राजनिती

मुलायम सिंह, नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव व मायावती की फोटो एक ही चुनावी पोस्टर पर.... रिपोर्ट अशोक गुप्ता 

Ashok Gupta

मुलायम सिंह, नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव व मायावती की फोटो एक ही चुनावी पोस्टर पर...

 

सहयोगी पवन गुप्ता के साथ 

अशोक गुप्ता की रिपोर्ट.... 

March/04/2021

उत्तर प्रदेश: जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव  जल्दी ही  होने वाले हैं  सभी प्रत्याशी अपने भाग्य का गुणा भाग  करने में लगे हुए है... वही  ऐसे में पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है...  सह-मात और विसात बिछाने  का खेल अभी से शुरु हो चुका है...
वहीं पोस्टरों के माध्यम से भी माहौल बनाना शुरू किया है । भले ही अभी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा ना हुई हो... चुनाव की तिथि नजदीक आते ही गांव गांव में सरगर्मियां बढ़ गई है ऐसे में जहां बैठकों का दौर शुरू हुआ है वही हर एक व्यक्ति संपर्क साध  कर मतदाताओं को लुभाने में लगे है... इसी बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर के कलवारी गांव का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है यह पोस्टर इसलिए चर्चा में है जिसमें सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ पोस्टर के ऊपर सभी पार्टियों के प्रमुख नेताओं के फोटो लगे हैं जिसमें समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, बसपा से मायावती, अखिलेश यादव  तथा भाजपा से नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर सबका साथ सबका विकास और प्रधान पद उम्मीदवारी की दावेदारी की जा रही है। क्योंकि गांव के अंदर सभी पार्टियों के चाहने वाले लोग रहते हैं और किसी को भी नाराज ना कर सभी पार्टी के प्रमुख व्यक्ति को फोटो लगाकर प्रधान पद के उम्मीदवार ने  *"सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास "* का नारा लगाकर कम से कम सोशल मीडिया पर तो चर्चा में आ गए हैं।
  *हालांकि यह बात भी  सही है क्योंकि पंचायत चुनाव में पार्टियों के सिंबल पर चुनाव बहुत ही ना के बराबर होते हैं और यहां आपसी तालुकात और आपसी रिश्ते ही ज्यादा मायने रखते हैं वोट पाने के लिए.... सही मायने में कहा जाए चुनावी गणित अगर कहीं दिखता है पूरे भारत में तो वह पंचायत चुनाव में ही दिखता है जिसमें पता ही नहीं कि कौन कहां वोट देगा और कौन जीतेगा.... लेकिन फिर भी इतनी उम्मीद  सादगी और आत्मविश्वास के साथ सभी प्रत्याशी लड़ते हैं कि. मानो सभी की झोली में भर  जाएगी लेकिन प्रत्याशी तो केवल एक ही चुनती है जनता...*
 
सबसे बड़ी बात है कि जीत हार का मार्जन बहुत ही कम रहता है और बहुत ही इंटरेस्टेड यह पंचायत चुनाव होते हैं... 
हालांकि देखा जाए तो इसमें सबसे ज्यादा हिंसा की भी संभावनाएं बनी रहती है... हालांकि अब शिक्षा का स्तर काफी बढ़ गया है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि कहीं ना कहीं छूट फुट घटनाएं सुनने में आती है जिससे बड़ा ही मन व्यथित होता है... आज का युवा वोट डालने से पहले सोचता,  समझता और परखता है तभी वोट करता है चाहे वह कोई भी हो और वह होना भी ऐसी चाहिए...
 
👉🏻    *वहीं जिला देवरिया के थाना खामपार स्थित सिरसिया बाबू गांव के ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता व अन्य संभावित प्रत्याशियों ने भी लोगों से मिलना जुलना उनका हाल चाल लेना और  सामाजिक कार्यों में अपनी रुचि बढ़ाते हुए दिखे...*

*लोगों से उनका सुख-दुख जानते हुए और सामाजिक  कार्यों के प्रति एक विशेष रूचि के साथ सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे ठोकते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन सवाल भी उठता है कि जीतेगा तो कोई एक ही अब वह कौन जीतेगा इस समय बताएगा लेकिन एक बात तो साफ है जिसने काम किया है या जिस के इरादे नेक है और जो अपने गांव समाज का  हितैषी है और हितेषी रहेगा.. उसी को वोट मिलेगा यह बात तो साफ है//*

Report :- Ashok Gupta
Posted Date :- 04/03/2021

राजनिती