अपराध

लूट में 500 के नोट मिलने पर बदमाशों ने पीटा, इसके बाद लौटा दिए पैसे

Desk

कासना कोतवाली क्षेत्र में सेक्टर सिग्मा फोर में मंगलवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से हथियार के बल पर पर्स लूट लिया। पर्स में 500-500 रुपये के नोट मिलने पर बदमाशों ने उसे रुपये वापस कर दिए, लेकिन 100-100 रुपये के नोट न मिलने पर उसकी पिटाई भी कर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही कासना कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि मूलरूप से बिहार निवासी विकास कुमार ऐच्छर में रहता है। वह साइट-फाइव स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। मंगलवार रात 10 बजे ड्यूटी खत्म कर विकास पैदल ही घर जा रहा था।
इसी दौरान सेक्टरसिग्मा फोर के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे पर्स लूट लिया और फरार हो गए। विकास ने सौ नंबर पर लूट की सूचना दी, लेकिन जब घटना स्थल पर वह नहीं मिला तो पुलिस ने उसके मोबाइल पर संपर्क साधा, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस लौटने लगी। इसी दौरान युवक ने कॉल बैक किया।कुछ दूर जाकर वापस आए चोर युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पर्स में 500-500 के तीन नोट और 20 व 10 रुपये के दो नोट थे। बदमाश पर्स लूट कर भाग गए थे, लेकिन कुछ दूर जाकर जब बदमाशों ने पर्स चेक किया और उसमें 500 के नोट मिले।
इसके बाद बदमाश लौटे और युवक को पर्स में 100-100 रुपये के नोट न रखने की बात कहकर पीट दिया। बदमाशों ने कहा कि खुले पैसे क्यों नहीं लेकर चलते। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Report :- Desk
Posted Date :- 10/11/2016

अपराध