अपराध

पटना में सीआरपीएफ जवान की पत्नी से रेप कर हत्या का प्रयास

Desk

पटना: बिहार की राजधानी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक जवान की पत्नी के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया और चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश भी की. पुलिस के अनुसार, खाजेकलां क्षेत्र में रविवार की देर रात सीआरपीएफ के जवान की पत्नी को घर में अकेला पाकर पास का ही रहने वाला ओम प्रकाश नाम का युवक घुस गया. युवक पर आरोप है कि उसने महिला के साथ पहले रेप किया और सबूत छिपाने के लिए उसकी चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश की.घटना के समय बेटा और बेटी रविवार की रात छठ घाट थे: पुलिसपुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सीआरपीएफ के जवान के बेटा और बेटी रविवार की रात छठ घाट थे. उसी दौरान पड़ोसी युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. घायल महिला को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.पीड़िता अस्पताल में भर्ती, हालत चिंताजनक पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की महिला से पहले से ही जान-पहचान थी. सीआरपीएफ के जवान की तैनाती बिहार से बाहर है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Report :- Desk
Posted Date :- 14/11/2016

अपराध