राजनिती

विधायक हाजी तसलीम अहमद ने विधानसभा में नजीबाबाद में मिनी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम की स्थापना का मुद्दा उठाया

Desk

नजीबाबाद।विधायक हाजी तसलीम अहमद ने विधानसभा में नजीबाबाद में मिनी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम की स्थापना का मुद्दा उठाया।विधायक ने बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की कि उनके विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद में नगर की आबादी एक लाख से अधिक है। नगर क्षेत्र के युवा एवं खेल प्रेमियों के लिए नगर क्षेत्र में स्पो‌र्ट्स स्टेडियम नहीं होना चिता की बात है। मिनी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम संघर्ष समिति के संयोजक जफर जैदी रोडवेज डिपो के नजदीक राजकीय इंटर कालेज के खाली पड़े मेदान को मिनी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के रूप में विकसित करने की उच्च स्तर पर मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हो सकी है। विधायक ने प्रदेश सरकार से खेलो इंडिया खेलो योजना के तहत नजीबाबाद में मिनी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम की स्थापना करने की मांग की। विधायक ने बताया कि उनकी मांग को प्राथमिकता देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा है। विधायक ने बताया कि उन्होंने मिनी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के अलावा गांव ताहरपुर इश्हाक में विद्युत निगम द्वारा गांव की घनी आबादी के बीच उच्च क्षमता की विद्युत लाइन शीघ्र हटवाने की मांग भी सदन में रखी है।

Report :- Desk
Posted Date :- 05-03-2021

राजनिती