राजनिती

सत्र का दूसरा दिन:विधानसभा अध्यक्ष के लिए महागठबंधन की ओर से RJD विधायक अवध बिहारी चौधरी ने किया नामांकन, तेजस्वी बोले- हम लोग जीतेंगे, पक्का विश्वास है

Yogesh Chouhan

बिहार की 17वीं विधानसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है। महागठबंधन की ओर से राजद के विधायक अवध बिहारी चौधरी ने नॉमिनेशन किया है। महागठबंधन की बैठक में फैसला उनके नाम पर मुहर लगी। अवध बिहारी चौधरी लालू प्रसाद के खास माने जाते हैं। सिवान सदर से विधायक अवध बिहारी की गिनती राजद के वरिष्ठ नेताओं में होती है। उधर, विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए की ओर से भाजपा के विजय सिन्हा ने नॉमिनेशन किया। उन्होंने कहा कि पार्टी और गठबंधन का जो निर्देश होगा उसके अनुसार काम करेंगे। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर पद उम्मीदवार बनाया है, इस पद को हम लोग जीतेंगे ये पक्का विश्वास है। हम पक्ष-विपक्ष से उम्मीद करेंगे कि ऐसे निष्पक्ष चेहरे को जिताएं। अवध जी का संसदीय कार्यकाल बेहतर रहा है। सभी लोगों से अपील करता हूं कि अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा का अध्यक्ष बनाएं। वहीं, आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी हमारे स्पीकर पद के उम्मीदवार हैं, स्पीकर पद हम जीत जाएंगे, हमारे पास संख्या बल है , हमारी रणनीति बुधवार को सामने आएगी। तेजस्वी यादव ने नवरुणा के मामले को भी उठाया। उन्होंने कहा कि दोषी कौन है अभी तक सामने क्यों नही आया , मामले को दबाया जा रहा है। ट्रेड यूनियन की ओर से 26 नवंबर के स्ट्राइक को तेजस्वी यादव ने समर्थन दिया है। उधर, लेफ्ट पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया। उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की। सदन के बाहर लेफ्ट पार्टी के विधायकों ने पोस्टर लहराया। पोस्टर में लिखा हुआ था कि नकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करो।

Report :- Yogesh Chouhan
Posted Date :- 24-11-2020

राजनिती