अपराध

ऑनलाइन फ्रॉड:फर्जी सिम के जरिए ऑनलाइन कंपनियों को ठगने का मास्टरमाइंड निकला 10वीं पास, 11 गिरफ्तार

Yogesh Chouhan

फर्जी मोबाइल सिम से ऑनलाइन ठगी का खेल डिंग मंडी एरिया में एक साल से चल रहा था। अलग-अलग गांवों के 11 युवक अपने ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियों को पिछले एक साल में एक करोड़ रुपए से अधिक ठग चुके हैं। पुलिस ने गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनका लंबा-चौड़ा नेटवर्क है। चार सदस्यीय गिरोह का मास्टर माइंड रमेश कुमार है, जो सिर्फ 10वीं पास है। यह जलालाबाद से सिम लेकर आता था। इसने ही 3 अन्य को साथ जोड़कर एक साल पहले यह ठगी का धंधा शुरू किया था। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए पुलिस ने सबसे पहले डिंगमंडी एरिया में गिरोह के चार सदस्यों को काबू कर उनके कब्जे से अवैध 280 सिम, 11 मोबाइल फोन व एक लैपटॉप बरामद किया था। आरोपियों की पहचान रमेश कुमार, विनोद कुमार निवासी मंडी, सुभाष व राजेश निवासियान गांव दैय्यड़ जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। उनसे पूछताछ करने के बाद धंधे में शामिल दूसरे बड़े गिरोह के 7 और आरोपियों का खुलासा हो गया। पुलिस ने देर शाम को दूसरे गिरोह के 7 आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए, जिनमें सभी आरोपी डिंगमंडी के आसपास के गांव के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि अभी तक पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए सभी आरोपी विभिन्न कंपनियों के सिम जाली दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करके उन मोबाइल सिमों के माध्यम से अमेजोन, धनी, पे-जैप जैसी ऑनलाइन कंपनियों द्वारा आमजन को नगद राशि के रूप में दिए जाने वाले लाभ को स्वंय प्राप्त कर ठगी करते थे। दूसरी ओर ऑनलाइन ठगी में बुधवार देर शाम फिर डिंगमंडी एरिया से ऑनलाइन ठगी के दूसरे बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में संजय, अजय, विकास, संजय कुमार, हर्ष, गोबिंद, दर्शन शामिल है। सीआईए थाना प्रभारी ने बताया कि यह बड़ा गिरोह है।

Report :- Yogesh Chouhan
Posted Date :- 19-11-2020

अपराध