ज, पीड़ित से जबरन झूठी गवाही दिला रहे थे, झूठी गवाही न देने पर गुंडों ने की मारपीट, रबूपुरा कोतवाली में सभी के खिलाफ केस। 

➡कुशीनगर: मां और बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , घर में फंदे से लटकती मिली मां की लाश , मां के शव के पास बेटी का भी शव मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , पटहेरवा थाना क्षेत्र के मठिया टोला की घटना। 

➡ग्रेटर नोएडा: बदमाश बाइक सवारों का मोबाइल छीनकर फरार, छिनैती की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद , तीन दिन पूराना बताया जा रहा है वीडियो , बिसरख क्षेत्र के विस्टिरिया सोसाइटी की घटना। 

➡बांदा: अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया विद्युतकर्मी, देहात कोतवाली क्षेत्र के बांदा-बबेरू रोड की घटना। 

--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 20-02-2021