अपराध

आदर्शनगर पुलिस चौकी के सामने स्थित शिवशक्ति धाम मंदिर से शनिदेव की मूर्ति पर लगा मुकुट चोरी हो गया
नजीबाबाद।आदर्शनगर पुलिस चौकी के सामने स्थित शिवशक्ति धाम मंदिर से शनिदेव की मूर्ति पर लगा मुकुट चोरी हो गया। हजारों रुपये मूल्य का मुकुट चोरी करते हुए एक युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।शनिवार को दिन में लगभग साढ़े बारह बजे सीकेआई चौराहा स्थित शिवशक्ति धाम मंदिर से एक युवक ने मंदिर में स्थित शनिदेव की मूर्ति पर लगा हजारों रुपये मूल्य का मुकुट चोरी कर लिया। बताया गया कि मुकुट सोने व चांदी का मिश्रित था। मंदिर पर पूजा करने आए एक श्रद्धालु ने मंदिर संचालक एवं निकट स्थित पंकज स्टूडियो स्वामी राजपाल चौहान को शनिदेव की मूर्ति का मुकुट चोरी होने की जानकारी दी।शिवशक्ति धाम मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक मूर्ति से मुकुट चुराता हुआ कैद हुआ है। मात्र पांच कदम के फासले पर आदर्शनगर पुलिस चौकी स्थित है। चौकी के सामने पुलिसकर्मी ड्यूटी देकर ट्रेफिक कंट्रोल करते हैं। चौकी प्रभारी यशवीर सिंह ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है। शिवशक्ति धाम मंदिर से कई बार चोरी हो चुकी है। राजपाल चौहान ने पुलिस को तहरीर सौंपकर चोरी के खुलासे की मांग की है।