राजनिती

संभव में प्राप्त हुए 25 संदर्भ 15 मांग तथा 10 शिकायत, महापौर तथा नगर आयुक्त ने कार्यवाही के दिए निर्देश।

Prabhat Tiwari

*संभव में प्राप्त हुए 25 संदर्भ 15 मांग तथा 10 शिकायत, महापौर तथा नगर आयुक्त ने कार्यवाही के दिए निर्देश* माननीय महापौर आशा शर्मा जी तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा संयुक्त रूप से संभव जनसुनवाई में शहर निवासियों की समस्याओं को सुना गया जिसमें माननीय पार्षदों द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र के विषय में महापौर तथा नगर आयुक्त की उपस्थिति में निगम अधिकारियों से चर्चा कीl विशेष जन सुनवाई संभव के अंतर्गत अधिकांश शिकायतें जलकल विभाग के संबंध में प्राप्त हुई जिनकी संख्या 4 है लाइट विभाग की 2 शिकायतें प्राप्त हुई अतिक्रमण संबंधित 4 शिकायतें प्राप्त हुई तथा अन्य मांग के संदर्भ प्राप्त हुएl नगर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए साथ ही तत्काल कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गयाl संभव के अंतर्गत जन सुनवाई के क्रम में संबंधित अधिकारियों से फोन पर संपर्क साधते हुए निर्देश भी दिए गए और तत्काल कार्यवाही कराई गई, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा, डॉ अनुज कुमार सिंह उद्यान प्रभारी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी भी संभव जन सुनवाई के दौरान उपस्थित रहे माननीय महापौर जी तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही कराई गईl वार्ड संख्या 49 से वीरेंद्र त्यागी, वार्ड संख्या 72 से माननीय पार्षद मनोज गोयल, मोहन नगर जोन से पवन रेड्डी, वार्ड 75 के पार्षद अनिल राणा, आशुतोष शर्मा, तथा बलवंत तथा सिटी जोन वार्ड 17 देवेंद्र भारती व अन्य गणमान्य उपस्थित रहेl

Report :- Prabhat Tiwari
Posted Date :- 19-07-2022

राजनिती