राजनिती

केंद्र सरकार भारतीय सेना में भर्ती की पुरानी पद्धति को खत्म कर "अग्निपथ" नामक एक नई योजना लाई है।

Desk

आज दिनांक 24/06/ 2022 को भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी व जिला अध्यक्ष हापुड़ के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष गढ़ शादाब चौधरी व अनमोल त्यागी ने उपजिलाधिकारी अरविंद द्रिवेदी को महामहिम राष्ट्रपति जी नाम ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया। केंद्र सरकार भारतीय सेना में भर्ती की पुरानी पद्धति को खत्म कर "अग्निपथ" नामक एक नई योजना लाई है। इस नई योजना के के तहत सेना की भर्ती में कई बड़े और दूरगामी बदलाव एक साथ किए गए हैं सेना में जवानों की पक्की नौकरी में सीधी भर्ती बंद कर दी गई है। थल सेना और वायु सेना में जो पक्की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी (जिसमें फाइनल टेस्ट या नियुक्ति पत्र जारी करने बाकी थे) उसे भी रद्द कर दिया गया है।अब से सेना में भर्ती सिर्फ 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट की नौकरी के जरिए होगी। अग्नीपथ योजना को तत्काल और पूरी तरह रद्द किया जाए। इस योजना के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन वापस लिया जाए।अग्निपथ विरोधी प्रदर्शनों में शामिल युवाओं के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं, गिरिफ्तार युवाओं को रिहा किया जाय और आंदोलनकारियों को नौकरी से बाधित करने जैसी शर्तें हटाई जाए।हमें विश्वास है की संविधान और राष्ट्रीय सुरक्षा के अभिभावक के बतौर आप देश के भविष्य के साथ होने वाले इस खिलवाड़ को तुरंत रुकेंगे। इस मौके पर शादाब चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष गढ़,इंदरजीत त्यागी,हेमकुमार,अनिल ठाकुर,तेजवीर त्यागी,शोएब चौधरी रागिब चौधरी, खजान प्रधान, फरमान खान ,युसुफ खान नौशाद, नरेंद्र प्रताप, खान भूरे चौधरी धुस्सी चौधरी सादिक चौधरी रिजवान चौधरी नाजिम, अरमान चौधरी ,पुनीत वर्मा राजू , फोजी,आदि लोग मौजूद रहे।

Report :- Desk
Posted Date :- 24-06-2022

राजनिती