अपराध

थाना जानी पुलिस पर द्वारा अप्रैल के बाद हत्या कर शव को नहर में फेंक देने के अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया
जनपद मेरठ द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा जितेंद्र शर्मा मोहित कुमार थाना जानी मेरठ अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना हाजा क्षेत्र में 02.02.2021 को गुमशुदा हुए पवन पुत्र राज्यपाल निवासी ग्राम ढडरा थाना जानी मेरठ की गुमशुदगी दर्ज की गई थी जिसमें दिनांक 12.02.21 को 39/21 धारा 364 भादवी में तरमीम किया गया दिनांक 18.02.21 उपरोक्त अभियोग में धारा 30.02.21 भादवी में तरमीम किया गया तथा विवेचना मुझ प्रभारी निरीक्षक थाना जाने द्वारा की गई तथा विवेचना के दौरान अभी गण प्रमोद कुमार पुत्र प्रेमपाल पंकज पुत्र भाग मल श्रीमती ज्योति पत्नी मृतक पवन ग्राम ढडरा थाना जानी जनपद मेरठ को फरार होने का प्रयास करते हुए आज दिनांक 19.02.21 को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने अपने बयानों में दिनांक 02.02.21 को पवन पुत्र राजपाल ग्राम ढडरा थाना जानी मेरठ की हत्या का अपराध के साक्ष्य को छुपाने की नियत से शव को गंग नहर में बहाने के जुर्म का इकबाल किया है तथा मृतक की पत्नी श्रीमती ज्योति उपरोक्त अपने प्रेमी प्रमोद पुत्र प्रेम पाल ग्राम ढडरा थाना जानी मेरठ से प्रेम संबंधों में रोक-टोक करने के कारण अपने पति की हत्या का षडयंत्र रचने में शामिल पाई गई है जिन को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है