राजनिती

गाजियाबाद के डासना टोल टैक्स में 25 फीसदी छूट देने का फैसला

Desk

गाजियाबाद। एनएचएआई ने गाजियाबाद के डासना टोल टैक्स में 25 फीसदी छूट देने का फैसला लिया है। यह छूट दिसंबर या जनवरी से मिलने लगेगी। यही नहीं डासना टोल को यहां से शिफ्ट करके हापुड़ बाईपास पर ले जाया जाएगा। इससे गाजियाबाद के लोकल रेजिडेंट्स को भी टैक्स से राहत मिलेगी।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरपी सिंह ने शुक्रवार को ‘अमर उजाला’ को बताया कि फिलहाल डासना टोल को खत्म करने की कोई योजना नहीं है, जहां से हापुड़ बाईपास शुरू होता है, वहां से करीब एक किलोमीटर आगे डासना टोल को शिफ्ट किया जाएगा।यह निर्णय डासना से हापुड़ तक एनएच-24 चौड़ीकरण कार्य के चलते लिया गया है। 22.2 किलोमीटर की दूरी में यह सड़क दो सर्विस रोड के साथ 6 लेन चौड़ी होगी। शिफ्टिंग में छह महीने का समय लग सकता है।प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि दिसंबर या जनवरी से वाहन चालकों को डासना टोल पर 25 फीसद की छूट मिलेगी।

Report :- Desk
Posted Date :- 06/11/2016

राजनिती