अपराध

हत्या के मामले में गुड़गांव का गैंगस्टर कुलदीप गडोली गिरफ्तार

Desk

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के बड़े भाई व कारोबारी मनीष कुमार उर्फ पप्पू की हत्या के मामले में विरोधी गैंग के लीडर कुलदीप गडोली को गिरफ्तार किया है। गुड़गांव पुलिस द्वारा मुंबई में कुलदीप के बड़े भाई संदीप गडोली के हुए एनकाउंडर का बदला लेते हुए कुलदीप ने मनीष कुमार की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी थी। तभी से कुलदीप फरार था। अपराध शाखा ने आरोपी के पास से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि 17 अक्मूबर को थाना सिटी गुडग़ांव इलाके में 8-10 बदमाशों ने कार सवार मनीष कुमार उर्फ पप्पू उसके चालक सुखबीर व कर्मचारी लियाकत पर गोलियां बरसा दी थीं।  हमले में शराब व दूध कारोबारी मनीष की मौत हो गई थी। वहीं हमले में सुखबीर व लियाकत बुरी तरह जख्मी हो गए थे। मनीष के परिजनों ने विरोधी गैंगस्टर कुलदीप गडोली, उसके भाई ब्रहृम प्रकाश, बहन सुदेश और कौशल गैंग पर हत्या का आरोप लगाया था। तभी से गुडग़ांव पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा भी आरोपी की तलाश कर रही है। परिवार ने एनकाउंटर को फर्जी बताकर शव लेने से इंकार कर दिया था इधर बृहस्पतिवार को एसीपी जसबीर सिंह व इंस्पेक्टर पीसी खंडूरी और अन्यों टीम को सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल कुलदीप गडोली द्वारका सेक्टर-24 के पास आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस ने कार में आए बदमाश कुलदीप गडोली को दबोच लिया। उसके पास एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि गुडग़ांव पुलिस के साथ साजिश रचकर बिंदर गुज्जर ने उसके बड़े भाई संदीप गडोली का मुंबई, अंधेरी में एनकाउंटर करा दिया था। 
उस समय संदीप के परिवार ने एनकाउंटर को फर्जी बताकर शव लेने से इंकार कर दिया था। जांच के लिए मुंबई हाईकोर्ट में अर्जी डाली गई थी। जिसके बाद एसआईटी का गठन हुआ था। बाद में बिंदर गुज्जर और गुडग़ांव पुलिस के कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इधर संदीप की हत्या के बाद गैंग की कमान कुलदीप ने संभाल ली थी। तभी से वह बिंदर से बदला लेने की फिराक में था। उसी का बदला लेने के लिए मनीष कुमार की हत्या की थी।

Report :- Desk
Posted Date :- 14/11/2016

अपराध