राजनिती

गाजियाबाद -जन मानव उत्थान समिति द्वारा सेनेटरी पैड का वितरण

Prabhat Tiwari

आज जन मानव उत्थान समिति द्वारा गाजियाबाद की अनेक मलिन बस्तियों में जाकर समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने महिलाएं एवं बेटियों को उन दिनों के बारे में जागरूक किया एवं किस प्रकार से उन दिनों में स्वच्छ व स्वस्थ रह सकती है इसके बारे में जागरूक किया साथ ही यह भी बताया कि देश में महावारी संक्रमण के चलते जाने कितनी ही महिलाएं व बेटियो को जान से हाथ धोना पड़ा है । जागरूक रहेंगे तभी स्वस्थ व स्वच्छ रहेंगे और देश को भी स्वस्थ वह स्वच्छ बनाने में हम अपना योगदान दे सकते हैं इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की महिला कार्यकर्ताओं ने अनेक मलिन बस्तियों में जाकर मासिक धर्म की परेसानियो के बारे में जागरूक किया एवं मलिन बस्ती में रहने वाली तमाम महिलाओं व बेटियों को जागरूक करने के साथ-साथ एक दूसरे का सहयोग किस प्रकार से करना चाहिए इस और भी सूक्ष्म जागरूकता उपलब्ध कराइ। मलिन बस्ती में रहने वाली महिलाओं को क्या तकलीफ होती है और किस प्रकार इस तकलीफ का निवारण किया जा सकता है इसका निवारण किस प्रकार से हो सकता है संस्था की महिला चिकित्सकों ने वहां की महिला व बेटियों को उसकी जानकारी उपलब्ध कराई ताकि इस बीमारी से संक्रमण रोगों से ग्रसित ना हो । इस अवसर पर संस्था की ओर से निम्नलिखित सदस्यों ने भाग लिया हिमांशी शर्मा बबीता चौधरी कुसुम लता बीना देवी डॉक्टर नीतू चौधरी डॉक्टर शबनम साधना सिंह कुंवारी रूपाली सिमरन आदि उपस्थित रही

Report :- Prabhat Tiwari
Posted Date :- 18-04-2023

राजनिती