अपराध

वामा सारथी पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन, हाथरस के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन, हाथरस में आयोजित हो रहे 07 दिवसीय "समर कैम्प" के तृतीय दिन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।*
अवगत कराना है रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस में वामा सारथी पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन, हाथरस के तत्वाधान में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु 07 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन दिनांक 27.05.2023 से 02.06.2023 तक किया जा रहा है । जिसके क्रम में आज दिनांक 29.05.2023 को समर कैम्प के तृतीय दिन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया । सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक श्री एम0एस0 समराई, श्री संदीप कुमार व श्री कौशल कुमार द्वारा उपस्थित बच्चों सेल्फ डिफेंस की बारीकियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा विपरीत परिस्थितियों में अपने कौशल के माध्यम से आत्मरक्षा(सेल्फ डिफेंस) के गुण सिखाये गए । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री बिहारी सिंह यादव, उ0नि0ए0पी0 श्री राजकुमार यादव आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें । *PRO CELL HATHRAS*