अपराध

मुंबई के निर्लन हाउस से चोरी हुई 50 करोड़ की पेंटिंग!

Desk

मुंबई से एक करोड़ों की पेंटिंग चोरी होने की बात की जा रही है। पेंटिंग की कीमत 50 करोड़ बताई जा रही है। पेंटिंग यहां कि निर्लन हाउस में लगाई गई थी। इसके चोरी होने की शिकायत मुंबई के बड़े निवेशक जनक मथुरादास ने वर्ली पुलिस स्टेशन में की। मथुरादास के अनुसार पेंटिंग मशहूर आर्टिस्ट वीएस गायतोंडे की बनाई हुई है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि मथुरादास निर्लन हाउस के शेयरहोल्डर हैं और वे अक्सर वहां मीटिंग के लिए आया करते हैं। उन्होंने बताया कि मैं जब भी यहां आया करता हूं तो पेंटिंग्स मुझे मोहित करती हैकी खबर के अनुसार मथुरादास इस हफ्ते न्यूयॉर्क गए थे, जहां उन्होंने निर्लन हाउस में लगी ठीक वैसी ही पेंटिंग देखी। मुंबई लौटने के बाद मथुरादास ने दावा किया कि ऐसा उन्हें लगता है कि पेंटिंग बोर्डरूम में नहीं है। पुलिस ये बताए कि अगर पेंटिंग न्यूयॉर्क में है, तो वह वहां कैसे पहुंची। हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीर जांच का आश्वासन दिया है।करोड़ों में बिकती है गायतोंडे की पेंटिंग्स शिकायत में उन्होंने दावा कि निर्लन हाउस का शेयरहोल्डर होने के नाते यहां की हर चीज पर उनका अधिकार है, इसलिए मामले से जुड़ी जानकारी उन्हें जल्द से जल्द दी जाए। बताते चलें कि गायतोंडे की भारतीय समकालीन के आर्टिस्ट थे और उनकी पेंटिंग्स 2005 में करीब 90 लाख की बिकी थी। वहीं 2013 में भी क्रिस्टी की नीलामी में उनकी पेंटिंग करीब 20 करोड़ रुपये की बिकी थी।

Report :- Desk
Posted Date :- 8/11/2016

अपराध