राजनिती

आज बड़े भाई #श्रीमान कपिल शर्मा जी #(प्रतिनिधि) #डॉ सत्यपाल सिंह जी #सांसद बागपत लोकसभा #पूर्व जिला उपाध्यक्ष मेरठ ने
Desk
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बागपत उत्तर प्रदेश से लोकसभा सांसद , गाँव देहात किसान की आवाज़ डॉ सत्यपाल सिंह जी का जन्मदिन सभी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर मनाया।।
और भगवान से अनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।।
और सभी कार्यकर्ताओं से 1 दिसंबर को होने वाले मेरठ- सहारनपुर खण्ड के एम .एल.सी चुनाव में एम.एल.सी शिक्षक श्री चंद शर्मा जी एम.एल.सी स्नातक श्री दिनेश गोयल जी के लिए के लिए अधिक से अधिक मतदान कराकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में रोहित राजपूत मुलहैडा जी, नरेंद्र गुर्जर नानू जी, गौरव शर्मा पावटी जी, चीनू घसौली जी,अनुज रोहटा जी आशीष प्रजापति जी ,दिलबर शर्मा जी, सोनू जाटव नंगला जी, मोनू शर्मा काजू जी,वह सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
Report :- Desk
Posted Date :- 30-11-2020