राजनिती

योगी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में CM योगी ने मातहतों के साथ विकास पुस्तिका का किया विमोचन

Amit Sharma

CM योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस-

यूपी में आज के दिन ४ साल पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी-CM 

हमने जो परिवर्तन किया ही उसने UP को एक नई पहचान दी है ,आज UP बीमारू राज्य से निकलकर विकास की तरफ़ आगे बढ़ा ,पहले हम विकास के नाम पर पहले ३ स्थान में कहीं नहीं रहे ,ईज़ of doing business में आज हम दूसरे स्थान पर हैं-CM  

बेरोजगारी कम हुई है,निवेश बढ़ा है,प्रति व्यक्ति आय बढ़ी,आज हम नए भारत नए उत्तर प्रदेश के रूप में उतरे हैं-CM 

पहले की सरकारों ने प्रदेश के विकास के लिए केंद्र से मिलकर काम नहीं किया , हमने आने के बाद व्यापक काम किया है-CM 

उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने टीम वर्क के साथ काम किया है, यह वही उत्तर प्रदेश है जहाँ केंद्र की योजनाओं में कोई स्थान नही होता था-CM 

2014 में प्रधानमंत्री जी ने शपथ लेने के बाद सभी प्रदेशों को योजनाएं दी , लेकिन पहले की सरकारों ने किसी भी योजना पर ध्यान नही दिया-CM  

आवास योजना , शौचालय योजनाओं में प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,
किसानों के हितों के लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार ने काम किया-CM 

किसान राजनीति का हिस्सा 2014 के बाद बना पहले किसानों का कोई ध्यान नही देता था-CM 


स्वच्छ भारत, मिशन नारी सम्मान का प्रतीक बना,2 करोड़ 61 लाख शौचालय हमने बनाकर देश मे न0 1 का स्थान हासिल किया-CM 

केंद्र की योजनाओं में पहले यूपी बहुत पीछे था और आज उन योजनाओं में बेहतर परफॉर्मेंस करके यूपी बहुत आगे है-CM 
 

गन्ना किसानों के लिए भी सरकार ने बड़े स्तर पर काम किया,पहले इसी प्रदेश में कोई पर्व शांति पूर्वक नही होता था , 4 साल में किसी भी पर्व में कोई अशांति नही फैला पाया-CM 

पहले प्रदेश में कोई आना नही चाहता था , लेकिन अब प्रदेश सबकी पहली पसंद है,
पुलिस को भी प्रदेश में बड़े स्तर पर रिफार्म किया गया है-CM

यूपी में रिकॉर्ड मात्रा में खाद्यान्न ख़रीद हुई- डीबीटी के जरिये 66 करोड़ की राशि किसानों के खाते में गयी-CM

यूपी में गन्ना उत्पादन में न0 1 था लेकिन चीनी मिलों को बेचकर बीती सरकारों ने छल किया-CM 

हमारी सरकार ने 1 लाख 27 हज़ार करोड़ का गन्ना किसानों को भुगतान कराया,
यूपी में बीते 4 साल में सभी त्योहार और पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न हुए-CM 

कँही कोई दंगा नही हुआ,अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई, इसलिए यूपी में आज धारणा बदली है-CM 

पुलिस सुधार को लेकर कदम उठाए गए हैं ,पुलिस लाइन में बैरक बनाये गए, थानों में बुनियादी जरूरतें पूरी की गई,थानों में महिला डेस्क बनाई गई 59 नए थाने 29 चौकियां ,विजिलेंस के 10 साइबर के 16 नए थाने स्थापित  किये गए -CM 

अपराध की प्रकृति बदली तो 18 रेंज में नई विधि विज्ञान प्रयोगशालाएं बनाने का फैसला हुआ,अपराधियो के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते अपराधों में कमी आई-CM 

कृषि की 11 सिंचाई परियोजना जो दशकों से लंबित थी वो हमारी सरकार ने पूरी की जिससे किसानों को सिंचाई का फायदा हुआ -CM 

9 और सिंचाई परियोजनाएं पूरी की जा रही हैं-CM 

किसानों के हितों के लिए लाइसेंस फ्री व्यवस्था की गई-CM  

230 नए मंडी स्थल बनाये गए,मंडी शुल्क में 1 फीसदी की कमी किसानों के लिए की गई-CM 

2011 -12 के सर्वे में आदिवासियों को उपेक्षित छोड़ दिया था लेकिन हमारी सरकार ने आवासीय योजनाएं थारू कोल और सहरिया जैसी जातियों के लिए दीं-CM 

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सड़क और बिजली बहुत जरूरी थी-CM 

यूपी में बिजली  की उपलब्धता पर ध्यान दिया जिले में 24 तहसील पर 20 से 22 और गांवों में 16 से 18 घण्टे बिजली आ रही है-CM 

बाहरी राज्यो से सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर किया गया,जिला मुख्यालय को 4 लेन तहसील को 2 लेन से जोड़ा गया-CM

गो आश्रय स्थल शहर और गांव में संचालित है जिनमें साढ़े 5 लाख गौवंश हैं,
80 हजार गौवंश हमने किसानो को दिए है सरकार निराश्रित गो वंश की देखभाल के लिए किसानो को 900 rs प्रति माह भी देती है-CM 

56 हजार एकड़ जमीन भू माफियाओं के कब्जे से छुड़ाई गयी जमीन से प्रदेश में लैंड बैंक बना-CM  

भूमि हीन लोगों को पट्टा भी जारी किया गया,निवेश परियोजनाओं से 35 लाख युवाओं को रोजगार मिला-CM 


डकैती में 65%, हत्या में 19%, बलात्कार में 45% की कमी आई है हमारी सरकार आने के बाद-CM 

प्रदेश में 1 करोड़ 80 लाख रोजगार का सृजन MSME से हुआ है-CM 

गंगा की अविरल यात्रा 1000 किमी यूपी में है-CM 

नमामि गंगे परियोजना से पहले कानपुर में 14 करोड़ लीटर सीवर गिरता था ,जलीय जीव खत्म हो गए थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं-CM 

प्रयाग और वाराणसी में भी हालत खराब थे लेकिन अब गंगा अब बदली हुई है देश का पहला जल मार्ग हल्दिया से वाराणसी तक बनकर तैयार हो चुका है-CM 

गंगा  हमारी अर्थव्यवस्था का भी आधार है ,पहली बार गंगा यात्रा का आयोजन उत्तर प्रदेश में हुआ था , जिससे आस्था के साथ अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके-CM 

गरीब पहले सिर्फ नारो तक सीमित थे , हमारी सरकार में गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं-CM 

80 हजार राशन की दुकानों E-POS मशीन के साथ जोड़ी हैं-CM 

पोर्टेबिलटी व्यवस्था से राशन की सुविधा अब देश में कहीं भी ली जा सकती हैं, इससे 1200 करोड का राजस्व बचा है-CM 

शिक्षा में नकल माफियाओं के तंत्र गहरा था लेकिन अब हमने जड़ से उसे खत्म कर दिया-CM 

बेसिक शिक्षा परिषद में आपरेशन कायाकल्प लागू कर सवा लाख स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया-CM 

सहारनपुर अलीगढ़ और आजमगढ़ में 3 नए विवि बनाये-CM 

अभ्युदय योजना के जरिये 18 लाख प्रतियोगी परीक्षार्थी जुड़े है-CM 

सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय रजिस्टर्ड श्रमिको के लिए बनाए गए-CM 

स्वास्थ्य क्षेत्र में यूपी सबसे कमजोर माना जाता था-CM 

हमने 30 नए मेडिकल कॉलेज बनवाने का फैसला किया-CM  

2 एम्स संचालित हो रहे हैं-CM 

इंसेफ्लाइटिस से अस्पतालों में बहुत मौतें होती थीं लेकिन हमारी सरकार ने इंसेफ्लाइटिस पर 75 फीसदी तक काबू पा लिया है-CM 

यूपी में पहले 2017 तक 2 एक्सप्रेस वे थे, आज 5 एक्सप्रेस वे बन रहे-CM 

2017 तक लखनऊ और वाराणसी समेत सिर्फ 2 एयरपोर्ट थे आज 8 कार्यरत-CM 

3 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे-CM जेवर, कुशीनगर, और अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे-CM 

17 नए एयरपोर्ट पर हम काम कर रहे-CM  2017 तक एक भी शहर मेट्रो से नही जुड़ा था-CM आज लखनऊ, नोएडा,ग्रेटर नोएडा जुड़े, कानपुर में जल्द शुरू होगी-CM मीडिया को हृदय से धन्यवाद की आपने अपने माध्यम से हमारी बातें इन 4 सालों में सभी तक बात पहुँचाई-CM 

प्रधानमंत्री जी, प्रदेश के सभी मंत्रियों को सरकार के सभी लोगों को धन्यवाद -CM 
सबके सकारात्मक सहयोग के लिए सबको धन्यवाद-CM

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 19-03-2021

राजनिती