अपराध

गांव इनामपुरा में नहर किनारे एक युवक का अधजला शव मिला
बिजनौर। गांव इनामपुरा में नहर किनारे एक युवक का अधजला शव मिला है। आशंका है कि युवक की हत्या कर उसकी पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर शव जलाने का प्रयास किया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार सुबह किसान नहर किनारे होते हुए खेतों पर जा रहे थे। गांव इनामपुरा के पास नहर किनारे रास्ते में ही एक युवक का अधजला शव पड़ा हुआ था। सूचना पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन गांव वाले युवक को पहचान नहीं सके। युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। पुलिस के मुताबिक मौके पर खून पड़ा नहीं मिला है, ऐसा लगता है कि युवक की हत्या कहीं और करके शुक्रवार रात शव को यहां लाकर पेट्रोल से जलाया गया है। युवक के शरीर का ऊपर का हिस्सा जला हुआ है, नीचे पैंट जलने से बच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही शव के फोटो लेकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किए गए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि शव की पहचान नहीं हुई है। उसकी शनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। हत्या करके यहां लाकर शव जलाने की आशंका है।