अपराध

खेत से घर लौट रही बहनों पर नकाबपोशों ने फेंका तेजाब
इलाहाबाद में खेत से घर लौट रही तीन बहनों पर दो बाइक सवारों ने तेजाब फेंका है। मामला इलाहाबाद के बहरिया इलाके का है, जहां हमला करने के बाद आरोपी फरार होने में कामयाब रहे हैं। तेजाब हमले में झुलसी लड़कियों की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर आ गए और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे आईजी ने हमलावरों की गिरफ्तारी को टीम बना दरामगढ़ कोठारी गांव निवासी शिक्षक श्यामलो दत्त मिश्र की बेटी रेखा (22) शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे अपनी चचेरी बहनों राधा (23) तथा श्रेया (15) पुत्री श्रीकांत मिश्रा के साथ शौच के बाद घर की तरफ लौट रही थी। वे तीनों नहर पुलिया पर पहुंचीं तो वहां पल्सर बाइक पर दो नकाबपोश व्यक्ति मौजूद थे। पीछे बैठे नकाबपोश ने अचानक बोतल से रेखा की तरफ तेजाब फेंका। रेखा के साथ ही राधा और श्रेया के भी शरीर पर तेजाब के छींटे पड़े। हमले के बाद दोनों नकाबपोश बाइक पर फरार हो गए। लड़कियां चीखते हुए घर की तरफ भागी तो गांववाले जुट गए। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने किए हाथ खड़े पड़ोसियों की मदद से परिजन उन तीनों को स्थानीय चिकित्सालय ले गए लेकिन तेजाब हमले का मामला देख डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए। फिर तीनों लड़कियों को शहर में एसआरएन अस्पताल लाया गया। चचेरी बहनों में राधा गंभीर झुलसी थी। उधर, तेजाब हमले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस, सीओ, एसपी गंगापार के अलावा आईजी जोन डॉ. केएस प्रताप कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों से भी बात की। एसपी गंगापार को पुलिस टीम बनाकर हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया। परिवार के लोग हमलावरों के बारे में पुलिस को कुछ बता नहीं सके हैं।