राजनिती

प्राथमिकता के आधार पर मुख्य सड़क सिंचाई विभाग द्वारा परियोजना में सम्मिलित कराकर निर्माण कराने हेतु स्वीकृत कराई।।

Desk

#विधानसभाक्षेत्रसिवालखास में संचालित नहर की पटरीयों को गड्ढा मुक्त एवं नवीनीकरण हेतु प्राथमिकता के आधार पर  मुख्य सड़क सिंचाई विभाग द्वारा परियोजना में सम्मिलित कराकर निर्माण कराने हेतु स्वीकृत कराई।। #जिसकाआजफीताकाटकरउदघाटन_किया व  सक्षम सिचाई  अधिकारी अधिशासी अभियंता आशुतोस सारस्वत, एस डी ओ देवेन्द्र सिंह , जे ई  मनोज राणा, ठेकेदार  को  कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते समय से कार्य को पूर्ण कराया जाये  ।। जिससे जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के बहुत गांव आपस में जोड़े जाएंगे लागत लगभग #एककरोडरुपए ( 1 करोड रुपये)1 •  लेफ्ट भोला रजवाहे  पर #बागपत_रोड़ हाईवे से    गांव #बाफर, वाया #कलंजरी से होते हुए गांव #अन्जोली तक  निर्माण।।लम्बाई लगभग  7 किलोमीटर काली सडक बनेगी।। ऐसे महत्वपूर्ण मार्ग जोकि बिना किसी रुकावट के ग्रामीण परिवेश में रहने वाले मजदूर , किसान एवं मध्यम वर्गीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण रास्ते एवं सड़क साबित होते हैं यह मेरी प्राथमिकता में सबसे आगे हैं जिनके निर्माण  कराने  लिए मैं अपने भरसक प्रयास से कटिबद्ध हूं ।।
 

Report :- Desk
Posted Date :- 12-03-2021

राजनिती