अपराध

निसंतान 55 वर्षीय महिला शकुंतला पत्नी रोहतास पाल की कपड़े से गला घोटकर हत्या
बिजनौर। हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव पीपली जट में निसंतान 55 वर्षीय महिला शकुंतला पत्नी रोहतास पाल की कपड़े से गला घोटकर हत्या। शव गांव के निकट बाग के निकट किसान अशोक के सरसों के खेत की मेढ़ पर मिला। घटना से ग्रामीणों में हुई सनसनी। मृतका शनिवार की रात्रि अपने पति के साथ अलग कमरे में सोई हुई थी। जिसका शव ग्रामीणों ने रविवार की प्रात: शौच जाते वक्त जंगल में पड़ा देखा।
मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित चांदपुर ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस भी प्रथम दृष्टया मामला हत्या का मान रही है। घटनास्थल के मात्र 4-5 कदम दूर पुलिस ने सिंदूर की डिबिया, कटोरी, अगरबत्ती एवं चप्पले बरामद की हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने मृतका के पति रोहतास पाल की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।