अपराध

कमिश्ररेट गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा थाना सिहानी गेट क्षेत्र मे इलेक्ट्रेनिक शोरुम में हुई लूट की घटना का खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लूट के 23 लाख रुपये बरामद ।*

Prabhat Tiwari

गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा थाना सिहानी गेट क्षेत्र मे इलेक्ट्रेनिक शोरुम में हुई लूट की घटना का खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लूट के 23 लाख रुपये बरामद दिनांक 23.04.2023 को वादी श्री हरसिमरन सलूजा पुत्र श्री जसपाल सिंह निवासी-आर/7/21 राजनगर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद ने थाना पर सूचना दी कि उसके एल0जी0 के गोदाम/ऑफिस ए/1 न्यू आर्यनगर सिहानीगेट गाजियाबाद से दो बदमाश हेलमेट/मास्क लगाकर गोदाम /ऑफिस मे शटर उठाकर जबरदस्ती घुस गये और तमंचो के बल पर केशियर से 30 लाख रूपये लूटकर ले गए है, के संबंध थाना सिहानीगेट पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गाया था। घटना के अनावरण हेतु तत्काल आठ टीमों का गठन किया गया । सभी टीमो द्वारा अथक प्रयास करके घटनास्थल के आस पास के सी0सी0टी0वी0 फुटेज /मोबाइल सर्विलांस तथा मैनुअल इन्टेलिजेन्स जेल में बंद अपराधियो से पूछताछ व मुखबिर की सूचना के आधार पर कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक 26.04.2023 को राम चमेली चढ्ढा चौराहा लोहियानगर के पास से अभियुक्तगण सन्तोष ,प्रिन्स,आकाश,टिंकू को न्यू आर्य नगर थाना क्षेत्र सिहानीगेट से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से लूट के 23 लाख रूपये नगद , दो तमंचे , दो कारतूस व कुल 04 किलो गांजा लूट मे प्रयुक्त की गयी मोटरसाइकिल , हेलमेट ,कपडे बरामद । पूछताछ का विवरण--- पूछताछ पर जानकारी हुई की अभियुक्त सन्तोष उपरोक्त वादी के एल0जी0 के शोरूम/आफिस मे विगत 7-8 साल से काम करता है । इसी ने अपने साथी प्रिन्स, आकाश के साथ मिलकर लूट की योजना बनायी । घटना को अंजाम देने के लिये रोहित निवासी हापुड से तमंचा व कारतूस का इंतजाम किया तथा अपने साथियो के साथ घटना को अंजाम दिलवाया है । अभियुक्त आकाश के भाई टिंकू को भी उक्त घटना की पूर्ण जानकारी थी । इसने अभियुक्तो द्वारा लूटे गये रूपयो को ठिकाने लगाने मे सहयोग किया । इसके कब्जे से भी लूट के रूपये बरामद किये गये है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता सन्तोष पुत्र भगत बहादुर निवासी गली नं0 3 घुकना मोड़ थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद 2. प्रिन्स पुत्र राजकुमार निवासी म0नं0 203 गली नं0 1 हरवंशनगर थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद 3. आकाश पुत्र मन्नू निवासी म0नं0 425 E ब्लाक नन्दग्राम थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद 4. टिन्कू पुत्र मन्नू निवासी म0नं0 425 E ब्लाक नन्दग्राम थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद बरामदगी विवरणः- 5 लाख रूपये नगद , 01 किलो 500 ग्राम गांजा अभियुक्त संतोष से। 9 लाख रुपये नगद, 1 किलो 200 ग्राम गांजा, एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस अभियुक्त प्रिंस से। 8 लाख रूपये नगद , 01 किलो 300 ग्राम गांजा, एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस अभियुक्त आकाश से। 1 लाख रुपये नगद अभियुक्त टिंकू घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल मय हेलमेट व कपडे। गिरफ्तार करने वाली टीम स्वाट टीम पुलिस उपायुक्त नगर व थाना सिहानीगेट पुलिस टीम ।

Report :- Prabhat Tiwari
Posted Date :- 29-04-2023

अपराध