अपराध

हस्तिनापुर के भाजपा नेता ने दुनाली बंदूक से की हवाई फायरिंग वीडियो वायरल , मुकदमा दर्ज

Desk

मेरठ के हस्तिनापुर में पूर्व विधायक और भाजपा नेता ने दीपावली के मौके पर लाइसेंसी दुनाली बंदूक से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर डाली।  फायरिंग का वीडियो , जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है  मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोपाल काली ने पटाखों के बैन होने का बहाना लेकर अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक से  अपने आवास के बाहर आकर फायरिंग की।  तबातोड  कर डाली पूर्व विधायक ने अपने बेटे से हवाई फायरिंग का वीडियो भी बनवाया। वही भाजपा नेता ने फायरिंग का वीडियो फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले ही जांच शुरू कर दी है। पूर्व विधायक के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है कानूनी तौर पर लाइसेंसी पिस्टल, बंदूक,  आदि से हर्ष फायरिंग की इजाजत नहीं है हथियारों का इस्तेमाल आत्म रक्षा में ही किया जा सकता है, उसके भी कई नियम हैं, जिनका पालन जरूरी है। हवाई फायरिंग की कतई इजाजत नहीं है। फायरिंग करने के मामले में हस्तिनापुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोपाल काली के खिलाफ गंगानगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसआई विनीत कुमार की तरफ से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें गोपाल काली निवासी डी ब्लॉक गंगानगर के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट व लापरवाही जिससे दूसरों की जान जोखिम में पड़ सकती है कि धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर गंगानगर विजेंद्र सिंह राणा का कहना है कि शास्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आया है कि गोपाल काली द्वारा दीपावली की शाम ही अपने आवास के बाहर दो नाली बन्दूक से फायरिंग की गई। जल्द ही शस्त्र को थाने में जमा करा दिया जाएगा।

Report :- Desk
Posted Date :- 16-11-2020

अपराध