अपराध

प्रशासन ने गैंगस्टर माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शेरकोट में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की 20.34 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली

Desk

प्रशासन ने गैंगस्टर माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शेरकोट में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की 20.34 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली ।इस कार्रवाई से अपराध के जरिए संपत्ति एकत्र करने वाले में हड़कंप मच गया है। एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शेरकोट अफगान निवासी वकील कुरैशी अपने भाइयों  और भतीजे के साथ मिलकर गैंग चलाता है ।वकील कुरेशी गैंग का सरगना है। वकील कुरैशी के विरोध शेरकोट थाने में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। इन लोगों ने अपराधिक कृत्यों से अकूत संपत्ति अर्जित कर ली ।इसके पास अपराध के अलावा आय को कोई अन्य जरिया भी नहीं है। डीएम रमाकांत पांडे के आदेश पर मंगलवार को इन तीनों के क्षेत्र में 20.34 करोड़ की चल-अचल संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर ली।इस संपत्ति के उचित प्रबंधक के लिए तहसीलदार धामपुर को प्रशासक नियुक्त किया गया है तहसीलदार रमेश चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति में 32 बीघा जमीन सात दुकाने और 3 प्लाट शामिल है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसडीएम धीरेंद्र सिंह, तहसीलदार रमेश चंद्र सिंह चौहान, सुनीता दहिया और भारी पुलिस बल शामिल रहा।

Report :- Desk
Posted Date :- 25-11-2020

अपराध