अपराध

युवक ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या
मेरठ के खरखौदा कस्बे में सोमवार सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक ने कमरे में बंद कर पत्नी पर चाकू के कई प्रहार किए। उसके बाद गर्दन काट दी। खून से लथपथ महिला ने कमरे में ही दम तोड़ दिया। उसके बाद आरोपी पति चाकू लेकर खरखौदा थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार करते हुए धारदार हथियार बरामद कर लिया है। आरोपी ने बताया कि पत्नी से आए दिन साड़ी पहनने को लेकर झगड़ा होता था। युवक ने बताया कि पत्नी सात माह की गर्भवती थी।मेरठ के खरखौदा कस्बे के तिहाई मोहल्ला निवासी विनोद कुमार की शादी नौ साल पहले पूनम (35 साल) से हुई थी। युवक ने पुलिस को बताया कि पत्नी आए दिन झगड़ा करती थी। कई बार शराब पीने का विरोध करती थी। युवक ने बताया कि वह पत्नी को साड़ी पहनने के लिए बोलता था, लेकिन वह घर या बेडरूम में साड़ी नहीं पहनती थी। रविवार रात युवक शराब के नशे में घर आया, तो पत्नी पूनम से विवाद हो गया। इसके बाद पत्नी ने पति के साथ गाली गलौज कर दी।