राजनिती

महाराष्ट्र में बिजली बिल का विवाद:फडणवीस ने कहा- ये अहसास हो गया है कि उद्धव सरकार बिजली बिल माफ नहीं कर सकती, उर्जा मंत्री बोले-नहीं मिल रहे पैसे

Desk

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्य की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उसे अहसास हो गया है कि वह बिजली के बिल माफ करने के वादे को पूरा नहीं कर सकती। फडणवीस का यह बयान कुछ दिन पहले राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत द्वारा यह कहने के बाद आया है कि सरकार उपभोक्ताओं को मिलने वाले बढ़े हुए बिजली बिलों में कोई राहत नहीं दे पाएगी और उन्हें बिलों का पूरा भुगतान करना होगा। इस बीच उर्जा मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत ने राज्य सरकार पर सही समय पर फंड नहीं देने का आरोप लगाया है। इस महीने की शुरुआत में राउत ने बढ़े हुए बिजली बिलों के मुद्दे का सामना कर रहे उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत का संकेत देते हुए कहा था कि दिवाली का उपहार आने वाला है। फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों से कहा, "पहले उन्होंने कहा था कि बिजली के बिल माफ किए जाएंगे लेकिन अब उन्हें एहसास हुआ कि यह संभव नहीं है।"

Report :- Desk
Posted Date :- 20-11-2020

राजनिती