राजनिती

सास ससुर की चाकू से मारकर हत्या करने तथा साडू को गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त कर ली
बिजनौर।सास ससुर की चाकू से मारकर हत्या करने तथा साडू को गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त कर ली है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।रिजवान को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम को 25000 का इनाम देने की घोषणा की गई है पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि 16/17 जनवरी की रात को स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम चकमहमूद निवासी अब्दुल मलिक (60वर्षीय) और उनकी पत्नी वकीला (58 वर्षीय) घर में सोए हुए थे कि अब्दुल मलिक का दमाद ग्राम धनेली मुजफ्फरनगर निवासी रिजवान पुत्र हबीब आया और सोते हुए अपने सास ससुर की चाकू मारकर हत्या कर दी। रिजवान ने पास ही सो रहे अपने साढू फहीमुद्दीन पर भी चाकू से वार किया था।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।रिजवान की पत्नी अंजुम ने अपने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।एसपी ने रिजवान की गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम घोषित किया था। रिजवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के अलावा स्वाट टीम को भी लगाया गया था।एसपी के अनुसार रिजवान ने हत्या का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी पत्नी पिछले काफी दिनों से मायके में रह रही थी। वह बार-बार उसे लेने आता था लेकिन सास-ससुर उसे नहीं भेजते थे। इसी कारण उसने अपने ससुर की हत्या कर दी।