
हुई तेरह लाख की चोरी में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। संदिग्ध के एक फोटो की पहचान हुई
बिजनौर। कस्बा कोतवाली देहात में विस्तार पटल में हुई तेरह लाख की चोरी में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। संदिग्ध के एक फोटो की पहचान हुई है। वह खाता खुलवाने के बहाने दुकान के अंदर 45 मिनट तक मौजूद रहकर रेकी की और दीवार की मजबूती को भी हाथ मारकर परख लिया था। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने विस्तार पटल में 13 लाख की चोरी में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से एक संदिग्ध युवक के फोटो को हासिल किया। जिसके आधार पर पुलिस चोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मंगलवार रात कस्बा कोतवाली देहात में एक जनसेवा केंद्र (विस्तार पटल) में चोरों ने चोरी की थी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। एएसपी देहात संजय कुमार भी मौका मुआयना किया। प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने बताया कि एक संदिग्ध युवक का फोटो सामने आया है। बताया गया कि वारदात को अंजाम देने से पहले चोर ने बाकायदा रेकी की थी। खाता खुलवाने के बहाने चोर विस्तार पटल पर पहुंचा था। 45 मिनट तक वह दुकान में मौजूद रहा।
