अपराध

रेप पीड़िता की कथित रूप से की गई हत्या के मामले काे पुलिस ने आत्महत्या में दर्ज कर लिया
बिजनाैरlयूपी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। रेप पीड़िता की कथित रूप से की गई हत्या के मामले काे पुलिस ने आत्महत्या में दर्ज कर लिया। पीड़िता का पिता अनपढ़ था और इसी का फायदा पुलिस ने उठाते हुए पीड़िता के पिता से आत्महत्या की तहरीर पर अंगूठा लगवा लिया। बाद में मामला खुला ताे पुलिस काे बैकफुट पर आना पड़ा। अफसरों के आदेश पर अभ बिजनाैर पुलिस ने आत्महत्या के मुकदमें काे हत्या के आराेपाें में तब्दील किया है। इस मामले में तीन युवकों काे नामजद किया गया है।दरअसल रविवार काे इलाज के दौरान युवती की मौत हाे गई थी। पुलिस ने स्यवं अपने आप एक तहरीर लिखकर युवती के अनपढ़ पिता से उस पर हस्ताक्षर करा लिए। आत्महत्त्या में केस दर्ज कर लिया बाद में युवती के पिता इस बात को लेकर वरिष्ठ पुलिस अफसरों से शिकायत की तो मामला खुला।मृतक युवती का नाजिम नाम के युवक से प्रेम था लेकिन नाजिम का भाई मुरशद इनका निकाह नहीं होने देना चाहता था। एक दिन निकाह का नाटक रचा गया और लड़की काे घर बुला लिया गया। आराेपाें के अनुसार युवक के भाई ने नाजिम काे निकाह का सामान लेने के लिए भेज दिया और पीछे से युवती के साथ दुष्कर्म कर लिया। इसके बाद पीड़िता ने अपने पिता काे पूरी कहानी बताई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने एफआर लगा दी। पीड़िता के पिता ने एफआर का न्यायालय में विराेध किया।
दस अप्रैल काे इस मामले में सुनवाई हाेनी थी। इससे पहले ही एक बार फिर नाजिम के भाई ने लड़की काे अपने घर बुलाया और कहा कि इस बार निकाह करा देंगे। इस तरह युवती काे जहर दे दिया जिला अस्पताल में युवती की इलाज के दाैरान माैत हाे गई। इसी दाैरान पुलिस ने आत्महत्या की तहरीर लिखी और मृतक युवती के अनपढ़ पिता का अंगूठा लगवा लिया। यह तहरीर आत्महत्या की थी। बाद में एसपी के आदेश पर अब पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। है।